ETV Bharat / bharat

रूस-यूक्रेन जंग से सोना हुआ महंगा, ज्वैलर्स के खजानों पर लगी चोट - gold price surge

रूस पर हाल के प्रतिबंधों के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में उछाल (Russia-Ukraine war pushed up gold price) आया है. इसका सीधा असर सोना बाजार पर पड़ा है. ईटीवी भारत से इस बारे में श्रीनगर के सोना व्यापारी ने बात की, पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

ज्वैलर्स के खजानों पर लगी चोट
ज्वैलर्स के खजानों पर लगी चोट
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 10:06 PM IST

श्रीनगर : रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. वहीं, रूस पर हाल के प्रतिबंधों के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में उछाल (Russia-Ukraine war pushed up gold price) आया है. इसका सीधा असर सोना बाजार पर पड़ा है. ईटीवी भारत से इस बारे में श्रीनगर के सोना व्यापारी ने बात की.

श्रीनगर के जाने-माने सोना कारोबारी शब्बीर अफजल गोजवारी ने कहा, 'सोने की कीमत में उछाल के कारण पिछले कुछ दिनों से जेवरातों बिक्री नहीं हुई है. खरीदार हमारे पास सोना बेचने के लिए आ रहे हैं न कि खरीदने के लिए. अब सोने की कीमत तभी कम होगी, जब युद्ध बंद होगा. उन्होंने कहा कि ग्राहकों के लिए सोना संपत्ति माना जाता है. इसलिए लोग सोना खरीदते हैं, लेकिन सोने की कीमत बढ़ने से कारोबारियों को नुकसान होने लगता है. सोने की बिक्री कम जाती है. इस बार लगभग 95 प्रतिशत बिक्री गिर गई है.

उन्होंने बताया कि जब युद्ध शुरू हुआ था, तब सोने की कीमत 51,500 रुपये से 51,900 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. युद्ध के 16 घंटे के भीतर सोने की कीमत चार लाख रुपये प्रति एक किलो हो गई. लेकिन जब स्थिति थोड़ी नियंत्रित हुई, तब सोने की कीमत गिरकर तीन लाख रुपए प्रति एक किलो पर आ गई. दिलचस्प बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया और चीन के बाद रूस दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सोना उत्पादक देश है. इसलिए, रूस के खिलाफ पश्चिमी प्रतिबंधों से वैश्विक आपूर्ति मजबूत होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, 'फिलहाल वे ही लोग सोना खरीदेंगे, जिन्हें आवश्यक है. अब लोग सोने की कीमत पर नजर रख रहे हैं.

इस बीच, एक अन्य जौहरी इश्फाक जावेद जरगर ने भी ईटीवी भारत के साथ सोने के बाजार के बारे में इसी तरह की चिंताओं और आशंकाओं को साझा किया. उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों से, महामारी के कारण सोने का कोई खास कारोबार नहीं हुआ है. शादी-विवाह में अच्छे कारोबार की बहुत उम्मीद थी, लेकिन युद्ध ने वर्तमान का परिदृश्य ही बदल दिया है. उन्होंने कहा कि अगले दो महीने में यहां शादी-विवाह का सीजन शुरू हो जाएगा. आमतौर पर इस सीजन में सोने की खूब बिक्री होती थी, लेकिन आज बिक्री लगभग शून्य के समान है.

पढ़ें : सोना 1,202 रुपये उछला, चांदी की कीमत 2,148 रुपये मजबूत

यह पहली बार नहीं है, जब दो देशों में युद्ध की वजह से सोने की कीमतों में अचानक उछाल आया हो. साल 1990 में कुवैत पर इराक के हमले के दौरान भी ऐसा ही हुआ था. 9/11 के हमलों के बाद सोने की कीमत आसमान छू गई थी.

बता दें कि, दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi bullion market) में बुधवार को सोना और चांदी की कीमतों (gold and silver prices) में जोरदार उछाल (rise in price of gold silver) आया. सोने की कीमत (price of gold) 1,202 रुपये उछलकर 51,889 प्रति दस ग्राम हो गई. बहुमूल्य धातु की अंतरराष्ट्रीय कीमत में मंगलवार रात की तेजी के साथ रुपये के मूल्य में गिरावट (depreciation of Indian Rupee) के बीच सोने के दाम में मजबूती (gold price rises) आई. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दी.

इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोना (gold price in last trading session) 50,687 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत (price of silver) भी 2,148 रुपये की तेजी के साथ 67,956 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी (silver price in last trading session) 65,808 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. पूर्वी यूरोप में तनाव बढ़ने के बीच बुधवार को अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार (interbank forex exchange market) में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये (Rupee against US Dollar) का मूल्य 49 पैसे घटकर 75.82 रुपये प्रति डॉलर रह गया.

पढ़ें : सोना 119 रुपये हुआ महंगा, चांदी की कीमत में 745 रुपये की तेजी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट (Gold falls marginally in international market) के साथ 1,943 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि चांदी 25.18 पर लगभग अपरिवर्तित रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि बुधवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत मामूली गिरावट के साथ 1,943 डॉलर प्रति औंस रही. इस गिरावट का कारण डॉलर का मजबूत होना और अमेरिकी बांड प्रतिफल का बढ़ना था.

श्रीनगर : रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. वहीं, रूस पर हाल के प्रतिबंधों के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में उछाल (Russia-Ukraine war pushed up gold price) आया है. इसका सीधा असर सोना बाजार पर पड़ा है. ईटीवी भारत से इस बारे में श्रीनगर के सोना व्यापारी ने बात की.

श्रीनगर के जाने-माने सोना कारोबारी शब्बीर अफजल गोजवारी ने कहा, 'सोने की कीमत में उछाल के कारण पिछले कुछ दिनों से जेवरातों बिक्री नहीं हुई है. खरीदार हमारे पास सोना बेचने के लिए आ रहे हैं न कि खरीदने के लिए. अब सोने की कीमत तभी कम होगी, जब युद्ध बंद होगा. उन्होंने कहा कि ग्राहकों के लिए सोना संपत्ति माना जाता है. इसलिए लोग सोना खरीदते हैं, लेकिन सोने की कीमत बढ़ने से कारोबारियों को नुकसान होने लगता है. सोने की बिक्री कम जाती है. इस बार लगभग 95 प्रतिशत बिक्री गिर गई है.

उन्होंने बताया कि जब युद्ध शुरू हुआ था, तब सोने की कीमत 51,500 रुपये से 51,900 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. युद्ध के 16 घंटे के भीतर सोने की कीमत चार लाख रुपये प्रति एक किलो हो गई. लेकिन जब स्थिति थोड़ी नियंत्रित हुई, तब सोने की कीमत गिरकर तीन लाख रुपए प्रति एक किलो पर आ गई. दिलचस्प बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया और चीन के बाद रूस दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सोना उत्पादक देश है. इसलिए, रूस के खिलाफ पश्चिमी प्रतिबंधों से वैश्विक आपूर्ति मजबूत होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, 'फिलहाल वे ही लोग सोना खरीदेंगे, जिन्हें आवश्यक है. अब लोग सोने की कीमत पर नजर रख रहे हैं.

इस बीच, एक अन्य जौहरी इश्फाक जावेद जरगर ने भी ईटीवी भारत के साथ सोने के बाजार के बारे में इसी तरह की चिंताओं और आशंकाओं को साझा किया. उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों से, महामारी के कारण सोने का कोई खास कारोबार नहीं हुआ है. शादी-विवाह में अच्छे कारोबार की बहुत उम्मीद थी, लेकिन युद्ध ने वर्तमान का परिदृश्य ही बदल दिया है. उन्होंने कहा कि अगले दो महीने में यहां शादी-विवाह का सीजन शुरू हो जाएगा. आमतौर पर इस सीजन में सोने की खूब बिक्री होती थी, लेकिन आज बिक्री लगभग शून्य के समान है.

पढ़ें : सोना 1,202 रुपये उछला, चांदी की कीमत 2,148 रुपये मजबूत

यह पहली बार नहीं है, जब दो देशों में युद्ध की वजह से सोने की कीमतों में अचानक उछाल आया हो. साल 1990 में कुवैत पर इराक के हमले के दौरान भी ऐसा ही हुआ था. 9/11 के हमलों के बाद सोने की कीमत आसमान छू गई थी.

बता दें कि, दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi bullion market) में बुधवार को सोना और चांदी की कीमतों (gold and silver prices) में जोरदार उछाल (rise in price of gold silver) आया. सोने की कीमत (price of gold) 1,202 रुपये उछलकर 51,889 प्रति दस ग्राम हो गई. बहुमूल्य धातु की अंतरराष्ट्रीय कीमत में मंगलवार रात की तेजी के साथ रुपये के मूल्य में गिरावट (depreciation of Indian Rupee) के बीच सोने के दाम में मजबूती (gold price rises) आई. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दी.

इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोना (gold price in last trading session) 50,687 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत (price of silver) भी 2,148 रुपये की तेजी के साथ 67,956 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी (silver price in last trading session) 65,808 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. पूर्वी यूरोप में तनाव बढ़ने के बीच बुधवार को अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार (interbank forex exchange market) में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये (Rupee against US Dollar) का मूल्य 49 पैसे घटकर 75.82 रुपये प्रति डॉलर रह गया.

पढ़ें : सोना 119 रुपये हुआ महंगा, चांदी की कीमत में 745 रुपये की तेजी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट (Gold falls marginally in international market) के साथ 1,943 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि चांदी 25.18 पर लगभग अपरिवर्तित रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि बुधवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत मामूली गिरावट के साथ 1,943 डॉलर प्रति औंस रही. इस गिरावट का कारण डॉलर का मजबूत होना और अमेरिकी बांड प्रतिफल का बढ़ना था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.