ETV Bharat / bharat

नये कानून मंत्री रिजिजू ने रविशंकर प्रसाद से की मुलाकात

नवनियुक्त कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को यहां अपने पूर्ववर्ती रविशंकर प्रसाद से मुलाकात की. कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि नये मंत्रियों को पुराने मंत्रियों से मिलकर इनके अनुभव प्राप्त करने चाहिए. रिजिजू की यह मुलाकात इसी संदर्भ में मानी जा रही है.

new
new
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 4:22 PM IST

नई दिल्ली : नवनियुक्त कानून मंत्री किरेन रिजिजू को बुधवार को विधि और न्याय विभाग दिया गया और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के एक बड़े फेरबदल में उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया. सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्रालयों के अलावा यह विभाग संभाल रहे प्रसाद ने अपने पदों से बुधवार को इस्तीफा दे दिया था.

रिजिजू ने ट्वीट किया कि मेरे वरिष्ठ सहयोगी और पूर्व केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात की. नए भारत के निर्माण के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए उनका मार्गदर्शन मांगा. उन्होंने मुलाकात की एक तस्वीर भी साझा की.

यह भी पढ़ें-आईटी नियम : केंद्र सरकार को झटका, हाईकोर्ट में जारी रहेगी सुनवाई

प्रसाद ने भी रिजिजू के साथ अपनी मुलाकात के बारे में ट्वीट किया. प्रसाद ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को आगे ले जाने में उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और सफलता की कामना करता हूं. फेरबदल के बाद बुधवार शाम केंद्रीय मंत्रिपरिषद की पहली बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा था कि नए मंत्री अपने पूर्ववर्तियों से मिलकर उनके अनुभवों से सीख सकते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : नवनियुक्त कानून मंत्री किरेन रिजिजू को बुधवार को विधि और न्याय विभाग दिया गया और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के एक बड़े फेरबदल में उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया. सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्रालयों के अलावा यह विभाग संभाल रहे प्रसाद ने अपने पदों से बुधवार को इस्तीफा दे दिया था.

रिजिजू ने ट्वीट किया कि मेरे वरिष्ठ सहयोगी और पूर्व केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात की. नए भारत के निर्माण के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए उनका मार्गदर्शन मांगा. उन्होंने मुलाकात की एक तस्वीर भी साझा की.

यह भी पढ़ें-आईटी नियम : केंद्र सरकार को झटका, हाईकोर्ट में जारी रहेगी सुनवाई

प्रसाद ने भी रिजिजू के साथ अपनी मुलाकात के बारे में ट्वीट किया. प्रसाद ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को आगे ले जाने में उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और सफलता की कामना करता हूं. फेरबदल के बाद बुधवार शाम केंद्रीय मंत्रिपरिषद की पहली बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा था कि नए मंत्री अपने पूर्ववर्तियों से मिलकर उनके अनुभवों से सीख सकते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.