ETV Bharat / bharat

Opposition Unity: मोदी के विजय रथ को रोकने के लिए पटना में विपक्ष का महामंथन.. नीतीश ने किया तारीख का ऐलान - सीएम नीतीश कुमार

पटना में जेडीयू मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में रविवार को बिहार प्रदेश जदयू के प्रभारी पदाधिकारियों की दो दिवसीय संसद सम्पन्न हुई. समापन सत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विशेष रूप से शामिल हुए. यहाी मुख्यमंत्री ने 12 जून को होने वाले विपक्षी एकजुटता की बैठक की जानकारी दी. साथ ही अपने संबोधन में कहा कि इतिहास बदलने वालों से देश को बचाना है. साथ ही पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 28, 2023, 9:01 PM IST

Updated : May 28, 2023, 9:28 PM IST

  • #WATCH 12 जून को नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विपक्षी दलों की एक मजबूत बैठक होगी जिससे पूरे देश में एक संदेश जाएगा। बिहार से ही देश में परिवर्तन की शुरुआत होगी: जदयू नेता मंजीत सिंह, पटना pic.twitter.com/ljqSSjMBmy

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना: बिहार की राजधानी पटना में जेडीयू कार्यालय में आयोजित बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने विपक्षी एकजुटता को लेकर 12 जून को होने वाले सम्मेलन की जानकारी दी. पार्टी पदाधिकारियों, विधानसभा प्रभारियों, जिला अध्यक्षों की बैठक के दूसरे दिन नीतीश कुमार मिशन 2024 को किस प्रकार से फतह करना है. उसके लिए जोश भरने पहुंचे थे. उनके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, वरिष्ठ नेता बशिष्ठ नारायण सिंह सहित पार्टी के कई नेता उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: Opposition Unity : मिशन 2024 के तहत विपक्षी दलों की पटना में अब होगी बैठक, तारीख को लेकर सस्पेंस

इतिहास बदलना चाहते हैं कुछ लोग: बैठक के दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग इतिहास को बदलना चाहते हैं, ऐसे लोगों से देश को बचाना है. इन लोगों ने हर चीज पर कब्जा कर लिया है. सब कुछ एकतरफा हो रहा है. ये लोग काम नहीं कर रहे, केवल प्रचार करते हैं. नया कौन-सा काम हो रहा है? सच्चाई तो यह है कि इन लोगों ने 1998 से 2004 के बीच के काम को भी पूरा नहीं किया? उन्होंने कहा कि हमलोगों ने बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांगा, लेकिन नहीं मिला.

"कुछ लोग इतिहास को बदलना चाहते हैं, ऐसे लोगों से देश को बचाना है. इन लोगों ने हर चीज पर कब्जा कर लिया है. सब कुछ एकतरफा हो रहा है. ये लोग काम नहीं कर रहे, केवल प्रचार करते हैं. नया कौन-सा काम हो रहा है? सच्चाई तो यह है कि इन लोगों ने 1998 से 2004 के बीच के काम को भी पूरा नहीं किया? गरीबी के बावजूद हमलोगों ने विकास का सारा काम किया. बिहार में धार्मिक उन्माद को हमलोगों ने ना के बराबर कर दिया, लेकिन कुछ लोग अब फिर से उसे कराने की कोशिश में हैं" - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार

जदयू में सभी जाति और धर्म के लोग: सीएम ने कहा कि गरीबी के बावजूद हमलोगों ने विकास का सारा काम किया. बिहार में धार्मिक उन्माद को हमलोगों ने ना के बराबर कर दिया, लेकिन कुछ लोग अब फिर से उसे कराने की कोशिश में हैं. हमलोग जातीय गणना के पक्ष में हैं, लेकिन कुछ लोग चाहते हैं कि ये ना हो. जब भी अच्छा काम करिएगा, कहीं ना कहीं से आपको रोकने की कोशिश होगी, लेकिन हमलोगों को अपना काम करना है. जदयू अकेली पार्टी है जिसमें सभी जाति और धर्म के लोग हैं.

2024 में 40 सीट हमारा लक्ष्य: नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने काम को लेकर एक-एक घर जाइए. सबसे बात करिए और सुझाव लीजिए. उन्होंने आगे कहा कि हमलोगों ने जब महागठबंधन बनाया तो देश की बहुत सारी राजनीतिक पार्टियों ने बधाई दी. हमलोग विपक्षी एकता के काम को आगे बढ़ा रहे हैं. जल्द ही इसका सार्थक परिणाम निकलेगा. प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि आज हमारा देश एक निर्णायक मोड़ पर खड़ा है. अपने नेता के नेतृत्व में हमें भाजपा-मुक्त भारत का शंखनाद करना है. हमारा मिशन 2024 है और लक्ष्य है 40 में 40 सीटें जीतना.

"अपने नेता के नेतृत्व में हमें भाजपा-मुक्त भारत का शंखनाद करना है. हमारा मिशन 2024 है और लक्ष्य है 40 में 40 सीटें जीतना. कर्नाटक में सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की थी लेकिन बैठक की तिथि को लेकर सस्पेंस बना हुआ था. अब वह सस्पेंस खत्म हो गया है" - उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू

बैठक को लेकर तिथि का सस्पेंस खत्म: प्रभारी पदाधिकारियों से प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने बड़ी अपेक्षा और विश्वास के साथ आपलोगों को जिम्मेदारी दी है. आपलोग अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में अपना सर्वश्रेष्ठ दें. जदयू के झंडे को हमें और बुलंद करना है. नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता की मुहिम चला रहे हैं और कर्नाटक चुनाव रिजल्ट के बाद ही पटना में बैठक किए जाने की चर्चा हो रही थी. कर्नाटक में सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की थी लेकिन बैठक की तिथि को लेकर सस्पेंस बना हुआ था. अब वह सस्पेंस खत्म हो गया है.

आंखों से तस्वीर देखकर योजनाएं बनाते हैं नीतीश कुमार: राज्यसभा के वरिष्ठ सदस्य व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने जितनी यात्राएं की हैं, उतनी देश के किसी मुख्यमंत्री ने नहीं की. वे जनता के बीच जाकर, आंखों से तस्वीर देखकर योजनाएं बनाते हैं, सचिवालय के चेंबर में बैठकर नहीं. उनके नेतृत्व में एक ओर बिहार बढ़ता दिखाई दे रहा है, तो दूसरी ओर बिहार देश को भी दिशा दे रहा है. उन्होंने कहा कि आज केन्द्र में बैठे लोग जो कर रहे हैं, इसके विरोध में बड़े आंदोलन की जरूरत है. ये लोग न केवल संसदीय परंपराओं को बल्कि देश का प्रतीक माने जाने वाले अशोक स्तंभ तक को बदल रहे हैं.

"नीतीश कुमार ने जितनी यात्राएं की हैं, उतनी देश के किसी मुख्यमंत्री ने नहीं की. वे जनता के बीच जाकर, आंखों से तस्वीर देखकर योजनाएं बनाते हैं, सचिवालय के चेंबर में बैठकर नहीं. आज केन्द्र में बैठे लोग जो कर रहे हैं, इसके विरोध में बड़े आंदोलन की जरूरत है.ऐसी तानाशाही प्रवृत्ति का कड़ा प्रतिरोध होना चाहिए. ऐसे में हम सभी के कंधे पर कितना बड़ा दायित्व है, ये कहने की जरूरत नहीं" - वशिष्ठ नारायण सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू

  • #WATCH 12 जून को नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विपक्षी दलों की एक मजबूत बैठक होगी जिससे पूरे देश में एक संदेश जाएगा। बिहार से ही देश में परिवर्तन की शुरुआत होगी: जदयू नेता मंजीत सिंह, पटना pic.twitter.com/ljqSSjMBmy

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना: बिहार की राजधानी पटना में जेडीयू कार्यालय में आयोजित बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने विपक्षी एकजुटता को लेकर 12 जून को होने वाले सम्मेलन की जानकारी दी. पार्टी पदाधिकारियों, विधानसभा प्रभारियों, जिला अध्यक्षों की बैठक के दूसरे दिन नीतीश कुमार मिशन 2024 को किस प्रकार से फतह करना है. उसके लिए जोश भरने पहुंचे थे. उनके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, वरिष्ठ नेता बशिष्ठ नारायण सिंह सहित पार्टी के कई नेता उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: Opposition Unity : मिशन 2024 के तहत विपक्षी दलों की पटना में अब होगी बैठक, तारीख को लेकर सस्पेंस

इतिहास बदलना चाहते हैं कुछ लोग: बैठक के दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग इतिहास को बदलना चाहते हैं, ऐसे लोगों से देश को बचाना है. इन लोगों ने हर चीज पर कब्जा कर लिया है. सब कुछ एकतरफा हो रहा है. ये लोग काम नहीं कर रहे, केवल प्रचार करते हैं. नया कौन-सा काम हो रहा है? सच्चाई तो यह है कि इन लोगों ने 1998 से 2004 के बीच के काम को भी पूरा नहीं किया? उन्होंने कहा कि हमलोगों ने बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांगा, लेकिन नहीं मिला.

"कुछ लोग इतिहास को बदलना चाहते हैं, ऐसे लोगों से देश को बचाना है. इन लोगों ने हर चीज पर कब्जा कर लिया है. सब कुछ एकतरफा हो रहा है. ये लोग काम नहीं कर रहे, केवल प्रचार करते हैं. नया कौन-सा काम हो रहा है? सच्चाई तो यह है कि इन लोगों ने 1998 से 2004 के बीच के काम को भी पूरा नहीं किया? गरीबी के बावजूद हमलोगों ने विकास का सारा काम किया. बिहार में धार्मिक उन्माद को हमलोगों ने ना के बराबर कर दिया, लेकिन कुछ लोग अब फिर से उसे कराने की कोशिश में हैं" - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार

जदयू में सभी जाति और धर्म के लोग: सीएम ने कहा कि गरीबी के बावजूद हमलोगों ने विकास का सारा काम किया. बिहार में धार्मिक उन्माद को हमलोगों ने ना के बराबर कर दिया, लेकिन कुछ लोग अब फिर से उसे कराने की कोशिश में हैं. हमलोग जातीय गणना के पक्ष में हैं, लेकिन कुछ लोग चाहते हैं कि ये ना हो. जब भी अच्छा काम करिएगा, कहीं ना कहीं से आपको रोकने की कोशिश होगी, लेकिन हमलोगों को अपना काम करना है. जदयू अकेली पार्टी है जिसमें सभी जाति और धर्म के लोग हैं.

2024 में 40 सीट हमारा लक्ष्य: नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने काम को लेकर एक-एक घर जाइए. सबसे बात करिए और सुझाव लीजिए. उन्होंने आगे कहा कि हमलोगों ने जब महागठबंधन बनाया तो देश की बहुत सारी राजनीतिक पार्टियों ने बधाई दी. हमलोग विपक्षी एकता के काम को आगे बढ़ा रहे हैं. जल्द ही इसका सार्थक परिणाम निकलेगा. प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि आज हमारा देश एक निर्णायक मोड़ पर खड़ा है. अपने नेता के नेतृत्व में हमें भाजपा-मुक्त भारत का शंखनाद करना है. हमारा मिशन 2024 है और लक्ष्य है 40 में 40 सीटें जीतना.

"अपने नेता के नेतृत्व में हमें भाजपा-मुक्त भारत का शंखनाद करना है. हमारा मिशन 2024 है और लक्ष्य है 40 में 40 सीटें जीतना. कर्नाटक में सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की थी लेकिन बैठक की तिथि को लेकर सस्पेंस बना हुआ था. अब वह सस्पेंस खत्म हो गया है" - उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू

बैठक को लेकर तिथि का सस्पेंस खत्म: प्रभारी पदाधिकारियों से प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने बड़ी अपेक्षा और विश्वास के साथ आपलोगों को जिम्मेदारी दी है. आपलोग अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में अपना सर्वश्रेष्ठ दें. जदयू के झंडे को हमें और बुलंद करना है. नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता की मुहिम चला रहे हैं और कर्नाटक चुनाव रिजल्ट के बाद ही पटना में बैठक किए जाने की चर्चा हो रही थी. कर्नाटक में सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की थी लेकिन बैठक की तिथि को लेकर सस्पेंस बना हुआ था. अब वह सस्पेंस खत्म हो गया है.

आंखों से तस्वीर देखकर योजनाएं बनाते हैं नीतीश कुमार: राज्यसभा के वरिष्ठ सदस्य व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने जितनी यात्राएं की हैं, उतनी देश के किसी मुख्यमंत्री ने नहीं की. वे जनता के बीच जाकर, आंखों से तस्वीर देखकर योजनाएं बनाते हैं, सचिवालय के चेंबर में बैठकर नहीं. उनके नेतृत्व में एक ओर बिहार बढ़ता दिखाई दे रहा है, तो दूसरी ओर बिहार देश को भी दिशा दे रहा है. उन्होंने कहा कि आज केन्द्र में बैठे लोग जो कर रहे हैं, इसके विरोध में बड़े आंदोलन की जरूरत है. ये लोग न केवल संसदीय परंपराओं को बल्कि देश का प्रतीक माने जाने वाले अशोक स्तंभ तक को बदल रहे हैं.

"नीतीश कुमार ने जितनी यात्राएं की हैं, उतनी देश के किसी मुख्यमंत्री ने नहीं की. वे जनता के बीच जाकर, आंखों से तस्वीर देखकर योजनाएं बनाते हैं, सचिवालय के चेंबर में बैठकर नहीं. आज केन्द्र में बैठे लोग जो कर रहे हैं, इसके विरोध में बड़े आंदोलन की जरूरत है.ऐसी तानाशाही प्रवृत्ति का कड़ा प्रतिरोध होना चाहिए. ऐसे में हम सभी के कंधे पर कितना बड़ा दायित्व है, ये कहने की जरूरत नहीं" - वशिष्ठ नारायण सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू

Last Updated : May 28, 2023, 9:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.