कोलकाता : पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार (TMC government) युवाओं के बीच फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए 'खेला होबे दिवस' (Khela Hobe Diwas) के मौके पर 50 हजार फुटबॉल बांटेगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
अभी 'खेला होबे दिवस' की तारीख तय नहीं की गई है.
'खेला होबे' (खेल खेला जाएगा) विधानसभा चुनाव में टीएमसी का राजनीतिक नारा था और इसने बंगाल के मतदाताओं को आकर्षित किया था.
अधिकारी ने बताया कि 'खेला होबे दिवस' के मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) 'जॉयी' ब्रांड की फुटबॉल (Joyee brand footballs) विभिन्न खेल क्लबों को देंगी. इन फुटबॉलों को राज्य की हस्तशिल्प इकाइयों में हाथ से तैयार किया गया है.
यह भी पढ़ें- ममता का एलान- बंगाल में मनाया जाएगा 'खेला होबे दिवस'
अधिकारी ने कहा, 'अब तक तारीख तय नहीं की गई है लेकिन यह जुलाई में ही होगा. इसके पीछे विचार और अधिक युवाओं को खेल के प्रति आकर्षित करने का है. हमें भरोसा है कि यह पहल अपना लक्ष्य हासिल करेगी. '
अधिकारी ने बताया कि जिले के अधिकारी पहले ही उन क्लबों के नाम राज्य सचिवालय को सौंप चुके हैं जो इस पहल के तहत पात्र हैं.
(पीटीआई भाषा)