अवंतीपोरा : पुलिस ने विशेष इनपुट के आधार पर सेना की 42 आरआर और सीआरपीएफ 130 बटालियन के साथ चंद्रिगम में एक विशेष नाका लगाया. नाका चेकिंग के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे एक व्यक्ति को पकड़ा गया और तलाशी के दौरान उसके पास से एक पिस्टल और मैगजीन बरामद की गई.
पूछताछ के दौरान उसकी पहचान दानिश मोहिदीन गनी पुत्र गुलाम मोहिदीन गनी निवासी ददसारा अवंतीपोरा के रूप में हुई है. शुरुआती पूछताछ के बाद खुलासा हुआ है कि उसने 29 सितंबर से सक्रिय प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के लिए काम करने की बात स्वीकार की है.
पुलिस स्टेशन अवंतीपोरा में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला प्राथमिकी संख्या 221/2022 दर्ज किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि इससे पहले दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के मूलू इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था.इससे पहले बुधवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के द्रच इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (खीट) के तीन आतंकवादी मारे गए थे.
हाल के दिनों में पूरे कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच सिलसिलेवार मुठभेड़ हुई हैं, जिनमें कई आतंकियों का सफाया किया गया है. दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के बसकुचन इलाके में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था.
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने बीते दिनों कहा था कि वह पूर्व आतंकवादियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं, जिन्हें जेल से रिहा किया गया है. सिंह ने यह भी कहा था कि सीमा पार से ड्रोन की मदद से हथियारों और नशीले पदार्थों को गिराने का मुकाबला करने के लिए कई उपाय पहले भी किए गए हैं और इस स्थिति से निपटने के लिए अन्य तरीकों की तलाश की जा रही है.
पढ़ें- पूर्व आतंकवादियों पर पुलिस रख रही है नजर: जम्मू-कश्मीर डीजीपी