ETV Bharat / bharat

दीवार पर मौत की कहानी लिख फांसी के फंदे से झूल गई महिला, सच्चाई जान पुलिस हुई हैरान - Khalari DSP Animesh Nathani

खलारी में पति की प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने खुदकुशी (Woman Commits Suicide) कर ली है. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पति दिलीप को गिरफ्तार कर लिया है.

married-woman-commits-suicide-in-ranchi
दीवार पर मौत की कहानी
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 12:25 PM IST

रांची: खलारी इलाके में रहने वाली विवाहिता चंदा देवी ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी (Woman Commits Suicide) कर ली है. मौत से पहले चंदा देवी ने अपने कमरे की दीवारों पर उन गुनहगारों का नाम भी लिखा है जिसकी वजह से खुदकुशी के लिए मजबूर हो गई थी. दीवार पर लिखी सुसाइड नोट (Suicide Note) में चंदा देवी ने पति दिलीप को मौत के लिए जिम्मेवार बताया है.

ये भी पढ़ें:- भीम महथा हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, दोनों आरोपी गिरफ्तार

2019 से दहेज के लिए हो रही थी प्रताड़ित: खलारी के रहने वाले दिलीप कुमार की शादी 2019 में चंदा देवी के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर चंदा को उसके ससुराल में लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. इस बीच चंदा देवी को दो बेटियां भी हो गई, इससे ससुराल वाले और भी नाराज हो गए और प्रताड़ना बेहद बढ़ गई. हाल के दिनों में चंदा देवी पर उसके पति 15 लाख रुपए मायके से लाने का दबाव डाल रहे थे. पैसे नहीं लाने पर लगातार उसके साथ मारपीट की जा रही थी यहां तक की खाना-पीना तक बंद कर दिया गया था.

देखें वीडियो
तंग आकर कर ली खुदकुशी: खलारी डीएसपी अनिमेष नथानी (Khalari DSP Animesh Nathani) ने बताया कि बुधवार की सुबह पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक महिला के द्वारा अपने ही घर में आत्महत्या कर लिया गया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़ जब अंदर गई तब सब हैरान हो गए , आत्महत्या करने से पहले चंदा देवी ने अपने कमरे की दीवारों पर चारों तरफ अपनी प्रताड़ना की कहानी लिख डाली थी. किस तरह उसके पति उसे प्रताड़ित कर रहे थे. किस तरह उससे पैसों की मांग की जा रही थी, ससुराल में और कौन-कौन उसके साथ मारपीट किया करते थे यह सारी बातें उसने लाल स्याही से दीवार पर लिख डाला था. चंदा ने अपनी मां को संबोधन करते हुए भी लिखा मुझे माफ कर देना मां मैं अब हार गई हूं.

आरोपी पति गिरफ्तार: चंदा देवी के भाई के बयान पर उसके पति और ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चंदा देवी के पति दिलीप को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि इससे पहले चंदा देवी की मां ने पुलिस पर संगीन आरोप लगाए थे. उनके अनुसार पुलिस उनकी बेटी की प्रताड़ना की शिकायत नहीं ले रही थी. उन्होंने खलारी थाना पर उनकी गुहार नहीं सुनने का आरोप लगाया.

रांची: खलारी इलाके में रहने वाली विवाहिता चंदा देवी ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी (Woman Commits Suicide) कर ली है. मौत से पहले चंदा देवी ने अपने कमरे की दीवारों पर उन गुनहगारों का नाम भी लिखा है जिसकी वजह से खुदकुशी के लिए मजबूर हो गई थी. दीवार पर लिखी सुसाइड नोट (Suicide Note) में चंदा देवी ने पति दिलीप को मौत के लिए जिम्मेवार बताया है.

ये भी पढ़ें:- भीम महथा हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, दोनों आरोपी गिरफ्तार

2019 से दहेज के लिए हो रही थी प्रताड़ित: खलारी के रहने वाले दिलीप कुमार की शादी 2019 में चंदा देवी के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर चंदा को उसके ससुराल में लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. इस बीच चंदा देवी को दो बेटियां भी हो गई, इससे ससुराल वाले और भी नाराज हो गए और प्रताड़ना बेहद बढ़ गई. हाल के दिनों में चंदा देवी पर उसके पति 15 लाख रुपए मायके से लाने का दबाव डाल रहे थे. पैसे नहीं लाने पर लगातार उसके साथ मारपीट की जा रही थी यहां तक की खाना-पीना तक बंद कर दिया गया था.

देखें वीडियो
तंग आकर कर ली खुदकुशी: खलारी डीएसपी अनिमेष नथानी (Khalari DSP Animesh Nathani) ने बताया कि बुधवार की सुबह पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक महिला के द्वारा अपने ही घर में आत्महत्या कर लिया गया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़ जब अंदर गई तब सब हैरान हो गए , आत्महत्या करने से पहले चंदा देवी ने अपने कमरे की दीवारों पर चारों तरफ अपनी प्रताड़ना की कहानी लिख डाली थी. किस तरह उसके पति उसे प्रताड़ित कर रहे थे. किस तरह उससे पैसों की मांग की जा रही थी, ससुराल में और कौन-कौन उसके साथ मारपीट किया करते थे यह सारी बातें उसने लाल स्याही से दीवार पर लिख डाला था. चंदा ने अपनी मां को संबोधन करते हुए भी लिखा मुझे माफ कर देना मां मैं अब हार गई हूं.

आरोपी पति गिरफ्तार: चंदा देवी के भाई के बयान पर उसके पति और ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चंदा देवी के पति दिलीप को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि इससे पहले चंदा देवी की मां ने पुलिस पर संगीन आरोप लगाए थे. उनके अनुसार पुलिस उनकी बेटी की प्रताड़ना की शिकायत नहीं ले रही थी. उन्होंने खलारी थाना पर उनकी गुहार नहीं सुनने का आरोप लगाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.