ETV Bharat / bharat

Nagaland firing: सीएम करेंगे मोन जिले का दौरा, मृतकों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा - नगालैंड मुआवजा

नगालैंड के मुख्य सचिव जे. आलम ने एक बयान में कहा कि नगालैंड फायरिंग में मरने वाले 13 लोगों के परिजनों को पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी, जबकि घायल लोगों के इलाज का खर्च राज्य सरकार उठाएगी.

Nagaland firing (etv bharat photo)
नगालैंड फायरिंग (ईटीवी भारत फोटो)
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 8:16 AM IST

कोहिमा : नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो आज (सोमवार) को जिले का दौरा करेंगे. इससे पहले रविवार को उन्होंने मोन जिले में सुरक्षा बलों की कथित गोलीबारी (Nagaland firing) में मारे गए 13 लोगों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, राज्य सरकार ने शनिवार शाम को हुई इस घटना की जांच के लिए पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) स्तर के एक अधिकारी की अगुवाई में एक उच्च स्तरीय विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का भी फैसला किया.

नगालैंड के मुख्य सचिव जे. आलम ने एक बयान में कहा कि राज्य सरकार ने मोन जिले के ओटिंग गांव इलाके में हुई घटना की निंदा की है, जिसमें 13 आम नागरिकों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि 13 मृतकों में से प्रत्येक के परिजनों को पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी, जबकि घायल लोगों के इलाज का खर्च राज्य सरकार उठाएगी.

पढ़ें : नगालैंड में फायरिंग में 15 की मौत, इलाके में तनाव, गृह मंत्री ने जताया दुख

इसे भी पढ़ें : नगालैंड फायरिंग में उत्तराखंड का एक जवान शहीद, क्षेत्र में फैली शोक की लहर

आलम ने बताया कि वरिष्ठ मंत्री पी. पाइवांग कोन्याक के नेतृत्व में अधिकारियों का एक दल स्थिति पर नजर रखने के लिए ओटिंग गांव पहुंचा है. उन्होंने बताया कि इस दल में पुलिस महानिदेशक भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि आपात राहत अभियान के लिए राज्य सरकार के दो हेलीकॉप्टरों को काम में लगाया गया है और चार घायलों को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से मोन जिले से दीमापुर ले जाया गया है.

पढ़ें : नगालैंड के मोन जिले में गुस्साई भीड़ ने असम राइफल्स के शिविर में की तोड़फोड़

इस बीच, नगा राजनीतिक मुद्दे पर केंद्र के साथ शांति वार्ता कर रहे एनएससीएन (आईएम) ने सुरक्षा बलों की कथित गोलीबारी में आम नागरिकों की मौत की निंदा की और कहा कि यह नगा लोगों के लिए 'काला दिन' है.

(पीटीआई-भाषा)

कोहिमा : नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो आज (सोमवार) को जिले का दौरा करेंगे. इससे पहले रविवार को उन्होंने मोन जिले में सुरक्षा बलों की कथित गोलीबारी (Nagaland firing) में मारे गए 13 लोगों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, राज्य सरकार ने शनिवार शाम को हुई इस घटना की जांच के लिए पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) स्तर के एक अधिकारी की अगुवाई में एक उच्च स्तरीय विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का भी फैसला किया.

नगालैंड के मुख्य सचिव जे. आलम ने एक बयान में कहा कि राज्य सरकार ने मोन जिले के ओटिंग गांव इलाके में हुई घटना की निंदा की है, जिसमें 13 आम नागरिकों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि 13 मृतकों में से प्रत्येक के परिजनों को पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी, जबकि घायल लोगों के इलाज का खर्च राज्य सरकार उठाएगी.

पढ़ें : नगालैंड में फायरिंग में 15 की मौत, इलाके में तनाव, गृह मंत्री ने जताया दुख

इसे भी पढ़ें : नगालैंड फायरिंग में उत्तराखंड का एक जवान शहीद, क्षेत्र में फैली शोक की लहर

आलम ने बताया कि वरिष्ठ मंत्री पी. पाइवांग कोन्याक के नेतृत्व में अधिकारियों का एक दल स्थिति पर नजर रखने के लिए ओटिंग गांव पहुंचा है. उन्होंने बताया कि इस दल में पुलिस महानिदेशक भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि आपात राहत अभियान के लिए राज्य सरकार के दो हेलीकॉप्टरों को काम में लगाया गया है और चार घायलों को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से मोन जिले से दीमापुर ले जाया गया है.

पढ़ें : नगालैंड के मोन जिले में गुस्साई भीड़ ने असम राइफल्स के शिविर में की तोड़फोड़

इस बीच, नगा राजनीतिक मुद्दे पर केंद्र के साथ शांति वार्ता कर रहे एनएससीएन (आईएम) ने सुरक्षा बलों की कथित गोलीबारी में आम नागरिकों की मौत की निंदा की और कहा कि यह नगा लोगों के लिए 'काला दिन' है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.