नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 'नेशनल हेराल्ड' मामले में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को लेकर बृहस्पतिवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नहीं डरते और हमें धमकाकर चुप नहीं कराया जा सकता. उन्होंने कहा कि देश और लोकतंत्र की रक्षा तथा सद्भाव बरकरार रखने के लिए वह लड़ाई लड़ते रहेंगे. राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा, ये धमकाने का प्रयास है. ये सोचते हैं कि थोड़ा सा दबाव डालकर हमें चुप करा देंगे, लेकिन हम चुप नहीं होने वाले हैं. नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी इस देश में लोकतंत्र के खिलाफ जो कर रहे हैं उसके विरूद्ध हम खड़े रहेंगे, चाहे ये कुछ भी कर लें. हमें कोई फर्क नहीं पड़ता.
भाजपा के एक आरोप के संदर्भ में कांग्रेस नेता ने कहा, भागने की बात कौन कर रहा है, भागने की बात वो कर रहे हैं. हम डरने वाले नहीं हैं. हम नरेंद्र मोदी से नहीं डरते हैं. कर लें जो करना है. कुछ फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा, मेरा काम है देश की रक्षा करना, लोकतंत्र की रक्षा करना, देश में सद्भाव को बरकरार रखना, वो मैं करता रहूंगा. उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन के मामले में अपनी कार्रवाई के तहत बुधवार को दिल्ली में 'नेशनल हेराल्ड' कार्यालय में 'यंग इंडियन' कंपनी के परिसर को 'अस्थायी रूप से सील' कर दिया था.
-
#WATCH | Delhi: "I am not at all scared of Modi. They can put up more barricades. Truth can't be barricaded..," says Congress MP Rahul Gandhi after reaching the Parliament. pic.twitter.com/dsJBCQKQ2C
— ANI (@ANI) August 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Delhi: "I am not at all scared of Modi. They can put up more barricades. Truth can't be barricaded..," says Congress MP Rahul Gandhi after reaching the Parliament. pic.twitter.com/dsJBCQKQ2C
— ANI (@ANI) August 4, 2022#WATCH | Delhi: "I am not at all scared of Modi. They can put up more barricades. Truth can't be barricaded..," says Congress MP Rahul Gandhi after reaching the Parliament. pic.twitter.com/dsJBCQKQ2C
— ANI (@ANI) August 4, 2022
कांग्रेस ने यह दावा किया कि दिल्ली पुलिस ने उसके मुख्यालय, पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आवासों को घेर लिया. उसने सरकार पर ईडी के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया है. इससे पहले, ईडी ने 'नेशनल हेराल्ड' से जुड़े धनशोधन के मामले में ही सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ की थी.
पढ़ें: हर घर तिरंगा को लेकर राहुल ने साधा RSS और बीजेपी पर निशाना, बताया देशद्रोही संगठन
न रण होगा और न रन होगा
यंग इंडिया लिमिटेड के दफ्तर को सील किए जाने के बाद से कांग्रेस, भाजपा सरकार पर हमलावर है. ईडी की इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस की ओर से एक ट्वीट में कहा गया था कि याचना नहीं अब रण होगा. इस पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि याचना नहीं रण होगा. पहले कहते थे कि सत्याग्रह होगा और अब रण की बात कर रहे हैं. आखिर ये लोग क्या चाहते हैं. पात्रा ने कहा किभ्रष्टाचारियों से न रण होगा और न रन होगा. अंग्रेजी में रन का अर्थ भागना होता है और हम इस मसले पर कांग्रेस को भागने नहीं देंगे.