ETV Bharat / bharat

'मोदी का खेल खत्म' लालू यादव ने पीएम पर किया हमला, नीतीश की तारीफ में कहे ये शब्द - मोदी का खेल खत्म लालू प्रसाद

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. ये राज्य हैं राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना. तीन दिसंबर को चुनाव का परिणाम आना है. इस चुनाव परिणाम को राजनीतिक विश्लेषक लोकसभा चुनाव 2024 के सेमीफाइनल के रूप में देख रहे हैं. इन पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बड़ा दावा किया है.

Lalu Yadav PM Modi Etv Bharat
Lalu Yadav PM Modi Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 29, 2023, 6:05 PM IST

पटना/ नई दिल्लीः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया है. बुधावार को दिल्ली से पटना लौटने के क्रम में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में यह दावा किया. लालू यादव ने कहा कि पांचों राज्यों में इंडिया गठबंधन जीत रहा है. बता दें कि 3 दिसंबर को पांच राज्यों में हुए चुनाव के परिणाम आएंगे.

PM मोदी पर लालू यादव का हमलाः लालू प्रसाद यादव ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी का खेल खत्म हो गया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, बीजेपी के इस आरोप पर लालू यादव ने कहा कि ये सब बेकार की बातें करते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का कोई मुकाबला नहीं है.

नीतीश पर भाजपा का हमलाः बता दें कि बीजेपी लगातार आरोप लगाते रही है कि नीतीश कुमार का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. शीतकालीन सत्र के दौरान महिला शिक्षा और जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर भाषण देते हुए नीतीश कुमार ने ऐसे शब्दों का चयन किया था जिसे असंसदीय कहा जा रहा था. भाजपा ने इस मुद्दे को जोर शोर से उठाते हुए नीतीश कुमार का विरोध किया था और मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने की बात कही थी.

लैंड फॉर जॉब मामले की सुनवायीः बता दें कि लालू प्रसाद यादव लैंड फॉर जॉब मामले की सुनवायी के लिए दिल्ली गये थे. दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में आरोपियों को सीबीआई की ओर से चार्जशीट में दाखिल दस्तावेजों का परीक्षण करने के लिए समय दिया गया है. मामले की अगली सुनवाई 20 दिसंबर को होगी. बुधवार को आरोपियों की ओर से कहा गया कि उन्होंने करीब आधे दस्तावेजों का परीक्षण किया है. चार्जशीट की ई-कॉपी और हार्ड कॉपी में एकरुपता नहीं है. ऐसे में दस्तावेजों का परीक्षण करने के लिए 15 दिन से ज्यादा का समय चाहिए. उसके बाद कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 20 दिसंबर को नियत करते हुए आरोपियों के वकीलों से कहा कि उन्हें आगे और समय नहीं दिया जाएगा.

पटना/ नई दिल्लीः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया है. बुधावार को दिल्ली से पटना लौटने के क्रम में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में यह दावा किया. लालू यादव ने कहा कि पांचों राज्यों में इंडिया गठबंधन जीत रहा है. बता दें कि 3 दिसंबर को पांच राज्यों में हुए चुनाव के परिणाम आएंगे.

PM मोदी पर लालू यादव का हमलाः लालू प्रसाद यादव ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी का खेल खत्म हो गया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, बीजेपी के इस आरोप पर लालू यादव ने कहा कि ये सब बेकार की बातें करते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का कोई मुकाबला नहीं है.

नीतीश पर भाजपा का हमलाः बता दें कि बीजेपी लगातार आरोप लगाते रही है कि नीतीश कुमार का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. शीतकालीन सत्र के दौरान महिला शिक्षा और जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर भाषण देते हुए नीतीश कुमार ने ऐसे शब्दों का चयन किया था जिसे असंसदीय कहा जा रहा था. भाजपा ने इस मुद्दे को जोर शोर से उठाते हुए नीतीश कुमार का विरोध किया था और मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने की बात कही थी.

लैंड फॉर जॉब मामले की सुनवायीः बता दें कि लालू प्रसाद यादव लैंड फॉर जॉब मामले की सुनवायी के लिए दिल्ली गये थे. दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में आरोपियों को सीबीआई की ओर से चार्जशीट में दाखिल दस्तावेजों का परीक्षण करने के लिए समय दिया गया है. मामले की अगली सुनवाई 20 दिसंबर को होगी. बुधवार को आरोपियों की ओर से कहा गया कि उन्होंने करीब आधे दस्तावेजों का परीक्षण किया है. चार्जशीट की ई-कॉपी और हार्ड कॉपी में एकरुपता नहीं है. ऐसे में दस्तावेजों का परीक्षण करने के लिए 15 दिन से ज्यादा का समय चाहिए. उसके बाद कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 20 दिसंबर को नियत करते हुए आरोपियों के वकीलों से कहा कि उन्हें आगे और समय नहीं दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :-

Lalu Yadav: 'नरेंद्र मोदी-नरेंद्र मोदी', बोले लालू यादव- 'तेज प्रताप को खड़ा कर देंगे तो तुम्हारा जमानत जब्त हो जाएगा'

Lalu Prasad Yadav का खुलासा.. 'अखिलेश सिंह को राज्यसभा MP बनवाने के लिए सोनिया गांधी को जेल से फोन किया था', सुशील मोदी ने उठाए सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.