भागलपुर: गोपालपुर के JDU विधायक गोपाल मंडल अक्सर अपने बयानों और हरकतों की वजह से चर्चा में रहते हैं. अस्पताल में पिस्तौल लेकर घूमने की विधायक जी की तस्वीरें कुछ दिन पहले ही सामने आई थी. पटना में जब इसको लेकर उनसे सवाल किया गया तो वह बिफर गए और फिर से पिस्तौल निकालने की बात कहने लगे. जेडीयू एमएलए गोपाल मंडल एक बार फिर से शब्दों की सारी मर्यादा लांघते हुए नीतीश कुमार के बचाव में उतर आए हैं.
नीतीश के बाद अब गोपाल मंडल ने दिया ज्ञान : जनसंख्या नियंत्रण को लेकर महिलाओं को साक्षर बनाने के नीतीश के ज्ञान की चौतरफा निंदा हो रही है. बिहार विधानसभा सत्र के दौरान नीतीश कुमार ने सदन में ऐसा बयान दिया अगले ही दिन उन्हें माफी मांगनी पड़ी. वहीं मुख्यमंत्री के चहेते विधायक गोपाल मंडल बयानबाजी में नीतीश कुमार को भी पछाड़ रहे हैं. नीतीश के बाद अब गोपाल मंडल ने भी महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है.
"नीतीश कुमार ने यही ना कहा कि सब लड़का लड़की शादी करता है. उसके बाद जो होता है वो करता ही है. यही तो नीतीश ने कहा था. ये प्रजनन वाला अधिक बच्चा नहीं हो ये तो बायोलॉजी में है. नीतीश अगर इंग्लिश में कहते तो किसी को कुछ समझ में नहीं आता. उसी का हिंदी है ये." गोपाल मंडल, जेडीयू विधायक
क्या कहा था सीएम ने?: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान कहा था कि "जब शादी होती है तो पुरुष रोज रात में.. उसी से बच्चा पैदा हो जाता है. लेकिन जब लड़की पढ़ी लिखी होगी तो कहेगी.." नीतीश कुमार के इस बयान के बाद काफी हंगामा हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन पर निशाना साधा. इसके अलावा राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी आपत्ति जतायी थी.
सीएम नीतीश को बयान पर मांगनी पड़ी माफी: महिलाओं को लेकर दिए अपने बयान पर चौतरफा घिरने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को माफी मांगनी पड़ी. उन्होंने कहा कि मेरा किसी को भावना को आहत करने का कोई इरादा नहीं था. अगर किसी की भावना को ठेस पहुंचा हो तो हम माफी मांगते हैं. मैं अपने बयान की निंदा करता हूं.
पढ़ें- Nitish Kumar : विधानसभा में ये क्या बोल गए नीतीश कुमार, जनसंख्या नियंत्रण पर CM का गजब का ज्ञान