ETV Bharat / bharat

Amazing Love Story: जिसके प्यार में सना बनी सोहेल, उसी ने किया शादी से इनकार, कहा-जाओ फिर लड़की बन जाओ - प्यार में जेंडर चेंज

झांसी में दो लड़कियों की अजब प्रेम की गजब कहानी का अंत हो गया. चलिए जानते हैं पूरे मामले के बारे में.

Amazing Love Story
Amazing Love Story
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 7:02 PM IST

झांसी में दो युवतियों की अजब प्रेम कहानी.

झांसीः जिले में एक अजीबो-गरीब प्रेम कहानी सामने आई है. यहां दो लड़कियों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. प्यार का खुमार कुछ ऐसा चढ़ा कि एक लड़की ने अपना जेंडर ही बदलवा लिया. उसके लड़का बनते ही प्रेमिका शादी से मुकर गई. आरोप है कि अब प्रेमिका लड़के से कही रही है जाओ फिर से लड़की बन जाओ. फिलहाल मामला कोर्ट तक पहुंच गया है.

जेंडर चेंज करवाने वाली सना (अब सुहेल खान) के अधिवक्ता भागवत शरण तिवारी के मुताबिक झांसी में रहने वाली सना खान को लड़की सोनल श्रीवास्तव से प्यार हो गया. लड़की ने कहा कि साथ रहने के लिए दोनों में एक का पुरुष होना आवश्यक है. अगर तुम मेरे साथ जीवन बिताना चाहती हो, तुम्हें मेरे लिए लड़का बनना पड़ेगा. सना खान ने दिल्ली के गंगाराम हॉस्पीटल में ऑपरेशन कराया और पुरुष बन गई. उसने अपना नाम सुहेल खान रख लिया. उसने सोनल श्रीवास्तव की नौकरी एक अस्पताल में लगवा दी. वहीं पर उसे किसी से प्यार हो गया. इसके बाद दोनों में दूरियां हो गईं.

अधिवक्ता भागवत शरण तिवारी के मुताबिक कुछ दिन के बाद सना खान (सोहेल खान) ने अपनी प्रेमिका से मिलकर उसे जीवन भर रहने का वादा याद दिलाया. सना खान ने कहा कि वह तुम्हारे प्यार में लड़की से लड़का बन गई है लेकिन इस बात का भी सोनल पर कोई असर नहीं पड़ा. सना ने कई मिन्नतें की, लेकिन दूसरी लड़की का दिल नहीं पसीजा. यहां तक कि उसने यह भी कह दिया कि 'मैं तुम्हारे साथ नहीं रह सकती. अगर तुम्हें कष्ट है तो जाओ और फिर से लड़की बन जाओ'. इस बात को सुनकर वह बुरी तरह परेशान हो गई और अंत में उसने न्यायालय की शरण ली.

अधिवक्ता ने यह भी बताया कि पहले भी यह युवती अपनी प्रेमिका का पूरा खर्चा उठाती थी और दोनों बिल्कुल पति-पत्नी की तरह ही रहा करते थे. दोनों में आपस में काफी प्रेम भी था. यह दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर प्रेम भरे रील बनाकर भी डाला करते थे, लेकिन अब दोनों के बीच दरार है.

18 सितंबर 2017 को इकरारनामा के तहत दोनों लड़कियों का विवाह हुआ था. दोनों में विवाद होने के बाद सना खान उर्फ सोहेल खान ने 30 मई 2022 को पहली ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी. 3 जून को न्यायालय में दावा पेश किया गया था. इसके बाद सोहेल खान के बयान दर्ज हुए थे. दो गवाहों राजू अहिरवार और अजय कुमार के बयान भी दर्ज किए गए थे.

राजू अहिरवार सोहेल खान का ड्राइवर था और उस समय वह उनके साथ जेंडर चेंज कराने के लिए दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में गया था. न्यायालय की तरफ से सोनल श्रीवास्तव को समन भेजे गए लेकिन सोनल श्रीवास्तव ने समन लेने से मना कर दिया. इसके बाद वारंट भी भेजा गया लेकिन सोनल श्रीवास्तव कोर्ट में हाजिर नहीं हुई. इसके बाद गैर जमानती वारंट सोनल श्रीवास्तव के नाम निकाले गएय. इस पर 18 जनवरी को पुलिस ने सोनल श्रीवास्तव को बहनोई मनीष गर्ग के घर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. मेडिकल करान के बाद कस्टडी में भेज दिया. 19 जनवरी को उसे कोर्ट में पेश किया गया. सोनल के वकील ने जमानत के लिए अर्जी लगाई है. 19 जनवरी की शाम को सोनल को जमानत मिल गई. इस मामले की अगली सुनवाई 23 फरवरी को होगी. सोहल खान का कहना कि सर्जरी पर उसने छह लाख रुपए खर्च किए हैं.

सुहेल खान ने बताया कि सोनल श्रीवास्तव के साथ रहते थे लेकिन वह देर रात मोबाइल पर किसी से गुपचुप तरीके से बात करती थी. इसका उसने विरोध किया और यहीं से इस विवाद की शुरुआत हुई. मामला न्यायालय तक पहुंचने के बाद उन पर कई तरीके से दबाव बनाए गए और आज भी उनको इस मामले से हट जाने के लिए धमकियां दी जा रही हैं.

पढ़ेंः Aligarh News : 12 वीं पास निकला पति तो पत्नी ने मांगा तलाक, दो साल पहले की थी लव मैरिज

झांसी में दो युवतियों की अजब प्रेम कहानी.

झांसीः जिले में एक अजीबो-गरीब प्रेम कहानी सामने आई है. यहां दो लड़कियों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. प्यार का खुमार कुछ ऐसा चढ़ा कि एक लड़की ने अपना जेंडर ही बदलवा लिया. उसके लड़का बनते ही प्रेमिका शादी से मुकर गई. आरोप है कि अब प्रेमिका लड़के से कही रही है जाओ फिर से लड़की बन जाओ. फिलहाल मामला कोर्ट तक पहुंच गया है.

जेंडर चेंज करवाने वाली सना (अब सुहेल खान) के अधिवक्ता भागवत शरण तिवारी के मुताबिक झांसी में रहने वाली सना खान को लड़की सोनल श्रीवास्तव से प्यार हो गया. लड़की ने कहा कि साथ रहने के लिए दोनों में एक का पुरुष होना आवश्यक है. अगर तुम मेरे साथ जीवन बिताना चाहती हो, तुम्हें मेरे लिए लड़का बनना पड़ेगा. सना खान ने दिल्ली के गंगाराम हॉस्पीटल में ऑपरेशन कराया और पुरुष बन गई. उसने अपना नाम सुहेल खान रख लिया. उसने सोनल श्रीवास्तव की नौकरी एक अस्पताल में लगवा दी. वहीं पर उसे किसी से प्यार हो गया. इसके बाद दोनों में दूरियां हो गईं.

अधिवक्ता भागवत शरण तिवारी के मुताबिक कुछ दिन के बाद सना खान (सोहेल खान) ने अपनी प्रेमिका से मिलकर उसे जीवन भर रहने का वादा याद दिलाया. सना खान ने कहा कि वह तुम्हारे प्यार में लड़की से लड़का बन गई है लेकिन इस बात का भी सोनल पर कोई असर नहीं पड़ा. सना ने कई मिन्नतें की, लेकिन दूसरी लड़की का दिल नहीं पसीजा. यहां तक कि उसने यह भी कह दिया कि 'मैं तुम्हारे साथ नहीं रह सकती. अगर तुम्हें कष्ट है तो जाओ और फिर से लड़की बन जाओ'. इस बात को सुनकर वह बुरी तरह परेशान हो गई और अंत में उसने न्यायालय की शरण ली.

अधिवक्ता ने यह भी बताया कि पहले भी यह युवती अपनी प्रेमिका का पूरा खर्चा उठाती थी और दोनों बिल्कुल पति-पत्नी की तरह ही रहा करते थे. दोनों में आपस में काफी प्रेम भी था. यह दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर प्रेम भरे रील बनाकर भी डाला करते थे, लेकिन अब दोनों के बीच दरार है.

18 सितंबर 2017 को इकरारनामा के तहत दोनों लड़कियों का विवाह हुआ था. दोनों में विवाद होने के बाद सना खान उर्फ सोहेल खान ने 30 मई 2022 को पहली ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी. 3 जून को न्यायालय में दावा पेश किया गया था. इसके बाद सोहेल खान के बयान दर्ज हुए थे. दो गवाहों राजू अहिरवार और अजय कुमार के बयान भी दर्ज किए गए थे.

राजू अहिरवार सोहेल खान का ड्राइवर था और उस समय वह उनके साथ जेंडर चेंज कराने के लिए दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में गया था. न्यायालय की तरफ से सोनल श्रीवास्तव को समन भेजे गए लेकिन सोनल श्रीवास्तव ने समन लेने से मना कर दिया. इसके बाद वारंट भी भेजा गया लेकिन सोनल श्रीवास्तव कोर्ट में हाजिर नहीं हुई. इसके बाद गैर जमानती वारंट सोनल श्रीवास्तव के नाम निकाले गएय. इस पर 18 जनवरी को पुलिस ने सोनल श्रीवास्तव को बहनोई मनीष गर्ग के घर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. मेडिकल करान के बाद कस्टडी में भेज दिया. 19 जनवरी को उसे कोर्ट में पेश किया गया. सोनल के वकील ने जमानत के लिए अर्जी लगाई है. 19 जनवरी की शाम को सोनल को जमानत मिल गई. इस मामले की अगली सुनवाई 23 फरवरी को होगी. सोहल खान का कहना कि सर्जरी पर उसने छह लाख रुपए खर्च किए हैं.

सुहेल खान ने बताया कि सोनल श्रीवास्तव के साथ रहते थे लेकिन वह देर रात मोबाइल पर किसी से गुपचुप तरीके से बात करती थी. इसका उसने विरोध किया और यहीं से इस विवाद की शुरुआत हुई. मामला न्यायालय तक पहुंचने के बाद उन पर कई तरीके से दबाव बनाए गए और आज भी उनको इस मामले से हट जाने के लिए धमकियां दी जा रही हैं.

पढ़ेंः Aligarh News : 12 वीं पास निकला पति तो पत्नी ने मांगा तलाक, दो साल पहले की थी लव मैरिज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.