कटिहार: बिहार के कटिहार में हुई भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों के मरने की खबर है. यह हादसा कटिहार जिले के कुर्सेला के समीप हुआ है. बताया जा रहा है कि यहां पर ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में तीन लोगों के घायल होने की खबर है.
वहीं, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस हादसे में कई लोगों के घायल होने का भी खबर है.
पढ़ें : रेल परियोजना के बहाने ममता पर फिर निशाना साध गए पीएम मोदी
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है मृतक और घायल पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. सभी शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस बंगाल लौट रहे थे.