ETV Bharat / bharat

Bihar News: ड्रीम 11 पर IPL टीम बनाकर करोड़पति बना ऑटो ड्राइवर, 400 रुपये में रोजाना होता था परिवार का गुजारा - ड्रीम 11 पर आईपीएल टीम

पूरी दुनिया में क्रिकेट के खेल ने कईयों की किस्मत बदली है. भारत में भी इसके एक नहीं कई उदाहरण हैं, जहां क्रिकेट के खिलाड़ी करोड़ों में खेलते हैं. गली मोहल्ले से क्रिकेट खेल कर लोग आसमान की ऊचाईयों तक पहुंचे हैं. अब एक ऑन लाइन गेम ड्रीम-11 गेम जो क्रिकेट से ही जुड़ा है, लोगों की किस्मत चमका रहा है. एक बार फिर ड्रीम-11 ने बिहार के पूर्णिया के एक गरीब ऑटो ड्राइवर को करोड़पति बना दिया है.

पूर्णिया में करोड़पति बना गरीब ऑटो चालक
पूर्णिया में करोड़पति बना गरीब ऑटो चालक
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 8:37 AM IST

पूर्णिया में करोड़पति बना गरीब ऑटो चालक

पूर्णियाः कहतें हैं कि ऊपर वाला जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है. ऐसा ही कुछ हुआ बिहार के पूर्णिया के डगरूआ में, जहां एक ऑटो चालक नौशाद अंसारी ने ड्रीम-11 आईपीएल टीम पर महज 39 रुपये का निवेश कर एक करोड़ रुपये की बड़ी रकम जीत ली. जिस तरह आईपीएल क्रिकेट खिलाड़ियों की किस्मत बदल देता है, उसी तरह आईपीएल की वजह से इस ऑटो ड्राइवर की किस्मत पल भर में बदल गई. नौशाद ने पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में ड्रीम-11 पर अपनी टीम बनाई थी. इस टीम ने सबसे ज्यादा अंक हासिल किए और देश की नंबर 1 आईपीएल टीम बन गई. इस तरह वह एक झटके में एक मामूली ऑटो चालक से करोड़पति बन गए. इससे पहले, वह एक ऑटो चलाते थे और अपने परिवार के लिए प्रतिदिन 400 रुपये कमाते थे.

ये भी पढ़ेंः OMG! रातों रात करोड़पति बन गया आरा का सौरभ, Dream 11 पर जीते 1 करोड़

2021 से ही Dream 11 पर आजमा रहे थे किस्मत: दरअसल बुधवार की रात ऑटो चालक मोहम्मद नौशाद अंसारी की किस्मत ने करवट ली. पूर्णिया के डगरूआ प्रखंड की मजगामा पंचायत के वार्ड 3 के कन्हरिया गांव निवासी मोहम्मद नौशाद अंसारी 1 करोड़ के ड्रीम 11 पुरस्कार के विजेताओं में से एक बने. वहीं, इस बंपर जीत के बाद न केवल ऑटो चालक नौशाद के परिवार में बल्कि डगरूआ प्रखंड के कन्हरिया गांव में भी जश्न का माहौल है. ड्रीम 11 के विजेता मोहम्मद नौशाद अंसारी ने बताया कि वह 2021 से ड्रीम 11 में अपनी किस्मत आजमा रहे थे। तब से अब तक उन्होंने कुल 45 टीमें बनाई हैं. उसके पिता कासिम अंसारी मजदूरी करते हैं और वह खुद ऑटो रिक्शा चलाता है.

अल्तमस नौशाद डॉन के नाम से बनाई थी आईडी: नौशाद अंसारी ने बताया कि उसने ड्रीम 11 पर अल्तमस नौशाद डॉन के नाम से आईडी बनाई है. ड्रीम 11 ऐप पर 1 करोड़ का प्राइज पूल जीतने के बाद यह रकम उनके ड्रीम 11 वॉलेट में दिखने लगी। नौशाद कहते हैं कि उन्हें एक पल के लिए यकीन ही नहीं हुआ कि उन्होंने प्राइज पूल जीत लिया है, लेकिन तभी उनकी टीम ड्रीम 11 ऐप पर देश की नंबर 1 टीम दिखा रही थी. पंजाब-राजस्थान की 39-39 रुपए की दो टीमों में से एक ने उनकी किस्मत बदल दी और वह करोड़पति बन गए. नौशाद ने बताया कि इससे पहले वह अपने परिवार की रोजी-रोटी के लिए महज 400 रुपए में ऑटो चलाता था. बढ़ती महंगाई में उनका घर मुश्किल से चल रहा था. नौशाद के चेहरे पर लकी प्राइज पूल जीतने की खुशी साफ नजर आ रही थी.

"कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि हम कभी ड्रीम 11 का लकी प्राइज पूल जीत पाएंगे और करोड़पति बन पाएंगे. लगभग 30 लाख लोग एक साथ इस गेम को खेल रहे थे. समय-समय पर छोटी-छोटी रकम जीत जाते थे. कभी-कभी हमारी बचत किस्मत ने मेरा साथ दिया। बुधवार की रात और गेम टैली बोर्ड में नंबर वन रैंक हासिल की, ऑटो चलाकर सिर्फ 400 रुपये दिन में परिवार चलाते थे. बचत तो दूर थी, कभी-कभी शाम को चूल्हा जलाना भी मुश्किल हो जाता था"- नौशाद अंसारी, ऑटो ड्राइवर

जीत के बाद पहली बार खुलवाया बैंक अकाउंटः नौशाद का कहना है कि इससे पहले उन्होंने अपना खाता भी नहीं खोला था. ऑटो चलाकर मामूली कमाई करता था, इसलिए कभी बैंक खाता खोलने का विचार नहीं आया, हालांकि 1 करोड़ जीतने के बाद उन्हें ड्रीम 11 वायलेट से यह पैसा अपने खाते में ट्रांसफर करना था. इसके लिए वह गुरुवार को पूर्णिया मुख्यालय स्थित भट्टा बाजार स्थित एक्सिस बैंक शाखा पहुंचे, यहां अपने नाम से खाता खोलवाया. जिसके बाद गुरुवार 6 अप्रैल को दोपहर 3:06 बजे उनके खाते में 70 हजार क्रेडिट हो गए. इसके बाद 3:09 मिनट पर 14 लाख आए, इसके ठीक 8 बजकर 3 मिनट 17 मिनट पर करीब 55 लाख 30 हजार रुपये और जुड़ गए. इस तरह नौशाद के खाते में अब तक कुल 70 लाख रुपये जमा हो चुके हैं. जीते हुए पैसों से वे अब अपने कारोबार को आगे बढ़ाना चाहते हैं.

पूर्णिया में करोड़पति बना गरीब ऑटो चालक

पूर्णियाः कहतें हैं कि ऊपर वाला जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है. ऐसा ही कुछ हुआ बिहार के पूर्णिया के डगरूआ में, जहां एक ऑटो चालक नौशाद अंसारी ने ड्रीम-11 आईपीएल टीम पर महज 39 रुपये का निवेश कर एक करोड़ रुपये की बड़ी रकम जीत ली. जिस तरह आईपीएल क्रिकेट खिलाड़ियों की किस्मत बदल देता है, उसी तरह आईपीएल की वजह से इस ऑटो ड्राइवर की किस्मत पल भर में बदल गई. नौशाद ने पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में ड्रीम-11 पर अपनी टीम बनाई थी. इस टीम ने सबसे ज्यादा अंक हासिल किए और देश की नंबर 1 आईपीएल टीम बन गई. इस तरह वह एक झटके में एक मामूली ऑटो चालक से करोड़पति बन गए. इससे पहले, वह एक ऑटो चलाते थे और अपने परिवार के लिए प्रतिदिन 400 रुपये कमाते थे.

ये भी पढ़ेंः OMG! रातों रात करोड़पति बन गया आरा का सौरभ, Dream 11 पर जीते 1 करोड़

2021 से ही Dream 11 पर आजमा रहे थे किस्मत: दरअसल बुधवार की रात ऑटो चालक मोहम्मद नौशाद अंसारी की किस्मत ने करवट ली. पूर्णिया के डगरूआ प्रखंड की मजगामा पंचायत के वार्ड 3 के कन्हरिया गांव निवासी मोहम्मद नौशाद अंसारी 1 करोड़ के ड्रीम 11 पुरस्कार के विजेताओं में से एक बने. वहीं, इस बंपर जीत के बाद न केवल ऑटो चालक नौशाद के परिवार में बल्कि डगरूआ प्रखंड के कन्हरिया गांव में भी जश्न का माहौल है. ड्रीम 11 के विजेता मोहम्मद नौशाद अंसारी ने बताया कि वह 2021 से ड्रीम 11 में अपनी किस्मत आजमा रहे थे। तब से अब तक उन्होंने कुल 45 टीमें बनाई हैं. उसके पिता कासिम अंसारी मजदूरी करते हैं और वह खुद ऑटो रिक्शा चलाता है.

अल्तमस नौशाद डॉन के नाम से बनाई थी आईडी: नौशाद अंसारी ने बताया कि उसने ड्रीम 11 पर अल्तमस नौशाद डॉन के नाम से आईडी बनाई है. ड्रीम 11 ऐप पर 1 करोड़ का प्राइज पूल जीतने के बाद यह रकम उनके ड्रीम 11 वॉलेट में दिखने लगी। नौशाद कहते हैं कि उन्हें एक पल के लिए यकीन ही नहीं हुआ कि उन्होंने प्राइज पूल जीत लिया है, लेकिन तभी उनकी टीम ड्रीम 11 ऐप पर देश की नंबर 1 टीम दिखा रही थी. पंजाब-राजस्थान की 39-39 रुपए की दो टीमों में से एक ने उनकी किस्मत बदल दी और वह करोड़पति बन गए. नौशाद ने बताया कि इससे पहले वह अपने परिवार की रोजी-रोटी के लिए महज 400 रुपए में ऑटो चलाता था. बढ़ती महंगाई में उनका घर मुश्किल से चल रहा था. नौशाद के चेहरे पर लकी प्राइज पूल जीतने की खुशी साफ नजर आ रही थी.

"कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि हम कभी ड्रीम 11 का लकी प्राइज पूल जीत पाएंगे और करोड़पति बन पाएंगे. लगभग 30 लाख लोग एक साथ इस गेम को खेल रहे थे. समय-समय पर छोटी-छोटी रकम जीत जाते थे. कभी-कभी हमारी बचत किस्मत ने मेरा साथ दिया। बुधवार की रात और गेम टैली बोर्ड में नंबर वन रैंक हासिल की, ऑटो चलाकर सिर्फ 400 रुपये दिन में परिवार चलाते थे. बचत तो दूर थी, कभी-कभी शाम को चूल्हा जलाना भी मुश्किल हो जाता था"- नौशाद अंसारी, ऑटो ड्राइवर

जीत के बाद पहली बार खुलवाया बैंक अकाउंटः नौशाद का कहना है कि इससे पहले उन्होंने अपना खाता भी नहीं खोला था. ऑटो चलाकर मामूली कमाई करता था, इसलिए कभी बैंक खाता खोलने का विचार नहीं आया, हालांकि 1 करोड़ जीतने के बाद उन्हें ड्रीम 11 वायलेट से यह पैसा अपने खाते में ट्रांसफर करना था. इसके लिए वह गुरुवार को पूर्णिया मुख्यालय स्थित भट्टा बाजार स्थित एक्सिस बैंक शाखा पहुंचे, यहां अपने नाम से खाता खोलवाया. जिसके बाद गुरुवार 6 अप्रैल को दोपहर 3:06 बजे उनके खाते में 70 हजार क्रेडिट हो गए. इसके बाद 3:09 मिनट पर 14 लाख आए, इसके ठीक 8 बजकर 3 मिनट 17 मिनट पर करीब 55 लाख 30 हजार रुपये और जुड़ गए. इस तरह नौशाद के खाते में अब तक कुल 70 लाख रुपये जमा हो चुके हैं. जीते हुए पैसों से वे अब अपने कारोबार को आगे बढ़ाना चाहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.