नई दिल्ली : लोक सभा में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुदान मांगों पर चर्चा (discussion and voting on demands for grants under morth) की गई. यूनियन बजट 2022 के तहत सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को किए गए आवंटन के अतिरिक्त वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अनुदान मांगों पर चर्चा की गई. दिन की कार्यवाही के सबसे अंत में मेघालय के सांसद ने वक्तव्य दिया. इसके बाद लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही को 21 मार्च, पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया. बता दें कि संसद में होली के अवसर पर दो दिनों का अवकाश रहेगा.
भाजपा और कांग्रेस सांसदों के अलावा तमिलनाडु की कल्लाकुरीचि लोक सभा सीट से निर्वाचित डीएमके सांसद गौतम सिंगामनी पोन और पश्चिम बंगाल से निर्वाचित तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी, महाराष्ट्र से निर्वाचित शिवसेना सांसद श्रीरंग अप्पा बारने, ओडिशा से निर्वाचित बीजू जनता दल के सांसद पिनाकी मिश्रा ने भी चर्चा में भाग लिया. पिनाकी मिश्रा की ओर से समर्थन किए जाने पर पीठासीन सभापति एनके प्रेमचंद्रन ने कहा कि यह देखना सुखद है कि विपक्ष की ओर से भी सरकार का समर्थन किया जा रहा है. इस पर पिनाकी मिश्रा ने कहा कि बजटीय प्रस्तावों पर अधिकांश सांसद सरकार के साथ ही होते हैं.
यूपी की नगीना लोक सभा सीट से निर्वाचित बसपा सांसद गिरिश चंद्र, तेलंगना की नगरकुरनूल लोक सभा सीट से निर्वाचित तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सांसद रमुलू पोथूगंटी, मध्य प्रदेश की सतना लोक सभा सीट से निर्वाचित भाजपा सांसद गणेश सिंह और मेघालय की शिलॉन्ग लोक सभा सीट से निर्वाचित कांग्रेस सांसद विन्सेंट एच पाला ने भी चर्चा में भाग लिया.