ETV Bharat / bharat

Bihar News: बिहारशरीफ में उपद्रवियों ने की लूटपाट, कई दुकानों और गोदाम को फूंका.. करोड़ों का नुकसान - Bihar News

बिहारशरीफ में रामनवमी के दौरान हुई हिंसक झड़प (Bihar Sharif Violence) के बाद उपद्रवियों ने कई दुकानों और एक गोदाम में आग लगा दी थी. गोदाम में लगी आग इतनी भीषण थी कि शनिवार सुबह तक उससे रह-रहकर आग निकलती रही. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान कई दुकानों में लूटपाट भी की गई है.

बिहारशरीफ में दो गुटों में हिंसा
बिहारशरीफ में उपद्रवियों ने की लूटपाट
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 1:54 PM IST

Updated : Apr 1, 2023, 2:06 PM IST

बिहारशरीफ में उपद्रवियों ने की लूटपाट

नालंदाः बिहारशरीफ में शोभायात्रा के दौरान दो गुटों में हुई हिंसक झड़प के बाद उपद्रवियों द्वारा एक गोदाम को आग के हवाले कर दिया गया था. आगजनी के 15 घंटे बाद भी इस गोदाम की आग पर फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू नहीं पा सकी है, रुक-रुक आग फिर से भड़क रही है. गोदाम में रखा 5 करोड़ का सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया. आग बुझाने में करीब 30 दमकल की गाड़ियां जुटी हुई थीं. वहीं, पूरे बिहारशरीफ में 2 दर्जन से अधिक दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया गया और जमकर तोड़फोड़ हुई. कई दुकानों को भी पूरी तरह से लूट लिया गया.

ये भी पढ़ेंः Bihar Ram Navami Violence: सासाराम और नालंदा में हिंसा, इंटरनेट बंद, जानिए हिंसा के बाद अब कैसे हैं हालात

'मेरी दुकान का सामान लूट लिया' : मोहम्मद नौशाद आलम नामक एक दुकानदार ने बताया, ''हमारे साथ बहुत अन्याय हुआ है. कुछ उपद्रवियों ने मेरी दुकान से सामान लूटा है. कुछ स्थानीय उपद्रवी हैं, मैंने उन्हें चिन्हित किया हुआ है."

  • बिहार: नालंदा के लहेरी थाना क्षेत्र में कल हुई 2 गुटों में झड़प के चलते धारा-144 लागू है।

    मोहम्मद नौशाद आलम नामक एक दुकानदार ने बताया, "हमारे साथ बहुत अन्याय हुआ है। कुछ उपद्रवियों ने मेरी दुकान से सामान लूटा है। कुछ स्थानीय उपद्रवी हैं, मैंने उन्हें चिन्हित किया हुआ है।" pic.twitter.com/HuZ3onRFU1

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोगों से घरों में रहने की अपील: बिहारशरीफ के गगन दीवान मोहल्ले में रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान हुए उपद्रव के बाद शनिवार को पूरे शहर में सन्नाटा का माहौल देखा गया. पूरे दिन प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा शहर में गश्त किया गया और लोगों से शांति व्यवस्था बहाल रखने की अपील की गई. पटना के कमिश्नर कुमार रवि आईजी राकेश राठी के अलावे नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा शहर के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च करते रहे और लोगों से अपने अपने घरों में रहने की अपील की गई.

मामले में 27 लोगों की गिरफ्तारी : पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि, आईजी राकेश राठी भी इलाके में कैंप किए हुए हैं. वहीं, पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि उपद्रवियों के द्वारा कई दुकानों को भी पूरी तरह से लूट लिया गया था. बिहार शरीफ के गगन दीवान और रामचंद्रपुर पुलपर इलाके में 2 दर्जन से अधिक दुकानें जला दी गई हैं. अब स्थिति को में नियंत्रण कर लिया गया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. दो प्राथमिकी दर्ज की गई है. अब तक इस मामले में 27 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ चल रही है, जो भी दोषी हैं, उन पर कार्रवाई होगी.

"इंटरनेट सेवा को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. धारा 144 लागू है. लोगों से अपील है कि जब जरूरी हो तभी घर से निकलें नहीं तो घर में ही रहें. हर हाल में शांति व्यवस्था बनाए रखें. धीरे-धीरे सब सामान्य होगा"- अशोक कुमार मिश्र, एसपी, नालंदा

"हम लोग सभी क्षेत्रों में घूम रहे हैं, ताकि कहीं कोई गड़बड़ी ना हो. धीरे-धीरे दुकानें भी खुल रही हैं, एनाउंसमेंट के जरिए लोगों को बताया जा रहा है, अभी स्थिति नियंत्रण है"- कुमार रवि, प्रमंडलीय आयुक्त

बिहारशरीफ में उपद्रवियों ने की लूटपाट

नालंदाः बिहारशरीफ में शोभायात्रा के दौरान दो गुटों में हुई हिंसक झड़प के बाद उपद्रवियों द्वारा एक गोदाम को आग के हवाले कर दिया गया था. आगजनी के 15 घंटे बाद भी इस गोदाम की आग पर फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू नहीं पा सकी है, रुक-रुक आग फिर से भड़क रही है. गोदाम में रखा 5 करोड़ का सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया. आग बुझाने में करीब 30 दमकल की गाड़ियां जुटी हुई थीं. वहीं, पूरे बिहारशरीफ में 2 दर्जन से अधिक दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया गया और जमकर तोड़फोड़ हुई. कई दुकानों को भी पूरी तरह से लूट लिया गया.

ये भी पढ़ेंः Bihar Ram Navami Violence: सासाराम और नालंदा में हिंसा, इंटरनेट बंद, जानिए हिंसा के बाद अब कैसे हैं हालात

'मेरी दुकान का सामान लूट लिया' : मोहम्मद नौशाद आलम नामक एक दुकानदार ने बताया, ''हमारे साथ बहुत अन्याय हुआ है. कुछ उपद्रवियों ने मेरी दुकान से सामान लूटा है. कुछ स्थानीय उपद्रवी हैं, मैंने उन्हें चिन्हित किया हुआ है."

  • बिहार: नालंदा के लहेरी थाना क्षेत्र में कल हुई 2 गुटों में झड़प के चलते धारा-144 लागू है।

    मोहम्मद नौशाद आलम नामक एक दुकानदार ने बताया, "हमारे साथ बहुत अन्याय हुआ है। कुछ उपद्रवियों ने मेरी दुकान से सामान लूटा है। कुछ स्थानीय उपद्रवी हैं, मैंने उन्हें चिन्हित किया हुआ है।" pic.twitter.com/HuZ3onRFU1

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोगों से घरों में रहने की अपील: बिहारशरीफ के गगन दीवान मोहल्ले में रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान हुए उपद्रव के बाद शनिवार को पूरे शहर में सन्नाटा का माहौल देखा गया. पूरे दिन प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा शहर में गश्त किया गया और लोगों से शांति व्यवस्था बहाल रखने की अपील की गई. पटना के कमिश्नर कुमार रवि आईजी राकेश राठी के अलावे नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा शहर के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च करते रहे और लोगों से अपने अपने घरों में रहने की अपील की गई.

मामले में 27 लोगों की गिरफ्तारी : पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि, आईजी राकेश राठी भी इलाके में कैंप किए हुए हैं. वहीं, पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि उपद्रवियों के द्वारा कई दुकानों को भी पूरी तरह से लूट लिया गया था. बिहार शरीफ के गगन दीवान और रामचंद्रपुर पुलपर इलाके में 2 दर्जन से अधिक दुकानें जला दी गई हैं. अब स्थिति को में नियंत्रण कर लिया गया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. दो प्राथमिकी दर्ज की गई है. अब तक इस मामले में 27 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ चल रही है, जो भी दोषी हैं, उन पर कार्रवाई होगी.

"इंटरनेट सेवा को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. धारा 144 लागू है. लोगों से अपील है कि जब जरूरी हो तभी घर से निकलें नहीं तो घर में ही रहें. हर हाल में शांति व्यवस्था बनाए रखें. धीरे-धीरे सब सामान्य होगा"- अशोक कुमार मिश्र, एसपी, नालंदा

"हम लोग सभी क्षेत्रों में घूम रहे हैं, ताकि कहीं कोई गड़बड़ी ना हो. धीरे-धीरे दुकानें भी खुल रही हैं, एनाउंसमेंट के जरिए लोगों को बताया जा रहा है, अभी स्थिति नियंत्रण है"- कुमार रवि, प्रमंडलीय आयुक्त

Last Updated : Apr 1, 2023, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.