पटना : दिल्ली में गुरुवार को जदयू के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी को लेकर एजेंडा तय हुआ. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 29 दिसंबर यानी शुक्रवार को होने वाली है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बाद राष्ट्रीय परिषद की बैठक भी होगी और फिर शाम 6:00 बजे बैठक से संबंधित जानकारी मीडिया को दी जाएगी. जदयू के वरिष्ठ नेताओं की ओर से पार्टी में ऑल इज वेल बताने की कोशिश आज की गई.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी का एजेंडा हुआ सेट :जदयू के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता और सलाहकार केसी त्यागी ने कहा कि "राष्ट्रीय पदाधिकारी की बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने की है और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता भी ललन सिंह करेंगे". उन्होंने ललन सिंह के इस्तीफा देने की खबर को भी गलत बताया. राष्ट्रीय पदाधिकारी की बैठक में जो एजेंडा तय हुआ है उसके बारे में पार्टी नेताओं की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी जा रही है और यह कहा जा रहा है कि कल की बैठक में इन सब पर चर्चा होगी और चर्चा के बाद ही मीडिया को बताया जाएगा.
जेडीयू में एकजुटता दिखाने की कोशिश : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ललन सिंह एक साथ एक ही गाड़ी में आज बैठक में पहुंचे और एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की. बैठक से पहले ललन सिंह नीतीश कुमार के दिल्ली पहुंचने पर उनके आवास पर जाकर मुलाकात की थी. 1 घंटे तक दोनों के बीच बातचीत भी हुई. ललन सिंह ने इस्तीफा देने की बात को अस्वीकार किया और यह भी कहा कि जदयू एकजुट है और नीतीश कुमार सर्वमान्य नेता हैं. मीडिया पर बीजेपी का एजेंडा चलाने का आरोप भी लगाया.
नीतीश कुमार का अध्यक्ष के लिए नाम हो सकता है प्रस्तावित : ऐसे में जदयू सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रख सकते हैं. आज राष्ट्रीय परिषद की बैठक में 2024 चुनाव को लेकर जदयू की क्या रणनीति होगी. इस पर भी चर्चा की जाएगी. यह तय किया गया है कि संगठन को कैसे मजबूत किया जाए इस पर भी विचार विमर्श होगा.
इसे भी पढ़ेंः ललन सिंह पर नीतीश का गोलमोल जवाब, एनडीए में वापसी पर साधी चुप्पी
इसे भी पढ़ेंः क्या CM नीतीश करेंगे ललन सिंह को आउट, दिल्ली में JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर हलचल तेज