ETV Bharat / bharat

मालेगांव धमाका : बयान से मुकरा गवाह, बोला- ATS ने योगी आदित्यनाथ का नाम लेने पर किया था मजबूर

2008 मालेगांव बम धमाका मामले में एक और गवाह ने एटीएस पर प्रताड़ना का आरोप (tortured by ats) लगाया है. उसने कोर्ट में कहा कि एटीएस ने उसे योगी आदित्यनाथ का नाम लेने पर मजबूर किया था. और क्या कुछ कहा उसने, पढ़ें पूरी खबर.

nia photo taken from social media
एनआईए
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 3:34 PM IST

Updated : Dec 28, 2021, 3:42 PM IST

मुंबई : 2008 मालेगांव बम धमाके मामले में एक और गवाह अपने बयान से मुकर गया है. कोर्ट में उसने कहा कि एटीएस ने योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बयान देने का दबाव बनाया था. उसने यह भी कहा कि एटीएस के दबाव में ही उसने आरएसएस के प्रचारकों का नाम लिया था. इस मामले में अब तक 220 लोगों की गवाही हो चुकी है.

इस मामले की सुनवाई एनआईए अदालत में चल रही है. इस गवाह ने कोर्ट में कहा कि एटीएस ने सात दिनों तक उसे हिरासत में रखा था. इस दौरान वे लगातार उसे प्रताड़ित करते (tortured by ats) रहे. उन्हें धमकी देते रहे. परिवार के अन्य सदस्यों को फंसाने की धमकी देते थे.

गवाह ने बताया कि एटीएस ने उसे योगी आदित्यनाथ, इंद्रेश कुमार, देवधर और काकाजी का नाम लेने को मजबूर किया था.

ani tweet
एएनआई ट्वीट

आपको बता दें कि इसी मामले में कर्नल पुरोहित के खिलाफ बयान देने वाला गवाह भी मुकर चुका है. उसकी गवाही इसी साल अगस्त महीने में हुई थी.

इस मामले में अन्य आरोपी हैं- साध्वी प्रज्ञा, रमेश उपाध्याय (रि. मेजर), सुधाकर चतुर्वेदी, समीर कुलकर्णी, सुधाकर द्विवेदी, अजय रहिरकर. सभी आरोपी जमानत पर हैं. उनके खिलाफ यूएपीए के तहत मामला चल रहा है.

घटना 29 सितंबर 2008 की है. मुंबई से करीब 200 किलोमीटर दूर मालेगांव में एक मस्जिद के निकट मोटरसाइकिल में रखे बम में विस्फोट हुआ था. इसमें छह लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र में त्रिपुरा हिंसा का असर : नांदेड़, मालेगांव, अमरावती में तोड़फोड़ और पथराव

मुंबई : 2008 मालेगांव बम धमाके मामले में एक और गवाह अपने बयान से मुकर गया है. कोर्ट में उसने कहा कि एटीएस ने योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बयान देने का दबाव बनाया था. उसने यह भी कहा कि एटीएस के दबाव में ही उसने आरएसएस के प्रचारकों का नाम लिया था. इस मामले में अब तक 220 लोगों की गवाही हो चुकी है.

इस मामले की सुनवाई एनआईए अदालत में चल रही है. इस गवाह ने कोर्ट में कहा कि एटीएस ने सात दिनों तक उसे हिरासत में रखा था. इस दौरान वे लगातार उसे प्रताड़ित करते (tortured by ats) रहे. उन्हें धमकी देते रहे. परिवार के अन्य सदस्यों को फंसाने की धमकी देते थे.

गवाह ने बताया कि एटीएस ने उसे योगी आदित्यनाथ, इंद्रेश कुमार, देवधर और काकाजी का नाम लेने को मजबूर किया था.

ani tweet
एएनआई ट्वीट

आपको बता दें कि इसी मामले में कर्नल पुरोहित के खिलाफ बयान देने वाला गवाह भी मुकर चुका है. उसकी गवाही इसी साल अगस्त महीने में हुई थी.

इस मामले में अन्य आरोपी हैं- साध्वी प्रज्ञा, रमेश उपाध्याय (रि. मेजर), सुधाकर चतुर्वेदी, समीर कुलकर्णी, सुधाकर द्विवेदी, अजय रहिरकर. सभी आरोपी जमानत पर हैं. उनके खिलाफ यूएपीए के तहत मामला चल रहा है.

घटना 29 सितंबर 2008 की है. मुंबई से करीब 200 किलोमीटर दूर मालेगांव में एक मस्जिद के निकट मोटरसाइकिल में रखे बम में विस्फोट हुआ था. इसमें छह लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र में त्रिपुरा हिंसा का असर : नांदेड़, मालेगांव, अमरावती में तोड़फोड़ और पथराव

Last Updated : Dec 28, 2021, 3:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.