बेंगलुरु : कर्नाटक में एक व्यक्ति को पत्नी की हत्या के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हत्या के पीछे जो वजह बताई जा रही है उसे सुनकर किसी को भी हैरानी होगी. उसने सिर्फ इसलिए पत्नी को मार डाला, क्योंकि वह खाना स्वादिष्ट नहीं बनाती थी.
ताराबनहल्ली (Tarabanahalli) की 25 साल की शिरीन बानो (Shirin Banu) की हत्या कर दी गई. हत्या के आरोप में उसके पति मुबारक (Mubarak) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि यह जोड़ा मूल रूप से दावणगेरे (Davanagere) का रहने वाला था. दो साल पहले उनकी शादी हुई थी, जिसके बाद से दोनों सोलदेवनहल्ली (Soladevanahalli) के ताराबनहल्ली में रह रहे थे. मुबारक व्यापारी है जो खाना नहीं बनाने की वजह से शिरीन बानो के साथ मारपीट करता था.
मारकर झील में फेंक दिया
पति की प्रताड़ना से परेशान शिरीन ने अपने माता-पिता से इसके बारे में शिकायत की थी. तब सभी बुजुर्ग एकत्रित हुए और मामला सुलझा लिया. हालांकि, मुबारक ने फिर से उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. हाल ही में मुबारक ने चिकन फ्राई (chicken-fry) बनाने को कहा. शिरीन स्वादिष्ट नहीं बना पाई तो आगबबूला हो गया. मारपीट कर उसकी हत्या कर दी और लाश झील में फेंक दी.
18 दिन बाद मिली लाश
शिरीन के माता-पिता को पता न चले इसके लिए उनसे कहा कि वह घर झोड़कर चली गई है. बेटी के 18 दिन तक घर नहीं आने पर माता-पिता को शक हुआ और उन्होंने दामाद के खिलाफ सोलदेवनहल्ली थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मुबारक को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने हत्या के बारे में खुलासा किया.
पढ़ें- बिरियानी में निकला कांच का टुकड़ा अब देना होगा इतना मुआवजा