ETV Bharat / bharat

Opposition Unity Meeting : राहुल गांधी और खरगे 23 जून को आ रहे पटना, सबसे पहले जाएंगे सदाकत आश्रम

विपक्षी एकता की बैठक में भाग लेने राहुल गांधी भी पटना आएंगे. उनके साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी होंगे. यह जानकारी बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि सबसे पहले राहुल गांधी सदाकत आश्रम आएंगे. यहां उनके जोरदार स्वागत की तैयारी है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 18, 2023, 3:45 PM IST

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह का प्रेस कांफ्रेंस

पटना: बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को होने वाली विपक्षी एकता की बैठक में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी शामिल होंगे. बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 23 जून को जो विपक्षी दलों की बैठक है. उसमें भाग लेने राहुल गांधी भी पटना आएंगे. उनके साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी रहेंगे. 23 जून को सुबह 10 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे. वहां से सीधे सदाकत आश्रम आएंगे.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: आसान नहीं 2024 की राह! विपक्षी एकता में जुटे नीतीश का कुनबा बिहार में ही बिखरा

नीतीश कुमार के आमंत्रण पर आ रहे राहुल गांधी: अखिलेश सिंह ने कहा कि 23 जून को विपक्षी एकता की बैठक होने जा रही है. नीतीश जी के आमंत्रण पर ही विपक्ष के सभी नेता पटना आ रहे हैं. हमारी पार्टी के भी राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से नीतीश जी पहले भी मिले थे. उस समय वार्ता का दौर खत्म हुआ तो नीतीश कुमार ने 23 जून को बैठक में आने के लिए आमंत्रित किया था. देश भर में नफरत की राजनीति के खिलाफ 4000 किमी की यात्रा करने के बाद हमारे सम्मानीय नेता राहुल गांधी पहली बार बिहार आ रहे हैं. इसलिए उनके स्वागत की पूरी तैयारी की गई है.

"23 जून को जो विपक्षी दलों की बैठक है. उसमें भाग लेने राहुल गांधी भी पटना आएंगे. उनके साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी रहेंगे. 23 जून को सुबह 10 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे. वहां से सीधे सदाकत आश्रम आएंगे. देश भर में नफरत की राजनीति के खिलाफ 4000 किमी की यात्रा करने के बाद हमारे सम्मानीय नेता राहुल गांधी पहली बार बिहार आ रहे हैं. इसलिए उनके स्वागत की पूरी तैयारी की गई है" -अखिलेश सिंह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष

राहुल गांधी का पटना में होगा भव्य स्वागत : अखिलेश सिंह ने कहा को राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा की है और इस यात्रा को लेकर उनका अभिनंदन कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सदाकत आश्रम में करेंगे. इससे पहले रास्ते में भी कई जगह भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है. यहां राहुल गांधी कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता से भी मुलाकात करेंगे. कुल मिलाकर एक घंटे राहुल गांधी कांग्रेस कार्यालय में रहेंगे. उसके बाद विपक्षी एकता की बैठक के भाग लेने मुख्यमंत्री आवास रवाना होंगे. वहां 11 बजे से बैठक शुरू होगी.

मिशन 2024 के लिए विपक्ष की तैयार होगी रणनीति: लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी की सरकार को चुनौती देने के लिए नीतीश कुमार की विपक्षी एकता की कवायद जारी है. इसी के तहत 23 जून में देशभर से प्रमुख विपक्षी दलों के नेता पटना पहुंच रहे हैं. 2024 में होने वाली लोकसभा चुनाव को लेकर इस बैठक में विपक्षी दलों की ओर से रणनीति बनाई जाएगी और कैसे बीजेपी को देश से उखाड़ फेंकना है इसका एक रोडमैप तैयार होगा.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह का प्रेस कांफ्रेंस

पटना: बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को होने वाली विपक्षी एकता की बैठक में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी शामिल होंगे. बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 23 जून को जो विपक्षी दलों की बैठक है. उसमें भाग लेने राहुल गांधी भी पटना आएंगे. उनके साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी रहेंगे. 23 जून को सुबह 10 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे. वहां से सीधे सदाकत आश्रम आएंगे.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: आसान नहीं 2024 की राह! विपक्षी एकता में जुटे नीतीश का कुनबा बिहार में ही बिखरा

नीतीश कुमार के आमंत्रण पर आ रहे राहुल गांधी: अखिलेश सिंह ने कहा कि 23 जून को विपक्षी एकता की बैठक होने जा रही है. नीतीश जी के आमंत्रण पर ही विपक्ष के सभी नेता पटना आ रहे हैं. हमारी पार्टी के भी राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से नीतीश जी पहले भी मिले थे. उस समय वार्ता का दौर खत्म हुआ तो नीतीश कुमार ने 23 जून को बैठक में आने के लिए आमंत्रित किया था. देश भर में नफरत की राजनीति के खिलाफ 4000 किमी की यात्रा करने के बाद हमारे सम्मानीय नेता राहुल गांधी पहली बार बिहार आ रहे हैं. इसलिए उनके स्वागत की पूरी तैयारी की गई है.

"23 जून को जो विपक्षी दलों की बैठक है. उसमें भाग लेने राहुल गांधी भी पटना आएंगे. उनके साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी रहेंगे. 23 जून को सुबह 10 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे. वहां से सीधे सदाकत आश्रम आएंगे. देश भर में नफरत की राजनीति के खिलाफ 4000 किमी की यात्रा करने के बाद हमारे सम्मानीय नेता राहुल गांधी पहली बार बिहार आ रहे हैं. इसलिए उनके स्वागत की पूरी तैयारी की गई है" -अखिलेश सिंह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष

राहुल गांधी का पटना में होगा भव्य स्वागत : अखिलेश सिंह ने कहा को राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा की है और इस यात्रा को लेकर उनका अभिनंदन कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सदाकत आश्रम में करेंगे. इससे पहले रास्ते में भी कई जगह भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है. यहां राहुल गांधी कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता से भी मुलाकात करेंगे. कुल मिलाकर एक घंटे राहुल गांधी कांग्रेस कार्यालय में रहेंगे. उसके बाद विपक्षी एकता की बैठक के भाग लेने मुख्यमंत्री आवास रवाना होंगे. वहां 11 बजे से बैठक शुरू होगी.

मिशन 2024 के लिए विपक्ष की तैयार होगी रणनीति: लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी की सरकार को चुनौती देने के लिए नीतीश कुमार की विपक्षी एकता की कवायद जारी है. इसी के तहत 23 जून में देशभर से प्रमुख विपक्षी दलों के नेता पटना पहुंच रहे हैं. 2024 में होने वाली लोकसभा चुनाव को लेकर इस बैठक में विपक्षी दलों की ओर से रणनीति बनाई जाएगी और कैसे बीजेपी को देश से उखाड़ फेंकना है इसका एक रोडमैप तैयार होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.