ETV Bharat / bharat

जिस विराट घोड़े को थपथपाते नजर आए पीएम मोदी, जानें उसकी खासियतें

विराट को उनकी निस्वार्थ और उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया है. विराट (Virat horse) को पिछले 13 सालों से भारत के पूर्व राष्ट्रपतियों के साथ-साथ मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को औपचारिक परेडों में अनुग्रह और गरिमा के साथ एस्कॉर्ट करने का गौरव प्राप्त है.

विराट घोड़े को थपथपाते नजर आए पीएम मोदी
विराट घोड़े को थपथपाते नजर आए पीएम मोदी
author img

By

Published : Jan 26, 2022, 1:51 PM IST

Updated : Jan 28, 2022, 4:58 PM IST

नई दिल्ली: 73वें गणतंत्र दिवस की परेड की समाप्ति के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अंगरक्षक घोड़े पर सवार होकर उन्हें लेने आये. उन्हीं में से एक घोड़े को पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने थपथपाया. ये वही विराट घोड़ा (Virat horse) था जिसे अपनी योग्यता और सेवाओं के लिए चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ COMMENDATION Card से नवाजा गया है.

विराट नाम के इस घोड़े को प्रेजिडेंट्स बॉडीगार्ड का चार्जर भी कहा जाता है. ये होनोवेरियन नस्ल का घोड़ा है जो रिमाउंट ट्रेनिंग स्कूल हेमपुर से 2003 में राष्ट्रपति के अंगरक्षकों की टीम में शामिल हुआ था. विराट पिछले 13 वर्षो से गणतंत्र दिवस की परेड और अन्य राष्ट्रीय समारोहों में शामिल रहा है. विराट यह प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाला राष्ट्रपति के अंगरक्षक बेड़े का पहला घोड़ा है.

विराट घोड़े को थपथपाते नजर आए पीएम मोदी

उत्कृष्ट सेवा के लिए किया गया सम्मानित
विराट को उनकी निस्वार्थ और उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया है. विराट (Virat horse) को पिछले 13 सालों से भारत के पूर्व राष्ट्रपतियों के साथ-साथ मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को औपचारिक परेडों में अनुग्रह और गरिमा के साथ एस्कॉर्ट करने का गौरव प्राप्त है.

virat
विराट घोड़े को थपथपाते नजर आए पीएम मोदी (सौजन्य- पीआईबी)

यह भी पढ़ें- Republic Day Parade 2022: उत्साह, साहस और जोश के साथ परेड का समापन, पहली बार दिखा अद्भुत नजारा

परेड के दौरान विराट को सबसे भरोसेमंद घोड़ा माना जाता है. बता दें कि यह कोई आम घोड़ा नहीं बल्कि देश के राष्ट्रपति के अंगरक्षक परिवार में शामिल विराट घोड़ा है. विराट को मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ ही पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, प्रणब मुखर्जी को औपचारिक परेडों में अनुग्रह और गरिमा के साथ एस्कॉर्ट करने का गौरव प्राप्त है.

नई दिल्ली: 73वें गणतंत्र दिवस की परेड की समाप्ति के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अंगरक्षक घोड़े पर सवार होकर उन्हें लेने आये. उन्हीं में से एक घोड़े को पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने थपथपाया. ये वही विराट घोड़ा (Virat horse) था जिसे अपनी योग्यता और सेवाओं के लिए चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ COMMENDATION Card से नवाजा गया है.

विराट नाम के इस घोड़े को प्रेजिडेंट्स बॉडीगार्ड का चार्जर भी कहा जाता है. ये होनोवेरियन नस्ल का घोड़ा है जो रिमाउंट ट्रेनिंग स्कूल हेमपुर से 2003 में राष्ट्रपति के अंगरक्षकों की टीम में शामिल हुआ था. विराट पिछले 13 वर्षो से गणतंत्र दिवस की परेड और अन्य राष्ट्रीय समारोहों में शामिल रहा है. विराट यह प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाला राष्ट्रपति के अंगरक्षक बेड़े का पहला घोड़ा है.

विराट घोड़े को थपथपाते नजर आए पीएम मोदी

उत्कृष्ट सेवा के लिए किया गया सम्मानित
विराट को उनकी निस्वार्थ और उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया है. विराट (Virat horse) को पिछले 13 सालों से भारत के पूर्व राष्ट्रपतियों के साथ-साथ मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को औपचारिक परेडों में अनुग्रह और गरिमा के साथ एस्कॉर्ट करने का गौरव प्राप्त है.

virat
विराट घोड़े को थपथपाते नजर आए पीएम मोदी (सौजन्य- पीआईबी)

यह भी पढ़ें- Republic Day Parade 2022: उत्साह, साहस और जोश के साथ परेड का समापन, पहली बार दिखा अद्भुत नजारा

परेड के दौरान विराट को सबसे भरोसेमंद घोड़ा माना जाता है. बता दें कि यह कोई आम घोड़ा नहीं बल्कि देश के राष्ट्रपति के अंगरक्षक परिवार में शामिल विराट घोड़ा है. विराट को मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ ही पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, प्रणब मुखर्जी को औपचारिक परेडों में अनुग्रह और गरिमा के साथ एस्कॉर्ट करने का गौरव प्राप्त है.

Last Updated : Jan 28, 2022, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.