नवादाः भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज इशान किशन ने वनडे मैचों में दोहरा शतक (Ishan Kishan Double Century) लगाते हुए एक शानदार उपलब्धि हासिल की है. वह दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए हैं. बिहार के नवादा के लाल इशान किशन के बेहतरीन खेल के लिए पूरे राज्य में जश्न का माहौल है. वहीं नवादा में इशान के घर में दादी सावित्री शर्मा ने मोहल्ले के लोगों के बीच मिठाइयां बांटते (Celebration In Ishan Kishan Grandmother House In Nawada) हुए उसके उज्वल भविष्य की कामना की.
ये भी पढ़ें-बांग्लादेश में इशान किशन का दोहरा शतक: बिहार में जश्न, मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को दे रहे बधाई
"पोता जिस दिन भारतीय क्रिक्रेट टीम में शामिल हुआ था, उसी दिन बेहद खुशी हुई थी. आज तो इशान ने दोहरा शतक मारा है. दोहरे शतक से घर-परिवार ही नहीं पूरे देश के लोगों की खुशी दोगुनी हुई है. सपना है कि आगे इशान का लाइव मैच देखें. वह अपने और देश के लिए और बेहतर करे यही हमारी कामना है." -सावित्री शर्मा, इशान किशन की दादी
131 गेंदों में 210 रन की पारी खेल आउट हुए इशानः बता दें कि नवादा के लाल इशान किशन ने सबसे तेज दोहरा शतक बनाया है. यह उपलब्धि उन्होंने 126 गेंदों पर हासिल की. इसके बाद इशान किशन 131 गेंदों में 210 रन बनाकर तस्किन की गेंद पर कैच आउट हो गए. इस पारी में उन्होंने 24 चौके व 10 शानदार छक्के लगाए. भारतीय टीम की ओर से अभी तक दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा का नाम शामिल है. इस तरह से देखा जाए तो इशान किशन दोहरा शतक लगाने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बने हैं.