ETV Bharat / bharat

Bihar Congress के अध्यक्ष ने राहुल गांधी को बताया 'राजनीतिक संत', कार्यकर्ताओं से कहा- 12 जुलाई को पहुंचें गांधी मैदान - राहुल गांधी राजनीतिक संत हैं

बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने राहुल गांधी को 'राजनीतिक संत' बताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार उनको कानूनी पचड़े में फंसाने की कोशिश कर रही है लेकिन एक भी कांग्रेसी इन सब से डरने वाला नहीं है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 9:39 PM IST

पटना: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पत्र पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राजनीतिक संत करार देते हुए मोदी सरनेम मामले को लेकर आगामी 12 जुलाई को गांधी मैदान में मौन सत्याग्रह करने का ऐलान किया है. उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से भारी संख्या में गांधी मैदान में पहुंचने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi की याचिका खारिज होने पर बिहार में प्रदर्शन, बोली कांग्रेस- 'सुप्रीम कोर्ट का खटखटाएंगे दरवाजा'

गांधी मैदान में कांग्रेस का मौन सत्याग्रह: अखिलेश सिंह ने पत्र के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया है कि 'राहुल गांधी की न दबने वाली आवाज को हर अनैतिक कोशिश करके मोदी सरकार दबाने की कोशिश कर रही है. ऐसे में मोदी सरकार के इस षड्यंत्र और तानाशाही के बल पर लोकतंत्र को समाप्त करने की कोशिशों को पूर्ण रूप से ना काम करना होगा. इसके लिए सड़क से सदन तक हमें जबरदस्त विरोध और सत्याग्रह करना होगा'.

बीजेपी पर राहुल को फंसाने का लगाया आरोप: पत्र में अखिलेश सिंह ने लिखा है कि राहुल गांधी की आवाज को दबाने के लिए मोदी सरकार ने मोदी सरनेम का कूचक्र चलाकर राहुल गांधी की संसद सदस्यता आनन-फानन में समाप्त कराई है ताकि वह संसद में अडानी पर सवाल ना कर सकें.

12 जुलाई को गांधी मैदान में कांग्रेस का मौन सत्याग्रह: अखिलेश सिंह ने पत्र के माध्यम से निर्देशित किया है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 12 जुलाई 2023 को पटना के गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के नीचे सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मौन सत्याग्रह किया जाना है. उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं से अपील की है कि इस मौन सत्याग्रह में भारी संख्या में अपने साथियों और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता के साथ पहुंचें.

पटना: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पत्र पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राजनीतिक संत करार देते हुए मोदी सरनेम मामले को लेकर आगामी 12 जुलाई को गांधी मैदान में मौन सत्याग्रह करने का ऐलान किया है. उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से भारी संख्या में गांधी मैदान में पहुंचने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi की याचिका खारिज होने पर बिहार में प्रदर्शन, बोली कांग्रेस- 'सुप्रीम कोर्ट का खटखटाएंगे दरवाजा'

गांधी मैदान में कांग्रेस का मौन सत्याग्रह: अखिलेश सिंह ने पत्र के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया है कि 'राहुल गांधी की न दबने वाली आवाज को हर अनैतिक कोशिश करके मोदी सरकार दबाने की कोशिश कर रही है. ऐसे में मोदी सरकार के इस षड्यंत्र और तानाशाही के बल पर लोकतंत्र को समाप्त करने की कोशिशों को पूर्ण रूप से ना काम करना होगा. इसके लिए सड़क से सदन तक हमें जबरदस्त विरोध और सत्याग्रह करना होगा'.

बीजेपी पर राहुल को फंसाने का लगाया आरोप: पत्र में अखिलेश सिंह ने लिखा है कि राहुल गांधी की आवाज को दबाने के लिए मोदी सरकार ने मोदी सरनेम का कूचक्र चलाकर राहुल गांधी की संसद सदस्यता आनन-फानन में समाप्त कराई है ताकि वह संसद में अडानी पर सवाल ना कर सकें.

12 जुलाई को गांधी मैदान में कांग्रेस का मौन सत्याग्रह: अखिलेश सिंह ने पत्र के माध्यम से निर्देशित किया है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 12 जुलाई 2023 को पटना के गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के नीचे सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मौन सत्याग्रह किया जाना है. उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं से अपील की है कि इस मौन सत्याग्रह में भारी संख्या में अपने साथियों और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता के साथ पहुंचें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.