रांची : चार घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत ठीक नहीं है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची से दिल्ली एम्स शिफ्ट किया जा रहा है. मंगलवार शाम लगभग साढ़े छह बजे लालू यादव को रांची एयरपोर्ट से एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेज दिया गया. इससे पहले 5 बजकर 20 मिनट पर लालू यादव को रिम्स से एंबुलेंस से एयरपोर्ट के लिए भेजा गया. इस दौरान सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी और पुलिसकर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी.
राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि लालू यादव एक जुझारू नेता है और वह किसी भी परिस्थिति में खुद को मजबूत रख सकते हैं. इसी उम्मीद के साथ उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में रेफर किया गया है और लालू यादव के सभी कार्यकर्ताओं को यह उम्मीद है कि वह जल्द से जल्द ठीक होकर हमारे बीच पहुंचेंगे. वहीं लालू यादव को देखने पहुंचे समर्थकों ने कहा कि लालू यादव उनके नेता हैं और वह स्वस्थ रहेंगे तो उनकी सारी जनता भी स्वस्थ रहेगी.
इससे पहले दिन में, लालू प्रसाद की खराब तबीयत को देखते हुए रिम्स प्रबंधन के द्वारा बनाई गई मेडिकल बोर्ड ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई. जिसमें लालू के मुख्य चिकित्सक डॉ. विद्यापति के साथ रिम्स के निदेशक और अधीक्षक भी मौजूद रहे. बैठक के बाद रिम्स के निदेशक डॉ. कामेश्वर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि लालू यादव की तबीयत बिगड़ती जा रही है, खास करके उनके हार्ट और किडनी में ज्यादा असर देखने को मिल रहा है.
उन्होंने बताया कि जिस प्रकार पिछली बार उन्हें एम्स भेजा गया था, उसी प्रकार इस बार भी एम्स भेजने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि मेडिकल बोर्ड में मौजूद डॉक्टरों ने जेल प्रबंधन को सूचित कर दिया है. अब जेल प्रबंधन की ओर से आगे की प्रक्रिया की जाएगी.
वहीं, पूर्व सांसद आरके राणा को लेकर रिम्स ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉक्टर प्रदीप भट्टाचार्य ने बताया कि पूर्व सांसद आरके राणा के पेट और लीवर में पानी भर गया है. इसी वजह से उन्हें ऑक्सीजन की कमी हो रही है. इसीलिए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. डॉक्टर प्रदीप भट्टाचार्य ने बताया कि आरके राणा जिस स्थिति में है, वैसे मरीज को हम लोग मल्टी ऑर्गन फेलियर सिस्टम (MULTI ORGAN FAILURE SYSTEM) वाले मरीज की श्रेणी में रखते हैं. इसीलिए हम लोगों ने यह उचित समझा कि उनका इलाज हायर सेंटर में होना चाहिए. उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से दिल्ली ले जाने की व्यवस्था की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Barkagaon firing case : पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, पूर्व विधायक निर्मला देवी दोषी करार