ETV Bharat / bharat

कश्मीर में बदलाव की बयार, मिलिए 18 साल की रैपर अनम नासिर से - new generation of Kashmiri artists

कश्मीर की हवा में तराने फिर गूंजने लगे हैं. खास यह है कि लड़कियां वेस्टर्न गीतों से लोकप्रियता हासिल कर रही हैं. 18 साल की अनम नासिर के रैप सॉन्ग इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहे हैं. रैपर एनी के नाम से मशहूर हो चुकी अनम के गीत युवाओं को काफी पसंद भी आ रहे हैं.

rapper Anam Nasir
rapper Anam Nasir
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 10:14 PM IST

Updated : Apr 11, 2022, 11:28 PM IST

कश्मीर : कश्मीर के युवाओं का दिल अब रैप के लिए भी धड़कने लगा है. यहां न सिर्फ वेस्टर्न म्यूजिक पसंद किए जा रहे हैं बल्कि लड़कियां भी रैपर बनकर उभर रही हैं. उनमें से 18 साल की अनम नासिर भी शामिल हैं, उनके रैप की दुनिया में एनी के नाम से मशहूर हो चुकी हैं. 7 साल की उम्र से रैप कर रही अनम नासिर पहले शौकिया तौर पर गीत गाती थी, मगर औपचारिक रूप से रैप स्टाइल सिंगिल की गुर सीखने के बाद अब वह प्रफेशनल रैपर बन चुकी हैं. अब तक उनके कई गाने सामने आ चुके हैं.

पिछले साल, अनम नासिर ने अपने YouTube चैनल पर "लास्ट राइड" नामक पहला वीडियो अपलोड किया था, जिसे उन्होंने एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में मारे गए एक दोस्त की याद में बनाया था. अनम का यह रैप काफी मशहूर हुआ.

देखें वीडियो

बडगाम की रहने वाली अनम ग्रैजुएशन की पढ़ाई कर रही हैं. जब समय मिलता है तो नए सब्जेक्ट्स की तलाश में जुट जाती हैं. यानी उनका सारा वक्त रैप म्यूजिक को समर्पित है. वह अपने मुद्दे सोसायटी से ही चुनती हैं. वह ज्यादातर समाज के बिखरे हुए ताने-बाने को अपने शब्दों में समेटने की कोशिश करती हैं और फिर उसे संगीत में रैप कर देती हैं. रैपर ऐनी वर्तमान में अपने नए वीडियो पर काम कर रही है, जो जल्द ही संगीत प्रेमियों के लिए उपलब्ध होगा.

कश्मीर में महिलाओं का संगीत के क्षेत्र में आना कोई नई बात नहीं है, लेकिन रैप स्टाइल पर काम करने वालीं महिलाएं बहुत कम हैं. नसीम अख्तर, राज बेगम, शमीमा आज़ाद, कैलाश मेहरा, दीपाली वटल और शाज़िया बशीर जैसी कश्मीरी महिला प्रसिद्ध गायिकाओं ने कश्मीरी संगीत को पूरी दुनिया में पेश किया है. अब कश्मीरी कलाकारों की एक नई पीढ़ी पश्चिमी संगीत से प्रेरित होकर रैप के जरिये अपना नाम रोशन कर रही है. रैपर एनी एक ऐसी लड़की है, जिसने कई इवेंट्स में अपनी कला का प्रदर्शन किया है.

रैप म्यूजिक वास्तव में अश्वेत अमेरिकी कलाकारों की विरोध करने का तरीका था, जो अब दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल कर रहा है. इसकी शैली के कारण इसे विद्रोही कला (rebellious art) कहा जाता है, क्योंकि कलाकार अपनी कविताओं में अक्सर अपना गुस्सा व्यक्त करते हैं. अनम बताती हैं कि उनको शुरुआत में सामाजिक विरोध का भी सामना करना पड़ा है, लेकिन अपने परिवार के पूरे समर्थन के कारण वह सोशल मीडिया पर लोगों की आलोचना को नजरअंदाज करते हुए आगे बढ़ रही हैं. अनम का कहना है कि अगर आप अपने सपने को पागलपन की हद तक प्यार करते हैं, तो आप पीछे नहीं हटेंगे.

पढ़ें : कश्मीर लॉ कॉलेज के प्रिसिंपल बर्खास्त, अलगाववाद का समर्थन करने का आरोप

कश्मीर : कश्मीर के युवाओं का दिल अब रैप के लिए भी धड़कने लगा है. यहां न सिर्फ वेस्टर्न म्यूजिक पसंद किए जा रहे हैं बल्कि लड़कियां भी रैपर बनकर उभर रही हैं. उनमें से 18 साल की अनम नासिर भी शामिल हैं, उनके रैप की दुनिया में एनी के नाम से मशहूर हो चुकी हैं. 7 साल की उम्र से रैप कर रही अनम नासिर पहले शौकिया तौर पर गीत गाती थी, मगर औपचारिक रूप से रैप स्टाइल सिंगिल की गुर सीखने के बाद अब वह प्रफेशनल रैपर बन चुकी हैं. अब तक उनके कई गाने सामने आ चुके हैं.

पिछले साल, अनम नासिर ने अपने YouTube चैनल पर "लास्ट राइड" नामक पहला वीडियो अपलोड किया था, जिसे उन्होंने एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में मारे गए एक दोस्त की याद में बनाया था. अनम का यह रैप काफी मशहूर हुआ.

देखें वीडियो

बडगाम की रहने वाली अनम ग्रैजुएशन की पढ़ाई कर रही हैं. जब समय मिलता है तो नए सब्जेक्ट्स की तलाश में जुट जाती हैं. यानी उनका सारा वक्त रैप म्यूजिक को समर्पित है. वह अपने मुद्दे सोसायटी से ही चुनती हैं. वह ज्यादातर समाज के बिखरे हुए ताने-बाने को अपने शब्दों में समेटने की कोशिश करती हैं और फिर उसे संगीत में रैप कर देती हैं. रैपर ऐनी वर्तमान में अपने नए वीडियो पर काम कर रही है, जो जल्द ही संगीत प्रेमियों के लिए उपलब्ध होगा.

कश्मीर में महिलाओं का संगीत के क्षेत्र में आना कोई नई बात नहीं है, लेकिन रैप स्टाइल पर काम करने वालीं महिलाएं बहुत कम हैं. नसीम अख्तर, राज बेगम, शमीमा आज़ाद, कैलाश मेहरा, दीपाली वटल और शाज़िया बशीर जैसी कश्मीरी महिला प्रसिद्ध गायिकाओं ने कश्मीरी संगीत को पूरी दुनिया में पेश किया है. अब कश्मीरी कलाकारों की एक नई पीढ़ी पश्चिमी संगीत से प्रेरित होकर रैप के जरिये अपना नाम रोशन कर रही है. रैपर एनी एक ऐसी लड़की है, जिसने कई इवेंट्स में अपनी कला का प्रदर्शन किया है.

रैप म्यूजिक वास्तव में अश्वेत अमेरिकी कलाकारों की विरोध करने का तरीका था, जो अब दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल कर रहा है. इसकी शैली के कारण इसे विद्रोही कला (rebellious art) कहा जाता है, क्योंकि कलाकार अपनी कविताओं में अक्सर अपना गुस्सा व्यक्त करते हैं. अनम बताती हैं कि उनको शुरुआत में सामाजिक विरोध का भी सामना करना पड़ा है, लेकिन अपने परिवार के पूरे समर्थन के कारण वह सोशल मीडिया पर लोगों की आलोचना को नजरअंदाज करते हुए आगे बढ़ रही हैं. अनम का कहना है कि अगर आप अपने सपने को पागलपन की हद तक प्यार करते हैं, तो आप पीछे नहीं हटेंगे.

पढ़ें : कश्मीर लॉ कॉलेज के प्रिसिंपल बर्खास्त, अलगाववाद का समर्थन करने का आरोप

Last Updated : Apr 11, 2022, 11:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.