पटना : वर्ल्ड कप क्रिकेट 2023 का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. रविवार को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया जैसी धुरंधर टीम का मुकाबला है. शुभमन गिल को डेंगू हो जाने से क्रिकेट फेंस चिंतित हैं कि आखिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग के लिए टीम इंडिया के पास दूसरा विकल्प क्या है? इस बारे में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड ने बड़ी अपडेट दी है. चर्चा इस बात की है कि अगर शुभमन पहले टूर्नामेंट में वापसी नहीं करते हैं तो उनकी जगह कौन लेगा? अभी तक जितनी भी मैच प्रैक्टिस हुई है उसमें शुभमन शामिल नहीं हो पाए हैं. ऐसे में क्या ईशान किशन या के एल राहुल पर भरोसा जताया जा सकता है.
कौन करेगा टीम इंडिया की ओपनिंग : ईशान किशन और केएल राहुल दोनों हाल के वक्त में उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले साल दिसंबर में ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ नॉटआउट डबल सेंचुरी लगाई थी. हाल में हुए मैच में केएल राहुल भी मैच विनर भी रहे हैं. खास बात ये है कि ईशान किशन प्लेइंग 11 में शामिल हैं. वो किसी भी ऑर्डर में खेल सकते हैं. अगर शुभमन पिच पर नहीं उतरते हैं तो ओपनिंग की ज्यादा प्रबल दावेदारी ईशान किशन की दिखाई देती है. हालांकि अभी तक राहुल द्रविड ने जो अपडेट दिए हैं उससे ये नहीं कहा जा सकता है कि शुभमन 8 अक्टूबर के मैच से बाहर हैं.
ईशान के 'पहले गुरु' का दावा : ईशान किशन के पहले गुरु और पापा प्रणव पांडे से जब पूछा गया कि ईशान किशन बल्लेबाजी किस क्रम पर करेंगे कि उनका प्रदर्शन बेहतर हो तो उन्होंने कहा कि वह किसी भी बैटिंग ऑर्डर में अपने आप को एडजस्ट कर सकते हैं, अच्छा क्रिकेट खेल सकते हैं. प्रणव पांडे बताते हैं कि पाकिस्तान में भी उसने मिडिल ऑर्डर में बेहतर प्रदर्शन किया है. मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल के साथ उनके पार्टनरशिप भी बेहतर रही है.
''मैच में मिडिल ऑर्डर में ईशान का प्रदर्शन बेहतर रहा है. ओपनिंग में तो किशन किशन का परफॉर्मेंस बेहतर है, यह सबको पता है. आईपीएल में भी मिडिल ऑर्डर में ईशान किशन ने बेहतर प्रदर्शन किया है. ईशान किशन के साथ ऐसी कोई प्रॉब्लम नहीं है कि वह मिडिल ऑर्डर खेले या फिर ओपनिंग खेलें. वह हर नंबर पर बेहतर खेल सकते हैं.''- प्रवण पांडेय, ईशान किशन के पिता
स्कोर सिचुएशन पर निभर : ईशान किशन के दोहरे शतक को लेकर जब पूछा गया कि आगे का क्या होगा तो, उनके पापा प्रणव पांडे बताते हैं कि यह तो मौका मिलने के ऊपर निर्भर करता है. ईशान को किस नंबर पर खेलने के लिए कैप्टल भेजते हैं. यह सब कुछ सिचुएशन पर निर्भर करता है. मिडिल ऑर्डर में यदि ईशान बैटिंग करेगा तो उसकी बैटिंग कब आती है, कितने ओवर मैच हो चुके हैं, इसके बाद ओवर कितने बचे हुए हैं, यह तमाम चीज देखनी होती है, उसके बाद ही बल्लेबाज बड़ा या छोटा स्कोर कर पता है. सब कुछ सिचुएशन पर निर्भर करता है.
'ईशान और केएल राहुल अच्छा खेल रहे' : जब प्रणव पांडेय से पूछा कि क्रिटिक केएल राहुल और ईशान किशन की तुलना करते हैं. आपका फोकस किस तरफ रहेगा. उन्होंने कहा कि यह तुलना हमेशा होता रहा है कभी सचिन तेंदुलकर-विनोद कांबली की तुलना होती रही है. कभी ईशान किशन और केएल राहुल की तुलना होती है. कभी किसी और से भी तुलना हो जाती है. यह सब कुछ सिचुएशन पर निर्भर करता है. अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. दोनों बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. दोनों अच्छा खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
- ETV BHARAT EXCLUSIVE: World Cup 2023: पूर्व भारतीय क्रिकेटर पंकज सिंह बोले- विश्व कप में भारत मजबूत दावेदार
- Shubhman Gill Dengue : वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती मैच से पहले भारतीय टीम को झटका, शुभमन गिल को हुआ डेंगू
- World Cup 2023: ईशान किशन को देखने के लिए उत्साहित हैं पटनावासी, 15 जगहों पर वर्ल्ड कप का होगा लाइव प्रसारण