ETV Bharat / bharat

Watch : त्योहारी सीजन में सूरत रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था : एक यात्री की मौत, कई बेहोश

दीपावली और छठ पर्व पर सूरत रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने आए यात्री धक्का-मुक्की का शिकार हो गए. जिसमें दो महिलाओं समेत तीन यात्रियों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. एक व्यक्ति की मौत हो गई है. रेलवे ने मृतक के परिवार को दस लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है, और अनारक्षित फेस्टिवल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. Surat railway station, One dies at Surat railway station, overcrowding at Surat railway station.

overcrowding at Surat railway station
सूरत स्टेशन पर एक यात्री की मौत
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 11, 2023, 3:45 PM IST

Updated : Nov 11, 2023, 9:34 PM IST

देखिए वीडियो

सूरत: दीपावली और छठ पूजा पर अपने गृहनगर जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पांच यात्रियों की तबीयत बिगड़ गई, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई. अगर ट्रेन की 1700 सीटों के लिए हर दिन 5000 से ज्यादा यात्री रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे तो ऐसी स्थिति पैदा होना स्वाभाविक है, इस पर ईटीवी भारत ने खबर प्रकाशित की है, लेकिन सिस्टम की ओर से उचित कार्रवाई नहीं की गई, जिसका नतीजा है कि आज यह हादसा हुआ है.

हालांकि रेलवे ने बाद में मृतक अंकित सिंह के परिवार को दस लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है, और अनारक्षित फेस्टिवल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. राज्य के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने बैठक कर हालात की समीक्षा की है.

सूरत से छपरा जाने वाली तापी गंगा एक्सप्रेस सूरत रेलवे प्लेटफार्म नंबर 4 पर आती है. फिलहाल आरक्षण की कोई स्थिति नहीं है, जनरल कोच में सफर करने के लिए यात्री 48 घंटे पहले सूरत रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाते हैं, फिर भी यात्रियों को ट्रेन में पैर रखने तक की जगह नहीं मिलती है. रेलवे स्टेशन पर 1700 सीटों के लिए 5 हजार से ज्यादा यात्री खड़े नजर आते हैं. सूरत रेलवे स्टेशन पर पिछले चार-पांच दिनों से यही स्थिति बन रही है. भारी भीड़ के कारण कुछ यात्री बेहोश भी हो जाते हैं, वहीं दूसरी ओर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवानों की संख्या सीमित है.

यात्रियों की तबीयत बिगड़ी : शनिवार को सूरत एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए घंटों से लाइन में खड़े यात्री ट्रेन आते ही धक्का-मुक्की करने लगे. जिससे पांच यात्री बेहोश हो गए जिसमें से एक की हालत गंभीर होने पर 108 से अस्पताल पहुंचाया गया.

छठ पूजा के लिए बिहार जाने के लिए घंटों लाइन में लगे यात्री अंकित वीरेंद्रसिंह की मौत हो गई, जबकि दो महिला समेत दो अन्य यात्री भी बेहोश हो गए. महिला यात्री सुइजा बेनसिंह के पति ट्रेन में चढ़ गए, जबकि वह प्लेटफार्म पर ही रह गईं.

सूरत में रहने वाले तीर्थयात्रियों को सीजन के दौरान अपने गृहनगर जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है. तीर्थयात्रियों की तबीयत बिगड़ने पर आरपीएफ और जीआरपीएफ के जवान तुरंत वहां पहुंचे और जो लोग बीमार थे उन्हें सीपीआर दिया गया.

दो-तीन यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत: वहीं, मुख्य रेलवे लोक अधिकारी सुमित ठाकोर ने कहा कि त्योहार सीजन को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने 46 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें शुरू कीं. इसमें महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश समेत राज्य शामिल हैं. ट्रेनों के जरिए 7 लाख से ज्यादा यात्रियों को फायदा हो रहा है. भीड़ को देखते हुए सूरत और खासकर उधना रेलवे स्टेशन पर विशेष इंतजाम किए गए हैं. भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष इंतजाम हैं.

उन्होंने कहा कि 'सूरत रेलवे स्टेशन पर लगभग 165 आरपीएफ और जीआरपीएफ जवान तैनात हैं, जबकि उधा रेलवे स्टेशन पर लगभग 100 जवान तैनात हैं. हमने अतिरिक्त काउंटर भी शुरू किए हैं. सूरत रेलवे स्टेशन पर जिन दो-तीन यात्रियों को सांस लेने में तकलीफ हुई, हमने उन्हें तत्काल उपचार दिया है.'

रिपोर्ट के बाद भी सिस्टम उदासीन: बता दें कि एक दिन पहले ही ईटीवी भारत की रिपोर्ट में बताया गया था कि सूरत रेलवे स्टेशन पर उत्तर भारत आने वाले यात्रियों की संख्या पांच गुना और एक पर पहुंच गई है. साइड के लोग तीन से चार बार टिकट ले चुके हैं, फिर भी भीड़ अधिक होने के कारण ट्रेन में नहीं चढ़ पाते, कुछ लोग बेहोश हो जाते हैं. घंटों लाइन में खड़े रहने वाले यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाते. इस रिपोर्ट के बाद भी सिस्टम हरकत में नहीं आया. सबसे खास बात यह है कि रेल राज्य मंत्री दर्शनाबेन जरदोश खुद सूरत से हैं, लेकिन ऐसी स्थिति के बावजूद उन्होंने एक बार भी रेलवे स्टेशन का दौरा नहीं किया है.

ये भी पढ़ें

देखिए वीडियो

सूरत: दीपावली और छठ पूजा पर अपने गृहनगर जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पांच यात्रियों की तबीयत बिगड़ गई, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई. अगर ट्रेन की 1700 सीटों के लिए हर दिन 5000 से ज्यादा यात्री रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे तो ऐसी स्थिति पैदा होना स्वाभाविक है, इस पर ईटीवी भारत ने खबर प्रकाशित की है, लेकिन सिस्टम की ओर से उचित कार्रवाई नहीं की गई, जिसका नतीजा है कि आज यह हादसा हुआ है.

हालांकि रेलवे ने बाद में मृतक अंकित सिंह के परिवार को दस लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है, और अनारक्षित फेस्टिवल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. राज्य के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने बैठक कर हालात की समीक्षा की है.

सूरत से छपरा जाने वाली तापी गंगा एक्सप्रेस सूरत रेलवे प्लेटफार्म नंबर 4 पर आती है. फिलहाल आरक्षण की कोई स्थिति नहीं है, जनरल कोच में सफर करने के लिए यात्री 48 घंटे पहले सूरत रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाते हैं, फिर भी यात्रियों को ट्रेन में पैर रखने तक की जगह नहीं मिलती है. रेलवे स्टेशन पर 1700 सीटों के लिए 5 हजार से ज्यादा यात्री खड़े नजर आते हैं. सूरत रेलवे स्टेशन पर पिछले चार-पांच दिनों से यही स्थिति बन रही है. भारी भीड़ के कारण कुछ यात्री बेहोश भी हो जाते हैं, वहीं दूसरी ओर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवानों की संख्या सीमित है.

यात्रियों की तबीयत बिगड़ी : शनिवार को सूरत एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए घंटों से लाइन में खड़े यात्री ट्रेन आते ही धक्का-मुक्की करने लगे. जिससे पांच यात्री बेहोश हो गए जिसमें से एक की हालत गंभीर होने पर 108 से अस्पताल पहुंचाया गया.

छठ पूजा के लिए बिहार जाने के लिए घंटों लाइन में लगे यात्री अंकित वीरेंद्रसिंह की मौत हो गई, जबकि दो महिला समेत दो अन्य यात्री भी बेहोश हो गए. महिला यात्री सुइजा बेनसिंह के पति ट्रेन में चढ़ गए, जबकि वह प्लेटफार्म पर ही रह गईं.

सूरत में रहने वाले तीर्थयात्रियों को सीजन के दौरान अपने गृहनगर जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है. तीर्थयात्रियों की तबीयत बिगड़ने पर आरपीएफ और जीआरपीएफ के जवान तुरंत वहां पहुंचे और जो लोग बीमार थे उन्हें सीपीआर दिया गया.

दो-तीन यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत: वहीं, मुख्य रेलवे लोक अधिकारी सुमित ठाकोर ने कहा कि त्योहार सीजन को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने 46 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें शुरू कीं. इसमें महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश समेत राज्य शामिल हैं. ट्रेनों के जरिए 7 लाख से ज्यादा यात्रियों को फायदा हो रहा है. भीड़ को देखते हुए सूरत और खासकर उधना रेलवे स्टेशन पर विशेष इंतजाम किए गए हैं. भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष इंतजाम हैं.

उन्होंने कहा कि 'सूरत रेलवे स्टेशन पर लगभग 165 आरपीएफ और जीआरपीएफ जवान तैनात हैं, जबकि उधा रेलवे स्टेशन पर लगभग 100 जवान तैनात हैं. हमने अतिरिक्त काउंटर भी शुरू किए हैं. सूरत रेलवे स्टेशन पर जिन दो-तीन यात्रियों को सांस लेने में तकलीफ हुई, हमने उन्हें तत्काल उपचार दिया है.'

रिपोर्ट के बाद भी सिस्टम उदासीन: बता दें कि एक दिन पहले ही ईटीवी भारत की रिपोर्ट में बताया गया था कि सूरत रेलवे स्टेशन पर उत्तर भारत आने वाले यात्रियों की संख्या पांच गुना और एक पर पहुंच गई है. साइड के लोग तीन से चार बार टिकट ले चुके हैं, फिर भी भीड़ अधिक होने के कारण ट्रेन में नहीं चढ़ पाते, कुछ लोग बेहोश हो जाते हैं. घंटों लाइन में खड़े रहने वाले यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाते. इस रिपोर्ट के बाद भी सिस्टम हरकत में नहीं आया. सबसे खास बात यह है कि रेल राज्य मंत्री दर्शनाबेन जरदोश खुद सूरत से हैं, लेकिन ऐसी स्थिति के बावजूद उन्होंने एक बार भी रेलवे स्टेशन का दौरा नहीं किया है.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Nov 11, 2023, 9:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.