पटना: बिहार के पटना जंक्शन पर चलने वाला पोर्न वीडियो का मामला सात संदर पहुंच गया है. जिसके बाद ट्विटर पर पटना जंक्शन ट्रेंड करने लगा है. इस मामले में अमेरिकी पोर्न स्टार ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. किसी ने उसे ट्विटर पर पूछा कि क्या यह वीडियो तेरा है, जिसपर पर एक्ट्रेस ने जो जबाव दिया है वह देखने लायक है. दरअसल एक्ट्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक नेटीजन ने मजाक में लिखा कि पटना रेलवे स्टेशन पर जो वीडियो चली वह उनकी थी.
यह भी पढ़ेंः Patna News : पटना जंक्शन पॉर्न फिल्म मामले में FIR.. एजेंसी के खिलाफ एक्शन
इनकी है यह वीडियोः यूजर के जबाव में एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह वीडियो उनका ही है. एक्ट्रेस ट्विटर पर अपनी तस्वीर के साथ ही कैप्शन में इंडिया और हैशटैग में बिहार रेलवे स्टेशन के साथ शेयर किया है. इतना ही नहीं पटना जंक्शन पर अश्लील फिल्मों के की क्लिप का प्रसारण होने के बाद नेटीजन्स ने पटना जंक्शन को ट्विटर पर ट्रेंड में भी ला दिया. मंगलवार को #patnajunction इंग्लिश में जहां ट्रेंडिंग इन इंडिया में श्रेणी में ट्रेंड कर रहा था, वही #पटना स्टेशन हिंदी श्रेणी ट्रेंड कर रहा था. इन दोनों ही हैश टैग का इस्तेमाल करके नेटीजंस मिम्स और कमेंट की झड़ी लगी थी.
क्या है मामलाः सोमवार को राज्य के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन में से एक पटना रेलवे स्टेशन पर तब सनसनी फैल गई थी, जब विज्ञापन एवं सूचना का प्रसारण करने वाली टीवी स्क्रीन पर पोर्न वीडियो चलने लगा था. इसके बाद आनन-फानन में रेलवे के वरीय अधिकारियों ने इसे बंद कराया. इस घटना के बाद संबंधित एजेंसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही एजेंसी को टर्मिनेट करके ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है.
पटना स्टेशन ट्रेंड कर रहाः मामले की गंभीरता को देखते हुए सोमवार को राजकीय रेल पुलिस थाना पटना में आईटी एक्ट के तहत एजेंसी पर मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही साथ इस घटना को लेकर रेलवे बोर्ड में बड़ी कार्रवाई करते हुए रेल मुख्यालय हाजीपुर को सूचित करने का निर्देश दिया है. बता दें कि इस तरह का वीडियो चलने के बाद पटना स्टेशन चर्चा का विषय बन गया है. ट्विटर पर बिहार का पटना स्टेशन ट्रेंड करने लगा है.