ETV Bharat / bharat

जेडीयू की इफ्तार पार्टी में तेजप्रताप और तेजस्वी हुए शामिल, नीतीश ने किया स्वागत - नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) साथ नजर आए. दरअसल मौका था जेडीयू की इफ्तार पार्टी (JDU Iftar Party) का. जहां तेजस्वी अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के साथ दावत-ए-इफ्तार में शरीक हुए.

जेडीयू की इफ्तार पार्टी
जेडीयू की इफ्तार पार्टी
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 9:32 PM IST

पटना: आरजेडी के बाद आज पटना के हज भवन में जेडीयू की इफ्तार पार्टी (JDU Iftar Party) का आयोजन किया गया. इस इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) जहां शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के साथ पहुंचे थे, वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के साथ वहां पहुंचे थे. पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत कई दलों के नेताओं का जमावड़ा लगा था.

जेडीयू की इफ्तार पार्टी में ये हुए शामिल? : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, पूर्व सीएम जीतनराम मांझी, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा और निर्दलीय विधान पार्षद सच्चिदानंद राय समेत कई बड़ी हस्तियों ने दावत-ए-इफ्तार में शिरकत की. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद समेत तमाम नेताओं का स्वागत किया.

जेडीयू की इफ्तार पार्टी

राबड़ी के आवास में इफ्तार पार्टीः आपको बता दें कि पिछले शुक्रवार को पूर्व सीएम राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया था. जिसमें मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को भी आमंत्रित किया गया था. सीएम नीतीश निमंत्रण को स्‍वीकार करते हुए पैदल ही राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे थे. उसके बाद से ही बिहार की राजनीति में अटकलों का दौर शुरू हो गया है.

पढ़ें: राजद की इफ्तार पार्टी में पहुंचे नीतीश, सियासत हुई तेज

क्या साथ आएंगे चाचा-भतीजा? : इसके साथ ही नए सिरे से आरजेडी और जेडीयू के बीच गठबंधन की संभावना पर चर्चा शुरू हो गई है. इसके पहले जब पिछले शुक्रवार को राबड़ी आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था, तब मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को भी आमंत्रित किया गया था. सीएम निमंत्रण को स्‍वीकार करते हुए पैदल ही राबड़ी आवास पहुंचे गए थे. उसके बाद से ही बिहार की राजनीति में अटकलों का दौर शुरू हो गया है. हालांकि जेडीयू की ओर से सफाई दी गई थी कि इसे राजनीतिक रंग देना ठीक नहीं है. बिहार में जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन मजबूत है और आगे भी जारी रहेगा.

पटना: आरजेडी के बाद आज पटना के हज भवन में जेडीयू की इफ्तार पार्टी (JDU Iftar Party) का आयोजन किया गया. इस इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) जहां शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के साथ पहुंचे थे, वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के साथ वहां पहुंचे थे. पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत कई दलों के नेताओं का जमावड़ा लगा था.

जेडीयू की इफ्तार पार्टी में ये हुए शामिल? : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, पूर्व सीएम जीतनराम मांझी, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा और निर्दलीय विधान पार्षद सच्चिदानंद राय समेत कई बड़ी हस्तियों ने दावत-ए-इफ्तार में शिरकत की. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद समेत तमाम नेताओं का स्वागत किया.

जेडीयू की इफ्तार पार्टी

राबड़ी के आवास में इफ्तार पार्टीः आपको बता दें कि पिछले शुक्रवार को पूर्व सीएम राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया था. जिसमें मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को भी आमंत्रित किया गया था. सीएम नीतीश निमंत्रण को स्‍वीकार करते हुए पैदल ही राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे थे. उसके बाद से ही बिहार की राजनीति में अटकलों का दौर शुरू हो गया है.

पढ़ें: राजद की इफ्तार पार्टी में पहुंचे नीतीश, सियासत हुई तेज

क्या साथ आएंगे चाचा-भतीजा? : इसके साथ ही नए सिरे से आरजेडी और जेडीयू के बीच गठबंधन की संभावना पर चर्चा शुरू हो गई है. इसके पहले जब पिछले शुक्रवार को राबड़ी आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था, तब मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को भी आमंत्रित किया गया था. सीएम निमंत्रण को स्‍वीकार करते हुए पैदल ही राबड़ी आवास पहुंचे गए थे. उसके बाद से ही बिहार की राजनीति में अटकलों का दौर शुरू हो गया है. हालांकि जेडीयू की ओर से सफाई दी गई थी कि इसे राजनीतिक रंग देना ठीक नहीं है. बिहार में जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन मजबूत है और आगे भी जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.