पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार को अचानक JDU कार्यालय पहुंचे. जदयू पदाधिकारियों की बैठक के दौरान सीएम नीतीश ने जरूरी दिशा निर्देश दिए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार के पीएम उम्मीदवारी को लेकर नारेबाजी (JDU workers slogan in favor of cm Nitish ) भी की. कार्यकर्ताओं ने एक सुर में कहा "देश का हीरो कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो" "2024 का PM कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो".
पढ़ें- नीतीश कुमार लाल किले पर तिरंगा फहराएं यह हमारा दायित्व है, आखिर वह हमारे चाचा हैं, बोले तेज प्रताप
जदयू कार्यकर्ताओं का सीएम नीतीश के पक्ष में नारा: जदयू के पार्टी पदाधिकारियों की आज बैठक है और कल राष्ट्रीय कार्यकारिणी और फिर 4 सितंबर को राष्ट्रीय परिषद की बैठक है. बैठक को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. मुख्यमंत्री ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के साथ पार्टी के पदाधिकारियों से बातचीत की और पूरी जानकारी ली है साथ ही दिशा निर्देश भी दिया है. कार्यकर्ताओं में बैठक को लेकर काफी जोश दिखा, लगातार नीतीश कुमार के पीएम उम्मीदवारी को लेकर नारेबाजी भी की गई.
पीएम उम्मीदवारी पर बोले CM नीतीश- 'इसमें मेरी रुचि नहीं'- हमारी पीएम बनने की नहीं है इच्छा बिहार की सत्ताधारी दल जदयू में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. इस दौरान सीएम नीतीश अचानक पार्टी कार्यालय का जायजा लेने पहुंच गए. नीतीश कुमार के पीएम उम्मीदवारी को लेकर समर्थकों ने उनके पक्ष में नारे भी लगाए. मीडिया से बातचीत के दौरान पत्रकारों ने सीएम नीतीश से पूछा कि विपक्ष की इच्छा है आपको पीएम बनाने की. यह सुनते ही सीएम ने मुस्कुराते हुए कहा कि ये सबको छोड़ दीजिए. हम कुछ बोलना नहीं चाहते हैं. हमारी ऐसी कोई इच्छा नहीं है.
पढ़ें-2024 में पीएम उम्मीदवारी पर बोले CM नीतीश- 'मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं है'
"यह सब बात को छोड़ दीजिए. इसमें मेरी रूचि नहीं है. सबको मालूम है कितनी महंगाई होती जा रही है."- नीतीश कुमार, सीएम, बिहार
नीतीश के कई मंत्री दे चुके हैं बयान: सीएम नीतीश को 2024 में पीएम उम्मीदवार बनाने को लेकर उनके कई मंत्री बयान दे चुके हैं. श्रवण कुमार ने कहा था कि नीतीश कुमार जी ने एनडीए को छोड़ा, लात मारा इसकी पूरी देश में चर्चा है. हर राजनीतिक दल का नेता नीतीश की ओर टकटकी लगाए देख रहा है. ललन सिंह इस काम में लगे हुए हैं. आने वाले समय में नालंदा का बेटा बिहार की धरती का नौजवान, बिहार की धरती के सीएम नीतीश कुमार जी लाल किले पर झंडा फहराएंगे. वहीं लालू यादव के बड़े बेटे व मंत्री तेज प्रताप यादव (Minister Tej Pratap Yadav) ने कहा था कि नीतीश कुमार हमारे चाचा हैं. भतीजा होने के कारण हमारा फर्जी बनता है कि उन्हें उस मुकाम तक पहुंचाएं. देश की आन-बान-शान लाल किले पर नीतीश कुमार तिरंगा फहराएं इसके लिए जो जरूरत होगी वह करेंगे.
पढ़ें- मंत्री श्रवण कुमार का बड़ा बयान, नीतीश कुमार एक दिन लाल किले पर फहराएंगे तिरंगा
पप्पू यादव ने भी की थी वकालत : वहीं पप्पू यादव (Pappu Yadav On CM Nitish Kumar) ने कहा था उस दिन बिहार गौरवान्वित होगा जब कोई यहां का नेता प्रधानमंत्री बनेगा. कोई व्यक्ति बिहार से प्रधानमंत्री हो तो इससे बड़ी बात क्या होगी. इस दौरान पप्पू यादव ने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जबतक नीतीश कुमार एनडीए में थे तेजस्वी यादव के ऊपर सीबीआई का शिकंजा नहीं कसा लेकिन जैसे ही नीतीश के साथ गए सीबीआई की रेड पड़ गई. तेजस्वी यादव करप्ट हैं लेकिन पप्पू यादव कुछ नहीं कहेगा. 4 साल का समझौता था कि नीतीश कुमार के साथ नहीं जाना है. साथ ही उन्होंने बीजेपी को दुनिया की सबसे करप्ट पार्टी करार दिया.
तेलंगाना सीएम केसीआर का बयान: नीतीश कुमार के पीएम कैंडिडेट के मुद्दे पर केसीआर ने कहा था कि अभी जल्दबाजी नहीं है. सर्वसम्मति से इस पर आने वाले समय में फैसला होगा. भाजपा के जितने भी विरोधी दल हैं इस देश में, उनको एकजुट करने का हरसंभव से प्रयास करेंगे और बैठक में सर्वसहमति से जो बात निकलकर आएगी वह आपलोगों को जरूर बताएंगे. बिना दूल्हा के तो शादी होती ही नहीं है.