ETV Bharat / bharat

मास्क और किट्स के आयातक से निर्यातक बनने का सफर तेजी से पार हो रहा- पीएम मोदी - पीएसए ऑक्सीजन प्लांट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स ऋषिकेश से देश के 35 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया. उन्होंने देशवासियों को संबोधित किया.

modi
modi
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 12:14 PM IST

Updated : Oct 7, 2021, 12:53 PM IST

नई दिल्ली/ देहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स के तहत स्थापित पीएसए ऑक्सीजन प्लांट राष्ट्र को समर्पित किए. इस दौरान उन्होंने कहा, 100 साल के इस सबसे बड़े संकट का मुकाबला हम जितनी बहादुरी से कर रहे हैं, उसे दुनिया देख रही है. कोरोना से लड़ाई के लिए इतने कम समय में भारत ने जो सुविधाएं तैयार कीं, वो हमारे देश के सामर्थ्य को दिखाता है.

उन्होंने कहा, सिर्फ 1 टेस्टिंग लैब से करीब 3,000 टेस्टिंग लैब्स का नेटवर्क, मास्क और किट्स के आयातक से निर्यातक बनने का सफर तेजी से पार हो रहा है.

पीएम मोदी का संबोधन

सामान्य दिनों में भारत में एक दिन में 900 मीट्रिक टन, लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का प्रॉडक्शन होता था. डिमांड बढ़ते ही भारत ने मेडिकल ऑक्सीजन का प्रॉडक्शन 10 गुना से भी ज्यादा बढ़ाया. ये दुनिया के किसी भी देश के लिए अकल्पनीय लक्ष्य था, लेकिन भारत ने इसे हासिल करके दिखाया.

पीएम मोदी ने कहा, ये हर भारतवासी के लिए गर्व की बात है कि कोरोना वैक्सीन की 93 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है. बहुत जल्द हम 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएंगे. भारत ने Cowin प्लेटफॉर्म का निर्माण करके पूरी दुनिया को राह दिखाई है कि इतने बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन किया कैसे जाता है.

पीएम मोदी का संबोधन

बीते कुछ दिनों में पीएम केयर्स द्वारा स्वीकृत 1,150 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट्स काम करना शुरू कर चुके हैं. अब देश का हर जिला पीएम केयर्स के तहत बने हुए ऑक्सीजन प्लांट से कवर हो चुका है. भारत की जनसंख्या और विविध स्थलाकृति COVID के खिलाफ भारत की लड़ाई में प्रमुख चुनौतियां थीं. भारत पहले रोजाना 900 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन करता था. जब मांग बढ़ी, तो देश ने रिकॉर्ड समय में इसे 10 गुना से अधिक बढ़ा दिया. इन प्लांट को जोड़ने से देश में अब 4,000 नए ऑक्सीजन संयंत्र हैं. इसने देश और उसके अस्पतालों को मेडिकल ऑक्सीजन की जरूरत से जूझने में सक्षम बनाया है.

पढ़ें :- प्रधानमंत्री मोदी ने देश को समर्पित किए 35 ऑक्सीजन प्लांट

पीएम मोदी ने कहा, हम देश भर में 6 एम्स से 22 एम्स के नेटवर्क तक पहुंच गए हैं. हमारी सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि भारत के हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज हो.
उन्होंने कहा, अटल जी मानते थे कनेक्टिविटी का सीधा कनेक्शन विकास से है. उन्हीं की प्रेरणा से आज देश में कनेक्टिविटी के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए अभूतपूर्व स्पीड और स्केल पर काम हो रहा है.

नई दिल्ली/ देहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स के तहत स्थापित पीएसए ऑक्सीजन प्लांट राष्ट्र को समर्पित किए. इस दौरान उन्होंने कहा, 100 साल के इस सबसे बड़े संकट का मुकाबला हम जितनी बहादुरी से कर रहे हैं, उसे दुनिया देख रही है. कोरोना से लड़ाई के लिए इतने कम समय में भारत ने जो सुविधाएं तैयार कीं, वो हमारे देश के सामर्थ्य को दिखाता है.

उन्होंने कहा, सिर्फ 1 टेस्टिंग लैब से करीब 3,000 टेस्टिंग लैब्स का नेटवर्क, मास्क और किट्स के आयातक से निर्यातक बनने का सफर तेजी से पार हो रहा है.

पीएम मोदी का संबोधन

सामान्य दिनों में भारत में एक दिन में 900 मीट्रिक टन, लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का प्रॉडक्शन होता था. डिमांड बढ़ते ही भारत ने मेडिकल ऑक्सीजन का प्रॉडक्शन 10 गुना से भी ज्यादा बढ़ाया. ये दुनिया के किसी भी देश के लिए अकल्पनीय लक्ष्य था, लेकिन भारत ने इसे हासिल करके दिखाया.

पीएम मोदी ने कहा, ये हर भारतवासी के लिए गर्व की बात है कि कोरोना वैक्सीन की 93 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है. बहुत जल्द हम 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएंगे. भारत ने Cowin प्लेटफॉर्म का निर्माण करके पूरी दुनिया को राह दिखाई है कि इतने बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन किया कैसे जाता है.

पीएम मोदी का संबोधन

बीते कुछ दिनों में पीएम केयर्स द्वारा स्वीकृत 1,150 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट्स काम करना शुरू कर चुके हैं. अब देश का हर जिला पीएम केयर्स के तहत बने हुए ऑक्सीजन प्लांट से कवर हो चुका है. भारत की जनसंख्या और विविध स्थलाकृति COVID के खिलाफ भारत की लड़ाई में प्रमुख चुनौतियां थीं. भारत पहले रोजाना 900 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन करता था. जब मांग बढ़ी, तो देश ने रिकॉर्ड समय में इसे 10 गुना से अधिक बढ़ा दिया. इन प्लांट को जोड़ने से देश में अब 4,000 नए ऑक्सीजन संयंत्र हैं. इसने देश और उसके अस्पतालों को मेडिकल ऑक्सीजन की जरूरत से जूझने में सक्षम बनाया है.

पढ़ें :- प्रधानमंत्री मोदी ने देश को समर्पित किए 35 ऑक्सीजन प्लांट

पीएम मोदी ने कहा, हम देश भर में 6 एम्स से 22 एम्स के नेटवर्क तक पहुंच गए हैं. हमारी सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि भारत के हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज हो.
उन्होंने कहा, अटल जी मानते थे कनेक्टिविटी का सीधा कनेक्शन विकास से है. उन्हीं की प्रेरणा से आज देश में कनेक्टिविटी के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए अभूतपूर्व स्पीड और स्केल पर काम हो रहा है.

Last Updated : Oct 7, 2021, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.