बस्तर: छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन के बाद से नक्सली लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. माओवादी सबसे ज्यादा उत्पात बस्तर में मचा रहे हैं. बुधवार को नक्सलियों ने बस्तर के सुकमा में कई वाहनों में आगजनी की है. उसके बाद नक्सलियों ने नेशनल हाईवे पर पर्चे भी फेंके हैं. जिससे इलाके में दहशत का माहौल है.
सुकमा में नक्सलियों ने की आगजनी: सुकमा में नक्सलियों ने कई वाहनों में आग लगाने का काम किया है. शाम साढ़े सात बजे नक्सलियों ने सुकमा के पास नेशनल हाईवे 30 पर आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. यहां दो ट्रेलर वाहनों में माओवादियों ने आग लगाई. उसके बाद जगरगुंडा थाना क्षेत्र के कमारगुड़ा में नक्सलियों ने पिकअप वाहन को आग के हवाले कर दिया. नक्सलियों ने एक यात्री बस, दो ट्रेलर और एक पिकअप वाहन में आग लगाई है. इसके अलावा माओवादियों ने बीजापुर में नेशनल हाईवे को अवरुद्ध करने की कोशिश की है. बताया जा रहा है कि इस आगजनी में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
नेशनल हाईवे पर लगा जाम: नक्सलियों के इस उत्पात से सुकमा के पास नेशनल हाईवे के दोनों ओर जाम लग गया है.वाहनों की लंबी कतारें लग गई है. आगजनी की घटना के बाद सुरक्षाबल के जवानों को मौके के लिए रवाना कर दिया गया. जवान मौके पहुंचकर सड़क को खोलने में जुट गए हैं. वहीं आग को बुझाने का भी प्रयास किया जा रहा है. आस पास के इलाकों में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि दो साल पहले भी नक्सलियों ने इ इलाके में सात गाड़ियों को आग के हवाले किया था.
सुकमा में पुलिस नक्सली मुठभेड़: इससे पहले आज सुबह सात बजे के आस पास सुकमा के कोत्तापल्ली और नागाराम के जंगलों में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई थी. इसमें सुरक्षा बलों ने दावा किया है कि पांच नक्सलियों को गोली लगी है. उसके बाद शाम को नक्सलियों ने हाईवे पर वाहनों में आगजनी की है.
22 दिसंबर को नक्सलियों ने बुलाया भारत बंद: 22 दिसंबर को नक्सलियों ने भारत बंद का आह्वान किया है. इस बंद को सफल बनाने के लिए नक्सली लगातार बस्तर में बैनर पोस्टर लगाने का काम कर रहे हैं. सुकमा में नक्सलियों ने इसी के तहत वाहनों में आगजनी की घटना को अंजाम दिया है.