ETV Bharat / bharat

देश की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला अरबपति बनी नायका संस्थापक फाल्गुनी नायर - नायका संस्थापक फाल्गुनी नायर

नायका संस्थापक फाल्गुनी नायर देश की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला अरबपति बन गई हैं.

Nykaa
Nykaa
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 5:44 PM IST

Updated : Nov 11, 2021, 5:05 PM IST

नई दिल्ली : नायका संस्थापक फाल्गुनी नायर देश की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला अरबपति बन गई हैं. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, फाल्गुनी की नेट वर्थ बढ़कर 6.5 बिलियन डॉलर यानी करीब 49 हजार करोड़ रुपए हो गई है.

सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला अरबपति बनी नायका संस्थापक फाल्गुनी नायर
सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला अरबपति बनी नायका संस्थापक फाल्गुनी नायर

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर नायका के शेयर में 89% की बढ़ोतरी हुई और दिन के कारोबार में इसने 2248 रुपए का हाई बनाया. नायका की वैल्युएशन करीब 1 लाख करोड़ पहुंच गई है.

Nykaa ने पहला फिजिकल स्टोर साल 2014 में शुरू किया था.
Nykaa ने पहला फिजिकल स्टोर साल 2014 में शुरू किया था.

नायका को अब तक 15 इन्वेस्टर्स से कुल 341.9 मिलियन डॉलर, यानी करीब 2,545 करोड़ रुपए की फंडिंग मिल चुकी है.

शेयर बाजार में Nykaa की पेरेट कंपनी FSN E-Commerce Ventures Ltd की शानदार लिस्ट‍िंग हुई. फाल्गुनी नायर और उनके परिवार के ट्रस्ट ऑफिस की नायका में 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है.

नायका संस्थापक फाल्गुनी नायर
नायका संस्थापक फाल्गुनी नायर

इनकी सामूहिक दौलत अब बढ़कर 54,831 करोड़ रुपये (करीब 7.5 अरब डॉलर) हो गई है. आईपीओ के बाद अब नायर के फैमिली ट्रस्ट की इस कंपनी में हिस्सेदारी 22.04 फीसदी रह गई है.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर नायका के शेयर में 89% की बढ़ोतरी हुई
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर नायका के शेयर में 89% की बढ़ोतरी हुई.

करीब 1,04,360.85 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ नायका भारत की टॉप 100 लिस्टेड कंपनियों में शामिल हो गई है.

पढ़ें :- नायका, अडाणी विल्मर, स्टार हेल्थ सहित छह कंपनियों को SEBI से IPO के लिए हरी झंडी

बता दें कि नायका एक ब्यूटी रिटेल कंपनी है जो कॉस्मेटिक प्रोडक्ट ऑनलाइन और ऑफलाइन बेचती है. नायका की टैगलाइन है- योर ब्यूटी, ऑवर पैशन. महिलाओं पर फोकस करते हुए इसके लोगो का रंग भी बहुत सोच-समझकर पिंक रखा गया है. शुरुआत में ये ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म था, लेकिन बाद में ऑफलाइन स्टोर्स भी खुल गए.

नई दिल्ली : नायका संस्थापक फाल्गुनी नायर देश की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला अरबपति बन गई हैं. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, फाल्गुनी की नेट वर्थ बढ़कर 6.5 बिलियन डॉलर यानी करीब 49 हजार करोड़ रुपए हो गई है.

सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला अरबपति बनी नायका संस्थापक फाल्गुनी नायर
सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला अरबपति बनी नायका संस्थापक फाल्गुनी नायर

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर नायका के शेयर में 89% की बढ़ोतरी हुई और दिन के कारोबार में इसने 2248 रुपए का हाई बनाया. नायका की वैल्युएशन करीब 1 लाख करोड़ पहुंच गई है.

Nykaa ने पहला फिजिकल स्टोर साल 2014 में शुरू किया था.
Nykaa ने पहला फिजिकल स्टोर साल 2014 में शुरू किया था.

नायका को अब तक 15 इन्वेस्टर्स से कुल 341.9 मिलियन डॉलर, यानी करीब 2,545 करोड़ रुपए की फंडिंग मिल चुकी है.

शेयर बाजार में Nykaa की पेरेट कंपनी FSN E-Commerce Ventures Ltd की शानदार लिस्ट‍िंग हुई. फाल्गुनी नायर और उनके परिवार के ट्रस्ट ऑफिस की नायका में 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है.

नायका संस्थापक फाल्गुनी नायर
नायका संस्थापक फाल्गुनी नायर

इनकी सामूहिक दौलत अब बढ़कर 54,831 करोड़ रुपये (करीब 7.5 अरब डॉलर) हो गई है. आईपीओ के बाद अब नायर के फैमिली ट्रस्ट की इस कंपनी में हिस्सेदारी 22.04 फीसदी रह गई है.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर नायका के शेयर में 89% की बढ़ोतरी हुई
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर नायका के शेयर में 89% की बढ़ोतरी हुई.

करीब 1,04,360.85 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ नायका भारत की टॉप 100 लिस्टेड कंपनियों में शामिल हो गई है.

पढ़ें :- नायका, अडाणी विल्मर, स्टार हेल्थ सहित छह कंपनियों को SEBI से IPO के लिए हरी झंडी

बता दें कि नायका एक ब्यूटी रिटेल कंपनी है जो कॉस्मेटिक प्रोडक्ट ऑनलाइन और ऑफलाइन बेचती है. नायका की टैगलाइन है- योर ब्यूटी, ऑवर पैशन. महिलाओं पर फोकस करते हुए इसके लोगो का रंग भी बहुत सोच-समझकर पिंक रखा गया है. शुरुआत में ये ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म था, लेकिन बाद में ऑफलाइन स्टोर्स भी खुल गए.

Last Updated : Nov 11, 2021, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.