ठाणे : महाराष्ट्र में ठाणे पुलिस ने 21 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. वह सीबीआई अधिकारी के रूप में अपने साथी के साथ कथित तौर पर चाकू की नोंक पर एक लाख रुपये लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी रूपेश गोगावाले और उसका साथी मंगलवार शाम को ठाणे जिले के कलवा में एक घर में घुस गए. उन्होंने वहां दावा किया कि वे सीबीआई अधिकारी हैं.
उन्होंने घर में अकेली महिला (32) पर चाकू से हमला किया और अलमारी में रखे एक लाख रुपये लेकर फरार हो गए. गोगावले को बुधवार तड़के गिरफ्तार किया गया.
(PTI)