ETV Bharat / bharat

Patna City Violence : पटना सिटी गोलीकांड में तीसरी मौत, जेठूली गांव में आज भी बवाल.. भीड़ ने पुलिस को खदेड़ा - Patna City Violence

Patna Firing News पटना सिटी के जेठुली गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. यहां हालात दूसरे दिन भी तनावपूर्ण हैं. पटना सिटी गोलीकांड में तीसरी मौत के बाद एक बार फिर भीड़ ने मुख्य आरोपी उमेश राय के घर को आग के हवाले कर दिया. रविवार को पार्किंग विवाद में दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई थी, जिसमें दो लोगो की मौत हो गई थी. पढ़ें पूरी खबर

पटना सिटी के जेठूली गांव में फिर बवाल
पटना सिटी के जेठूली गांव में फिर बवाल
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 4:36 PM IST

Updated : Feb 20, 2023, 5:42 PM IST

पटना में बवाल और पुलिस का बयान.

पटना: बिहार के पटना सिटी के जेठूली गांव (Patna City Violence in jethuli village) में रविवार को हुई हिंसी के बाद एक बार फिर सोमवार को स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर उतरकर जमकर हगामा किया, आरोपी की संपत्ति को आग के हवाले कर दिया. पुलिस पर भी पत्थरबाजी की खबर है. इस दौरान पुलिस को भी पिछे हटना पड़ा. लोगों की मांग है कि आरोपी उमेश राय की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो. जेठूली गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. इस बीच आज गोलीकांड में घायल एक और शख्स मोनारिका राय ने पटना के पीएमसीएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: 'बिहार में सत्ता के संरक्षण में बढ़ रहा अपराध, राज्य में लगे राष्ट्रपति शासन'

पटना सिटी में दूसरे दिन भी बवाल: जानकारी के अनुसार, रविवार से ही इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. इसके बावजूद भीड़ आज सुबह एक बार फिर बेकाबू हो गई. हालांकि पुलिस ने उन्हें मौके से खदेड़ा. लेकिन वे बार-बार प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच, लोगो ने आरोपी और समाजवादी पार्टी के नेता उमेश राय के घर, गोदाम और मैरिज हॉल में आग लगा दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीडियाकर्मियों के कैमरों को भी तोड़ा गया है. एक एएसआई के भी घायल होने की खबर है. कुछ घरों में लूटपाट की भी खबरें है.

एडीजी मुख्यालय ने क्या कहा? : वहीं एडीजी मुख्यालय जीएस गंगवार ने कहा कि आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. मुख्यालय के मुताबिक, पूरे इलाके में पुलिस कैंप कर रही है. इलाके में स्थिति शांतिपूर्ण है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. एडीजी के मुताबिक, पटना सिटी गोलीगांड में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. साथ ही, लाइंसेसी हथियार को जब्त किया जाएगा.

एडीजी मुख्यालय जीएस गंगवार
एडीजी मुख्यालय जीएस गंगवार

पार्किंग को लेकर शुरू हुआ था विवाद: बता दें कि रविवार को पटना सिटी थाना क्षेत्र के जेठूली गांव में पार्किंग को लेकर विवाद शुरू हुआ. पीड़ित परिवार की माने तो विवाद पार्किंग से गाड़ी निकालने को लेकर शुरू हुआ. पीड़ित परिवार अपनी निजी पार्किग से कार को निकाल रहे थे. इसी दौरान बच्चा राय की गिट्टी सड़क पर गिरायी जा रही थी. जिसे चंद्रिका राय ने किनारे करने के लिए कहा. जिसके आगबबूला होकर बच्चा राम, उमेश राय अपने लोगों के साथ वहां आ पहुंचा.

दबंगों ने 5 लोगों पर बरसाई ताबड़तोड़ गोली : मौके पर बच्चा राय उसके समर्थको ने करीब 50 राउंड फायरिंग की, जिसमें पीड़ित पक्ष के पांच लोगों (मोनारिक राय, गोतम, रौशन, चनारिक राय और नागेन्द्र राय) को गोली लग गई. इस फायरिंग में गौतम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रौशन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस घटना के पूरे इलाके में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला. जेठूली गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. लोगों को घरों के अंदर रहने की अपील की जा रही है.

पटना सिटी जेठूली गोलीकांड के पीड़ित
पटना सिटी जेठूली गोलीकांड के पीड़ित

वहीं सिटी एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि ''रविवार को आरोपी के घर में आग लगाई गई थी लेकिन अब हालात काबू में है. इस घटना में पांच लोग घायल है, जबकि 2 की मौत हुई है, घायलो की हालत नाजुक बताई जा रही है. गांव के मुखिया समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.''

पटना में बवाल और पुलिस का बयान.

पटना: बिहार के पटना सिटी के जेठूली गांव (Patna City Violence in jethuli village) में रविवार को हुई हिंसी के बाद एक बार फिर सोमवार को स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर उतरकर जमकर हगामा किया, आरोपी की संपत्ति को आग के हवाले कर दिया. पुलिस पर भी पत्थरबाजी की खबर है. इस दौरान पुलिस को भी पिछे हटना पड़ा. लोगों की मांग है कि आरोपी उमेश राय की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो. जेठूली गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. इस बीच आज गोलीकांड में घायल एक और शख्स मोनारिका राय ने पटना के पीएमसीएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: 'बिहार में सत्ता के संरक्षण में बढ़ रहा अपराध, राज्य में लगे राष्ट्रपति शासन'

पटना सिटी में दूसरे दिन भी बवाल: जानकारी के अनुसार, रविवार से ही इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. इसके बावजूद भीड़ आज सुबह एक बार फिर बेकाबू हो गई. हालांकि पुलिस ने उन्हें मौके से खदेड़ा. लेकिन वे बार-बार प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच, लोगो ने आरोपी और समाजवादी पार्टी के नेता उमेश राय के घर, गोदाम और मैरिज हॉल में आग लगा दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीडियाकर्मियों के कैमरों को भी तोड़ा गया है. एक एएसआई के भी घायल होने की खबर है. कुछ घरों में लूटपाट की भी खबरें है.

एडीजी मुख्यालय ने क्या कहा? : वहीं एडीजी मुख्यालय जीएस गंगवार ने कहा कि आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. मुख्यालय के मुताबिक, पूरे इलाके में पुलिस कैंप कर रही है. इलाके में स्थिति शांतिपूर्ण है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. एडीजी के मुताबिक, पटना सिटी गोलीगांड में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. साथ ही, लाइंसेसी हथियार को जब्त किया जाएगा.

एडीजी मुख्यालय जीएस गंगवार
एडीजी मुख्यालय जीएस गंगवार

पार्किंग को लेकर शुरू हुआ था विवाद: बता दें कि रविवार को पटना सिटी थाना क्षेत्र के जेठूली गांव में पार्किंग को लेकर विवाद शुरू हुआ. पीड़ित परिवार की माने तो विवाद पार्किंग से गाड़ी निकालने को लेकर शुरू हुआ. पीड़ित परिवार अपनी निजी पार्किग से कार को निकाल रहे थे. इसी दौरान बच्चा राय की गिट्टी सड़क पर गिरायी जा रही थी. जिसे चंद्रिका राय ने किनारे करने के लिए कहा. जिसके आगबबूला होकर बच्चा राम, उमेश राय अपने लोगों के साथ वहां आ पहुंचा.

दबंगों ने 5 लोगों पर बरसाई ताबड़तोड़ गोली : मौके पर बच्चा राय उसके समर्थको ने करीब 50 राउंड फायरिंग की, जिसमें पीड़ित पक्ष के पांच लोगों (मोनारिक राय, गोतम, रौशन, चनारिक राय और नागेन्द्र राय) को गोली लग गई. इस फायरिंग में गौतम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रौशन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस घटना के पूरे इलाके में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला. जेठूली गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. लोगों को घरों के अंदर रहने की अपील की जा रही है.

पटना सिटी जेठूली गोलीकांड के पीड़ित
पटना सिटी जेठूली गोलीकांड के पीड़ित

वहीं सिटी एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि ''रविवार को आरोपी के घर में आग लगाई गई थी लेकिन अब हालात काबू में है. इस घटना में पांच लोग घायल है, जबकि 2 की मौत हुई है, घायलो की हालत नाजुक बताई जा रही है. गांव के मुखिया समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.''

Last Updated : Feb 20, 2023, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.