ETV Bharat / bharat

विधानसभा चुनाव में हार से कांग्रेस में हाहाकार, हरियाणा की पूर्व मंत्री ने ईवीएम पर ही उठा दिए सवाल, कहा - बीजेपी सरकार में कुछ भी संभव - कांग्रेस की हार पर खुलकर बोली किरण चौधरी

Kiran chaudhary on EVM : विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मिली ग्रैंड विक्ट्री से कांग्रेस ख़ासा परेशान है. हरियाणा की पूर्व मंत्री और कांग्रेस की दिग्गज नेता किरण चौधरी ने बीजेपी की जीत पर ही सवालिया निशान लगा दिए. किरण ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी के राज में कुछ भी संभव है.

Kiran chaudhary on EVM Bjp Victory in Assembly Election Result 2023 Congress Lost Bhiwani Haryana News
कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने ईवीएम पर उठाए सवाल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 5, 2023, 4:39 PM IST

कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने ईवीएम पर उठाए सवाल

भिवानी : विधानसभा चुनाव के नतीजों में तीन राज्यों में मिली शिकस्त को कांग्रेस लगता है बर्दाश्त नहीं कर पा रही है. भिवानी पहुंची हरियाणा की दिग्गज कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने ईवीएम पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.

जनता को कोसा : तीन राज्यों में कांग्रेस को मिली करारी हार पर बोलते हुए किरण चौधरी ने कहा कि हार पर कांग्रेस पार्टी समीक्षा करेगी लेकिन आज देश में बुरे हालात है, देश का सत्यानाश हो रहा है. बेरोजगारी का ये आलम है कि देश के युवा दूसरे देशों में पलायन को मजबूर है. उन्होंने बीजेपी को वोट देने के लिए जनता को कोसते हुए कहा कि लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है . देश में विकास नहीं हो रहा है. मौजूदा सरकार से कर्मचारी खासे दुखी हैं. लेकिन इन सबके बावजूद बीजेपी को वोट क्यों दे रहे हैं, ये तो लोग ही बताएंगे. किरण चौधरी ने कहा कि कुछ ऐसा हो रहा है, जो समझ में नहीं आ रहा. मीडिया ने जब उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने ईवीएम में ही गड़बड़ी की आशंका जताते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में कुछ भी संभव है.

हरियाणा में सस्ते में मिलना चाहिए सिलेंडर : किरण चौधरी ने बोलते हुए कहा कि लोगों को ये बात समझनी होगी कि उन्हें काम चाहिए या जुमले चाहिए. राजस्थान में बीजेपी के घोषणापत्र में 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने के मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहले हरियाणा में इसे दे देना चाहिए जिससे लोगों को महंगाई से राहत मिले. उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग काफी ज्यादा समझदार है, वो अब बीजेपी को अगली बार मौका नहीं देंगे.

गुटबाजी से पार्टी को नुकसान : कांग्रेस की गुटबाज़ी पर जब मीडिया ने सवाल किया तो किरण चौधरी ने कहा कि गुटबाज़ी से पार्टी को नुकसान ही होता है. ऐसे में जो अपने आप को बड़ा मानते हैं, उन्हें समझना चाहिए कि सब अगर एक साथ मिलकर चलेंगे तो फायदा होगा.

ये भी पढ़ें : चार राज्यों के चुनावी नतीजों के हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के लिए क्या है मायने ?

कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने ईवीएम पर उठाए सवाल

भिवानी : विधानसभा चुनाव के नतीजों में तीन राज्यों में मिली शिकस्त को कांग्रेस लगता है बर्दाश्त नहीं कर पा रही है. भिवानी पहुंची हरियाणा की दिग्गज कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने ईवीएम पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.

जनता को कोसा : तीन राज्यों में कांग्रेस को मिली करारी हार पर बोलते हुए किरण चौधरी ने कहा कि हार पर कांग्रेस पार्टी समीक्षा करेगी लेकिन आज देश में बुरे हालात है, देश का सत्यानाश हो रहा है. बेरोजगारी का ये आलम है कि देश के युवा दूसरे देशों में पलायन को मजबूर है. उन्होंने बीजेपी को वोट देने के लिए जनता को कोसते हुए कहा कि लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है . देश में विकास नहीं हो रहा है. मौजूदा सरकार से कर्मचारी खासे दुखी हैं. लेकिन इन सबके बावजूद बीजेपी को वोट क्यों दे रहे हैं, ये तो लोग ही बताएंगे. किरण चौधरी ने कहा कि कुछ ऐसा हो रहा है, जो समझ में नहीं आ रहा. मीडिया ने जब उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने ईवीएम में ही गड़बड़ी की आशंका जताते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में कुछ भी संभव है.

हरियाणा में सस्ते में मिलना चाहिए सिलेंडर : किरण चौधरी ने बोलते हुए कहा कि लोगों को ये बात समझनी होगी कि उन्हें काम चाहिए या जुमले चाहिए. राजस्थान में बीजेपी के घोषणापत्र में 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने के मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहले हरियाणा में इसे दे देना चाहिए जिससे लोगों को महंगाई से राहत मिले. उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग काफी ज्यादा समझदार है, वो अब बीजेपी को अगली बार मौका नहीं देंगे.

गुटबाजी से पार्टी को नुकसान : कांग्रेस की गुटबाज़ी पर जब मीडिया ने सवाल किया तो किरण चौधरी ने कहा कि गुटबाज़ी से पार्टी को नुकसान ही होता है. ऐसे में जो अपने आप को बड़ा मानते हैं, उन्हें समझना चाहिए कि सब अगर एक साथ मिलकर चलेंगे तो फायदा होगा.

ये भी पढ़ें : चार राज्यों के चुनावी नतीजों के हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के लिए क्या है मायने ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.