जमुई: बिहार के जमुई सदर अस्पताल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती एक मरीज को यूरिन बैग की जगह अस्पताल कर्मियों ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल लगा दी. किसी ने अस्पताल में इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मच गया. वहीं अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है.
पढ़ें-Jamui News : वो दीवार फांदकर आया, KISS करके चला गया.. अब ढूंढ रही है पुलिस
यूरीन बैग की जगह लगाई कोल्ड ड्रिंक की बोतल: झाझा रेल पुलिस ने मंगलवार की रात (7 अगस्त) रेलवे ट्रैक से घायल अवस्था में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग को बरामद किया था. जिसके बाद इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीज को डॉक्टर ने यूरिन बैग लगाने के लिए स्वास्थ्य कर्मी को कहा. लेकिन कर्मचारी ने मरीज को कोल्ड ड्रिंक की बोतल लगा दी.
अस्पताल प्रबंधक ने दिए जांच के आदेश: वहीं अस्पताल प्रबंधक रमेश पांडेय ने बताया कि मरीज को 7 अगस्त की रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मंगलवार सुबह स्वास्थ्य कर्मी ने बोतल लगाई थी. जरुरी दवा और यूरिन बैग अस्पताल के स्टॉक में खत्म हो गया था. मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी की अस्पताल में यूरिन बैग खत्म हो गया है. लेकिन मरीज को यूरिन बैग की जगह पर कोल्ड ड्रिंक का बोतल लगाना यह गंभीर मामला है.
अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से यूरिन बैग का स्टॉक खत्म हो गया था. यूरिन बैग की जगह कोल्ड ड्रिंक के बोतल का इस्तेमाल करना एक गंभीर मामला है. जिसे लेकर जांच के आदेश दे दिए गए है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी."- रमेश पांडे, अस्पताल प्रबंधक, जमुई
अस्पताल प्रबंधक और डीएस को कारण बताओ नोटिस : वहीं गंभीर मरीज को यूरिन बैग की जगह कोल्ड ड्रिंक का बोतल लगाए जाने मामले को संज्ञान में लेते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर कुमार महेंद्र प्रताप ने अस्पताल प्रबंधक रमेश पांडेय और अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर सैयद नौशाद अहमद को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. साथ ही कहा कि पूरे मामले में लापरवाही की गई है जबकि उनके पास सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध है. लापरवाही करने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा.
सदर अस्पताल की खुली पोल: बता दें कि सदर अस्पताल में भर्ती मरीज की इलाज के दौरान बुधवार की सुबह मौत हो गई. जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा है. फिलहाल, बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर लगाता सरकार की तरफ से दावे किए जाते हैं. लेकिन जमुई सदर अस्पताल में यूरिन बैग की जगह कोल्ड ड्रिंक की बोतल लगाना गंभीर लापरवाही का मामला है. इधर अस्पताल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिस पर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि जमुई की स्वास्थ्य व्यवस्था किसी से छिपी हुई नहीं है.