प्राग : एक हथिनी के अपने बच्चे को जगाने के लिए मदद मांगने का तरीका चर्चा बन गया. मामला चेक गणतंत्र के प्राग चिड़ियाघर का है. यहां एक हथिनी के जगाने पर जब उसके बच्चे की नींद नहीं खुली, तो वह चिड़ियाघर के कर्मचारियों से मदद मांगती है. हथिनी का मदद मांगने का तरीका खूब पसंद किया जा रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हथिनी अपने बच्चे की ओर बढ़ती है और उसे जगाने का प्रयास करती है, लेकिन जब वह बच्चा नहीं उठता तो हथिनी चिड़ियाघर में देखरेख करने वाले कर्मचारियों को मदद के लिए बुलाती है. इसपर जूकीपर्स वहां आते हैं और हथिनी के बच्चे को जगाने की कोशिश करते हैं. थोड़ी देर बाद बच्चा उठता है और दौड़कर अपनी मां के पास पहुंचता है. बस इसी घटना ने लोगों को इतना लुभाया कि यह वीडियो वायरल हो गया. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'हथिनी बच्चे को गहरी नींद से नहीं जगा सकती और रखवाले से मदद मांगती है.'
यह वीडियो लोगों द्वारा इतना पसंद किया जा रहा है कि इसे 4.3 लाख से भी ज्यादा लाइक्स और 65 हजार से अधिक कमेंट्स मिल चुके हैं. खबर लिखे जाने तक इसे 12.5 मिलियन बार देखा जा चुका है. वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा 'वाह यह तो बिलकुल मेरी तरह है'. एक अन्य यूजर ने लिखा, एक किशोर का अभिभावक होने के नाते, मैं इसे बेहतर समझ सकता हूं.' वहीं एक यूजर ने मजाकिया लहजे में कहा, 'भगवान के लिए कोई इस बच्चे को जगाओ, नहीं तो यह आज रात नहीं सोएगा. इसके साथ ही एक यूजर ने लिखा, 'मुझे इस हाथी की नींद से क्यों जलन हो रही है'. वीडियो पर इस तरह के और भी कई मजाकिया कॉमेंट्स की बाढ़ आ चुकी है.
पढ़ें- मोती हाथी का मामला, जानें क्यों वनविभाग ने जारी किया नोटिस