ETV Bharat / bharat

LIVE VIDEO: बिहार में स्पीड में थी ट्रेन, बना रहा था वीडियो.. तभी चंद सेकेंड में हाथों से मोबाइल गायब - etv news

चलती ट्रेन से एक युवक के हाथों से मोबाइल लूट लेने का लाइव वीडियो ( Loot In Moving Train In katihar) सामने आया है. घटना को झपटमार गिरोह ने बरौनी रेलखंड पर अंजाम दिया. कटिहार से पटना जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस का यह वीडियो बताया जाता है. देखिए कैसे पलक झपकते ही युवक के हाथों से मोबाइल छीन लिया गया.

कटिहार में चलती ट्रेन में लूट
कटिहार में चलती ट्रेन में लूट
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 2:19 PM IST

कटिहार: अगर आप कटिहार से बरौनी की ओर रेल से सफर कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए. कहीं आपका मोबाइल या अन्य सामान लूट ना लिया जाए. दरअसल रेलवे पुल से गुजरती एक ट्रेन का लाइव वीडियो सामने आया है. वीडियो (Mobile Loot In Moving Train) में साफ दिख रहा है कि कुछ युवक मोबाइल पर गंगा की धाराओं का वीडियो बना रहे हैं. ट्रेन अपनी गति से आगे बढ़ रही है. उसी दौरान अचानक युवक के हाथों से मोबाइल गायब हो गयी. थोड़ी देर के लिए तो यात्रियों को कुछ समझ में ही नहीं आया कि आखिर हुआ क्या है?

पढ़ें- कटिहार में दो लुटेरे गिरफ्तार, तमंचे की नोक पर दिया था लूट की वारदात को अंजाम

पलक झपकते ही मोबाइल गायब: बता दें कि बरौनी रेलखंड ( JhapattaMaar Gang On Barauni Railway Line) पर इनदिनों झपटमार गिरोह का कब्जा है जो पलक झपकते ही कीमती मोबाइल , गले की सोने की चेन समेत अन्य कीमती सामान ले उड़ते हैं. झपटमार गिरोह के आतंक का एक लाइव वीडियो सामने आया है. तस्वीरें कटिहार बरौनी रेलखंड ( Katihar Barauni Rail Section ) की हैं. जहां कटिहार से पटना जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रियों से मोबाइल लूट की वारदात सामने आयी है.

लूट का लाइव वीडियो आया सामने: बताया जाता हैं कि जब इंटरसिटी एक्सप्रेस बेगूसराय के पास गंगाब्रिज क्रॉस कर रही थी तो दो यात्री गंगा नदी की उफनती धाराओं को मोबाइल में कैद करने के लिए ट्रेन के गेट पर बैठे थे. तभी चन्द मिनटों बाद मोबाइल झपटमार ने झपट्टा मारा और यात्री के हाथ से मोबाइल फोन छीनकर चला गया. पीड़ित यात्री ने अपनी दास्तां एक दूसरे को सुनाई और मन मसोस कर आगे चलते बने.

रेल पुलिस के जवानों से भी की गई थी लूट: इस झपटमार गिरोह का हौसले इतने बुलंद हैं कि इस गिरोह ने तीन दिन पूर्व कटिहार से एस्कॉर्ट कर ले जा रहे नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बेगूसराय के समीप रेल पुलिस के जवानों पर मोबाइल छिनतई के दौरान बुरी तरह चाकुओं से हमला कर दिया था. इस हमले में जीआरपी जवान ललन सिंह बुरी तरह जख्मी हो गये थे और अब भी इलाजरत हैं.

यात्रियों से सतर्क रहने की अपील: इस मामले में कटिहार रेल पुलिस अधीक्षक डॉ.संजय भारती ( Katihar Rail SP Dr. Sanjay Bharti ) बताते हैं कि जिस जगह यह घटना हुई है, उक्त जगह पर यह कोई पहली घटना नहीं हुई हैं. बल्कि इस मामले में रेल पुलिस ने अब तक कई अपराधियों गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है लेकिन यात्रियों को भी सफर के दौरान जागरूक और सतर्क रहने की जरूरत है.

"उस जगह पर पुलिस पहले से ही तैनात रहती है. बिंद टोली में झपट्टामार गिरोह सक्रिय रहता है. कोई अगर ट्रेन की गेट पर बात करते रहता है तो डंडा से मारकर उसका मोबाइल गिरा देते हैं और फिर लेकर चलते बनते हैं. बहुत से लोग जेल भी जा चुके हैं. आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. हमें चोरी पर अंकुश लगाना है तभी हम समझेंगे कि हमारा प्रयास सार्थक और सफल हुआ है."- डॉ.संजय भारती ,रेल पुलिस अधीक्षक

पढ़ें: Kishanganj News: मोबाइल चोर को लोगों ने रंगे हाथ दबोचा, खंभे से बांधकर कर दी पिटाई

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

कटिहार: अगर आप कटिहार से बरौनी की ओर रेल से सफर कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए. कहीं आपका मोबाइल या अन्य सामान लूट ना लिया जाए. दरअसल रेलवे पुल से गुजरती एक ट्रेन का लाइव वीडियो सामने आया है. वीडियो (Mobile Loot In Moving Train) में साफ दिख रहा है कि कुछ युवक मोबाइल पर गंगा की धाराओं का वीडियो बना रहे हैं. ट्रेन अपनी गति से आगे बढ़ रही है. उसी दौरान अचानक युवक के हाथों से मोबाइल गायब हो गयी. थोड़ी देर के लिए तो यात्रियों को कुछ समझ में ही नहीं आया कि आखिर हुआ क्या है?

पढ़ें- कटिहार में दो लुटेरे गिरफ्तार, तमंचे की नोक पर दिया था लूट की वारदात को अंजाम

पलक झपकते ही मोबाइल गायब: बता दें कि बरौनी रेलखंड ( JhapattaMaar Gang On Barauni Railway Line) पर इनदिनों झपटमार गिरोह का कब्जा है जो पलक झपकते ही कीमती मोबाइल , गले की सोने की चेन समेत अन्य कीमती सामान ले उड़ते हैं. झपटमार गिरोह के आतंक का एक लाइव वीडियो सामने आया है. तस्वीरें कटिहार बरौनी रेलखंड ( Katihar Barauni Rail Section ) की हैं. जहां कटिहार से पटना जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रियों से मोबाइल लूट की वारदात सामने आयी है.

लूट का लाइव वीडियो आया सामने: बताया जाता हैं कि जब इंटरसिटी एक्सप्रेस बेगूसराय के पास गंगाब्रिज क्रॉस कर रही थी तो दो यात्री गंगा नदी की उफनती धाराओं को मोबाइल में कैद करने के लिए ट्रेन के गेट पर बैठे थे. तभी चन्द मिनटों बाद मोबाइल झपटमार ने झपट्टा मारा और यात्री के हाथ से मोबाइल फोन छीनकर चला गया. पीड़ित यात्री ने अपनी दास्तां एक दूसरे को सुनाई और मन मसोस कर आगे चलते बने.

रेल पुलिस के जवानों से भी की गई थी लूट: इस झपटमार गिरोह का हौसले इतने बुलंद हैं कि इस गिरोह ने तीन दिन पूर्व कटिहार से एस्कॉर्ट कर ले जा रहे नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बेगूसराय के समीप रेल पुलिस के जवानों पर मोबाइल छिनतई के दौरान बुरी तरह चाकुओं से हमला कर दिया था. इस हमले में जीआरपी जवान ललन सिंह बुरी तरह जख्मी हो गये थे और अब भी इलाजरत हैं.

यात्रियों से सतर्क रहने की अपील: इस मामले में कटिहार रेल पुलिस अधीक्षक डॉ.संजय भारती ( Katihar Rail SP Dr. Sanjay Bharti ) बताते हैं कि जिस जगह यह घटना हुई है, उक्त जगह पर यह कोई पहली घटना नहीं हुई हैं. बल्कि इस मामले में रेल पुलिस ने अब तक कई अपराधियों गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है लेकिन यात्रियों को भी सफर के दौरान जागरूक और सतर्क रहने की जरूरत है.

"उस जगह पर पुलिस पहले से ही तैनात रहती है. बिंद टोली में झपट्टामार गिरोह सक्रिय रहता है. कोई अगर ट्रेन की गेट पर बात करते रहता है तो डंडा से मारकर उसका मोबाइल गिरा देते हैं और फिर लेकर चलते बनते हैं. बहुत से लोग जेल भी जा चुके हैं. आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. हमें चोरी पर अंकुश लगाना है तभी हम समझेंगे कि हमारा प्रयास सार्थक और सफल हुआ है."- डॉ.संजय भारती ,रेल पुलिस अधीक्षक

पढ़ें: Kishanganj News: मोबाइल चोर को लोगों ने रंगे हाथ दबोचा, खंभे से बांधकर कर दी पिटाई

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.