अमरावती : शहर में दीपावली की रात भक्तों को प्रसाद के रूप में रुपये बांटे जाते हैं. अमरावती शहर में हिंदू श्मशान के पास स्थित काली माता मंदिर में यह परंपरा पिछले 38 वर्षों से निभाई जा रही है.
इस प्रसाद को पाने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु दीपावली की रात काली माता के दर्शन के लिए जुटते हैं. दीपावली के अवसर पर काली माता मंदिर में मुख्य पुजारी शक्ति महाराज की ओर से भक्तों को प्रसाद दिया जाता है. एक बड़े बर्तन में रखे बर्तन में प्रसाद के साथ दस रुपये के नए नोट बांटे जाते हैं. भक्तों को प्रसाद के रूप में एक-दो या ज्यादा नोट मिलते हैं.
ऐसा माना जाता है कि धन की यह भेंट जीवन में समृद्धि लाती है. धन के प्रसाद वितरण समारोह को लोकप्रिय रूप से बरकत के नाम से जाना जाता है. 'ईटीवी भारत' से बात करते हुए शक्ति महाराज ने बताया कि यह साल बरकत का 38वां साल है.
पढ़ें- जानिए कहां है देवी मां का अनोखा मंदिर जहां फूल-प्रसाद नहीं बल्कि चढ़ते हैं जूते, चप्पल और चश्मे