लखनऊ : उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी (Wasim Rizvi) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. रिजवी की ओर से पैगम्बर मोहम्मद साहब के खिलाफ विवादित किताब छापने और उसके विमोचन के बाद से उनके खिलाफ देशभर में मामले दर्ज कराए जा रहे हैं.
शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद नकवी की तहरीर पर लखनऊ पुलिस ने भी गंभीर धाराओं में वसीम रिजवी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए मौलाना कल्बे जवाद ने वसीम रिजवी की लिखी विवादित किताब पर कड़ी आपत्ति जताई और सरकार से वसीम रिजवी को जल्द गिरफ्तार करने की भी मांग की.
बीते दिनों मौलाना कल्बे जवाद समेत एक दर्जन मौलानाओं ने चौक थाना पहुंचकर रिजवी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. जिसपर जांच करते हुए पुलिस ने अब वसीम रिजवी पर मामला दर्ज कर लिया है.
बताते चलें कि वसीम रिजवी ने हाल ही में पैगम्बर मोहम्मद साहब पर अपनी विवादित किताब का गाजियाबाद के डासना मंदिर में विमोचन किया था. वसीम रिजवी ने विवादों में रहने वाले और भड़काऊ बयान देकर सुर्खियों में आए महंत यति नरसिम्हा नंद सरस्वती से किताब का विमोचन कराया था.
यह भी पढ़ें- शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद ने वसीम रिजवी का किया समर्थन, कहा- मुसलमानों को करना चाहिए अनुसरण
वसीम रिजवी ने बीते दिनों बड़ा एलान करते हुए अपने मरने के बाद दफनाने की जगह जलाए जाने की भी इच्छा जताई थी. रिजवी का कहना है कि उनकी चिता को मुख्याग्नि यति नरसिम्हा नंद सरस्वती के हाथों से दी जाए.