ETV Bharat / bharat

Nitish Kumar : 'एक ऐसा नेता.. पूरे देश का नेतृत्व करने के लिए खड़ा है'.. बोले ललन सिंह- 'हमारे नेता बेदाग हैं' - ETV BHARAT BIHAR

विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A का दूल्हा यानी कि प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा? यह सवाल बीजेपी लगातार पूछती है, जिसका जवाब देने से महागठबंधन के नेता परहेज करते नजर आते हैं. लेकिन अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खास सिपहसालार ने इशारों इशारों में बड़ा संकेत दे दिया है. ललन सिंह ने एक वीडियो जारी कर नीतीश के शान में कसीदे गढ़े हैं.

ललन सिंह का बड़ा बयान
ललन सिंह का बड़ा बयान
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2023, 1:10 PM IST

पटना: जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने एक भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो से साफ-साफ ललन बाबू अपने नेता नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताने के संकेत देते नजर आ रहे हैं. ललन सिंह के भाषण का ये वीडियो नालंदा के हरनौत में पार्टी के कार्यक्रम के दौरान के है, जिसमें वे नीतीश कुमार की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें बेदाग छवि का करार दे रहे हैं.

पढ़ें- Nitish Kumar : 'देश मांगे नीतीश'.. मुंबई में लगे पोस्टर, इंडिया गठबंधन के दूल्हा बनेंगे क्या?

'हमारे नेता बेदाग हैं, इस पर हमें गर्व है': वीडियो में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कह रहे हैं, '' आप सभी ने एक ऐसा नेता इस देश को, बिहार को दिया है जो बिहार का नेतृत्व तो कर ही रहे हैं. इसके अलावा आज पूरे देश का नेतृत्व करने के लिए खड़ा है. यहां से वे विधायक रह चुके हैं. पांच बार सांसद भी रह चुके हैं. सांसद रहते हुए भारत सरकार में रेल मंत्री, कृषि मंत्री और परिवहन मंत्री रहे हैं.

"इतने दिन तक केंद्रीय मंत्री रहते आज तक किसी माई के लाल में साहस नहीं हुआ कि नीतीश कुमार के कपड़े पर दाग दिखा दे. पूरी ईमानदारी से नीतीश कुमार ने सेवा की है. इसके साथ ही 17 साल से बिहार के मुख्यमंत्री हैं.नीतीश कुमार का एक ही धर्म है कि वो सेवा-भाव से काम करते हैं. नीतीश कुमार का मानना है कि जब तक इस गद्दी पर सार्वजनिक जीवन में हैं तो लोगों की सेवा करेंगे और कर रहे हैं."- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू

कोई नीतीश कुमार पर उंगली नहीं उठा सकता: ललन सिंह ने कहा कि आजतक किसी में साहस नहीं हुआ कि नीतीश कुमार पर कोई उंगली उठा दे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक ही धर्म है कि वो सेवा-भाव से काम करते हैं. मुख्यमंत्री का मानना है कि जब तक इस गद्दी पर सार्वजनिक जीवन में हैं, लोगों की सेवा करेंगे और कर रहे हैं.

विपक्ष का दूल्हा कौन?: इंडिया गठबंधन बनने के बाद से बीजेपी के नेता विपक्ष के पीएम उम्मीदवार का नाम सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं. वहीं महागठबंधन की ओर से एक नाम पर सहमति बनती नहीं दिख रही है. जेडीयू नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट बताने में लगा तो वहीं कांग्रेस इसको लेकर चुप्पी साधे हुए है. कांग्रेस राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार मानती है, हालांकि इस मामले को लेकर महागठबंधन के नेताओं की ओर से कुछ भी खुलकर नहीं कहा जा रहा है. वहीं जी20 डिनर पार्टी में नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात के बाद बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचलें तेज हो गई हैं.

पटना: जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने एक भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो से साफ-साफ ललन बाबू अपने नेता नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताने के संकेत देते नजर आ रहे हैं. ललन सिंह के भाषण का ये वीडियो नालंदा के हरनौत में पार्टी के कार्यक्रम के दौरान के है, जिसमें वे नीतीश कुमार की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें बेदाग छवि का करार दे रहे हैं.

पढ़ें- Nitish Kumar : 'देश मांगे नीतीश'.. मुंबई में लगे पोस्टर, इंडिया गठबंधन के दूल्हा बनेंगे क्या?

'हमारे नेता बेदाग हैं, इस पर हमें गर्व है': वीडियो में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कह रहे हैं, '' आप सभी ने एक ऐसा नेता इस देश को, बिहार को दिया है जो बिहार का नेतृत्व तो कर ही रहे हैं. इसके अलावा आज पूरे देश का नेतृत्व करने के लिए खड़ा है. यहां से वे विधायक रह चुके हैं. पांच बार सांसद भी रह चुके हैं. सांसद रहते हुए भारत सरकार में रेल मंत्री, कृषि मंत्री और परिवहन मंत्री रहे हैं.

"इतने दिन तक केंद्रीय मंत्री रहते आज तक किसी माई के लाल में साहस नहीं हुआ कि नीतीश कुमार के कपड़े पर दाग दिखा दे. पूरी ईमानदारी से नीतीश कुमार ने सेवा की है. इसके साथ ही 17 साल से बिहार के मुख्यमंत्री हैं.नीतीश कुमार का एक ही धर्म है कि वो सेवा-भाव से काम करते हैं. नीतीश कुमार का मानना है कि जब तक इस गद्दी पर सार्वजनिक जीवन में हैं तो लोगों की सेवा करेंगे और कर रहे हैं."- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू

कोई नीतीश कुमार पर उंगली नहीं उठा सकता: ललन सिंह ने कहा कि आजतक किसी में साहस नहीं हुआ कि नीतीश कुमार पर कोई उंगली उठा दे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक ही धर्म है कि वो सेवा-भाव से काम करते हैं. मुख्यमंत्री का मानना है कि जब तक इस गद्दी पर सार्वजनिक जीवन में हैं, लोगों की सेवा करेंगे और कर रहे हैं.

विपक्ष का दूल्हा कौन?: इंडिया गठबंधन बनने के बाद से बीजेपी के नेता विपक्ष के पीएम उम्मीदवार का नाम सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं. वहीं महागठबंधन की ओर से एक नाम पर सहमति बनती नहीं दिख रही है. जेडीयू नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट बताने में लगा तो वहीं कांग्रेस इसको लेकर चुप्पी साधे हुए है. कांग्रेस राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार मानती है, हालांकि इस मामले को लेकर महागठबंधन के नेताओं की ओर से कुछ भी खुलकर नहीं कहा जा रहा है. वहीं जी20 डिनर पार्टी में नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात के बाद बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचलें तेज हो गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.