ETV Bharat / bharat

'कांग्रेस बहुत चुनाव लड़ ली, अब नीतीश के अनुसार चले I.N.D.I.A. गठबंधन', 3 राज्यों में INC की करारी हार पर JDU

Assembly Election Results 2023 : 4 राज्यों में से तीन राज्यों में बीजेपी की जीत और कांग्रेस की हार पर जेडीयू ने INDIA गठबंधन की कमान को नीतीश को सौंपने की मांग कर डाली है. जेडीयू ने कहा है कि नीतीश ही इंडिया गठबंधन की नैया पार लगा सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 3, 2023, 6:30 PM IST

पटना : चार राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजे में बीजेपी की तीन राज्यों में प्रचंड बहुत से जीत पर जेडीयू ने कांग्रेस को घेर लिया है. जेडीयू ने सीधे-सीधे दावा ठोंक दिया है कि I.N.D.I.A गठबंधन को अब नीतीश कुमार के मुताबिक चलना चाहिए. बता दें कि नीतीश कुमार I.N.D.I.A गठबंधन की शिथिल गतिविधियों के चलते भी खासे नाराज हुए थे. तब उन्होंने इसको लेकर सीपीआई के मंच से भड़ास भी निकाली थी. उस वक्त इसी चुनावी व्यस्तता का हवाला देकर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नीतीश से फोन पर बात की थी.

नीतीश की पार्टी ने ठोंका INDIA गठबंधन पर दावा : अब जब रिजल्ट सामने आ गया तो जेडीयू ने बिना देरी किए हमला कर दिया. जेडीयू का ये बयान एक तरह से I.N.D.I.A गठबंधन के लिए किसी झटके से कम नहीं है. जेडीयू ने साफ साफ इसकी उलाहना भी दी है कि 5 राज्यों के चुनावों की वजह से कांग्रेस इंडिया गठबंधन पर ध्यान नहीं दे पा रही थी. जेडीयू ने कह दिया कि अब तो रिजल्ट भी सामने आ चुका है. कांग्रेस अब बहुत चुनाव लड़ ली है. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अनुसार नए गठबंधन को चलने देना चाहिए.

  • I.N.D.I.A गठबंधन को अब आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी के अनुसार चलना चाहिए।

    कांग्रेस 5 राज्यों के चुनाव में व्यस्त होने की वजह से इंडिया गठबंधन पर ध्यान नहीं दे पा रही थी।

    अब तो कांग्रेस चुनाव भी लड़ ली, रिजल्ट भी सामने है।

    याद रहे @NitishKumar जी इंडिया गठबंधन के सूत्रधार है और…

    — Nikhil Mandal (@nikhilmandalJDU) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या घट गई कांग्रेस की बारगेनिंग पावर? : वैसे भी कहा जा रहा था कि पांच राज्यों के नतीजे कांग्रेस को या तो मजबूती देंगे, उसकी बारगेनिंग शक्ति बढ़ाएंगे या हार से कांग्रेस बैकफुट पर आ जाएगी. हो भी ठीक वैसे ही रहा है. रुझानों को देखते ही जेडीयू की ओर से ठोका गया दावा एकदम विश्लेषकों की भविष्यवाणी की तरह सच साबित होती दिख रही है. कांग्रेस की बार्गेनिंग पावर शून्य हो गई है. तभी तो नीतीश की पार्टी ने मौका देखते ही चौका लगाने में कोई देर नहीं की.

'नीतीश ही INDIA की नैया पार करा सकते हैं' : जेडीयू के प्रवक्ता निखिल मंडल ने ट्वीट करके ये I.N.D.I.A गठबंधन को एक तरह से अलर्ट कर दिया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि ''I.N.D.I.A गठबंधन को अब नीतीश कुमार जी के अनुसार चलना चाहिए. कांग्रेस 5 राज्यों के चुनाव में व्यस्त होने की वजह से इंडिया गठबंधन पर ध्यान नहीं दे पा रही थी. अब तो कांग्रेस चुनाव भी लड़ ली, रिजल्ट भी सामने है. याद रहे नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के सूत्रधार हैं और वही इस नैया को पार करा सकते हैं.''

ये भी पढ़ें-

पटना : चार राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजे में बीजेपी की तीन राज्यों में प्रचंड बहुत से जीत पर जेडीयू ने कांग्रेस को घेर लिया है. जेडीयू ने सीधे-सीधे दावा ठोंक दिया है कि I.N.D.I.A गठबंधन को अब नीतीश कुमार के मुताबिक चलना चाहिए. बता दें कि नीतीश कुमार I.N.D.I.A गठबंधन की शिथिल गतिविधियों के चलते भी खासे नाराज हुए थे. तब उन्होंने इसको लेकर सीपीआई के मंच से भड़ास भी निकाली थी. उस वक्त इसी चुनावी व्यस्तता का हवाला देकर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नीतीश से फोन पर बात की थी.

नीतीश की पार्टी ने ठोंका INDIA गठबंधन पर दावा : अब जब रिजल्ट सामने आ गया तो जेडीयू ने बिना देरी किए हमला कर दिया. जेडीयू का ये बयान एक तरह से I.N.D.I.A गठबंधन के लिए किसी झटके से कम नहीं है. जेडीयू ने साफ साफ इसकी उलाहना भी दी है कि 5 राज्यों के चुनावों की वजह से कांग्रेस इंडिया गठबंधन पर ध्यान नहीं दे पा रही थी. जेडीयू ने कह दिया कि अब तो रिजल्ट भी सामने आ चुका है. कांग्रेस अब बहुत चुनाव लड़ ली है. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अनुसार नए गठबंधन को चलने देना चाहिए.

  • I.N.D.I.A गठबंधन को अब आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी के अनुसार चलना चाहिए।

    कांग्रेस 5 राज्यों के चुनाव में व्यस्त होने की वजह से इंडिया गठबंधन पर ध्यान नहीं दे पा रही थी।

    अब तो कांग्रेस चुनाव भी लड़ ली, रिजल्ट भी सामने है।

    याद रहे @NitishKumar जी इंडिया गठबंधन के सूत्रधार है और…

    — Nikhil Mandal (@nikhilmandalJDU) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या घट गई कांग्रेस की बारगेनिंग पावर? : वैसे भी कहा जा रहा था कि पांच राज्यों के नतीजे कांग्रेस को या तो मजबूती देंगे, उसकी बारगेनिंग शक्ति बढ़ाएंगे या हार से कांग्रेस बैकफुट पर आ जाएगी. हो भी ठीक वैसे ही रहा है. रुझानों को देखते ही जेडीयू की ओर से ठोका गया दावा एकदम विश्लेषकों की भविष्यवाणी की तरह सच साबित होती दिख रही है. कांग्रेस की बार्गेनिंग पावर शून्य हो गई है. तभी तो नीतीश की पार्टी ने मौका देखते ही चौका लगाने में कोई देर नहीं की.

'नीतीश ही INDIA की नैया पार करा सकते हैं' : जेडीयू के प्रवक्ता निखिल मंडल ने ट्वीट करके ये I.N.D.I.A गठबंधन को एक तरह से अलर्ट कर दिया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि ''I.N.D.I.A गठबंधन को अब नीतीश कुमार जी के अनुसार चलना चाहिए. कांग्रेस 5 राज्यों के चुनाव में व्यस्त होने की वजह से इंडिया गठबंधन पर ध्यान नहीं दे पा रही थी. अब तो कांग्रेस चुनाव भी लड़ ली, रिजल्ट भी सामने है. याद रहे नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के सूत्रधार हैं और वही इस नैया को पार करा सकते हैं.''

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.