पटना: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले आज बिहार दौरे पर हैं. पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया है. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र खतरे में है और कांग्रेस लोकतंत्र को बचाने का काम करेगी. केंद्र की सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है, जिसका हमलोग लगातार विरोध कर रहे हैं. हमारा विरोध तब तक जारी रहेगा, जबतक इस सरकार को उखाड़ नहीं फेंकते हैं. सरकार मनमानी कर रही है. राहुल गांधी के मामले को देखिए क्या किया गया है.
बोले नाना पटोले- 'कांग्रेस बचाएगी लोकतंत्र': नाना पटोले ने कहा कि आज हम बिहार आए हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करना है. बिहार के लोगों को यह बताने के लिए आए हैं कि किस तरह से देश में लोकतंत्र खतरे में है और किस तरह से नरेंद्र मोदी कि सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता राजनीति को लेकर काफी सक्रिय रहती है और वह खुद भी यह बात जानती है कि केंद्र में जो बैठी सरकार है वह किस तरह से जुमलेबाजी कर रही है.
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई तरह के वादे किए लेकिन बिहार के विकास के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया है. कांग्रेस ने बिहार के लिए बहुत कुछ किया है और मोदी जी ने जो वायदा किया अभी तक पूरा नहीं किया है. जनता अब समझ गई है कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाकर राहुल गांधी की सदस्यता खत्म की है. हम लोग बिहार की जनता को यह बताने का काम करेंगे, इसको लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता घर घर जाएंगे और हमें उम्मीद है कि बिहार की जनता का साथ हमें मिलेगा. कांग्रेस और मजबूती से इस लड़ाई को लड़ेगी और लोकतंत्र को बचाएगी."- नाना पटोले, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष