मधुबनी (बिहार): ऐसी कहावत है कि भगवान जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है. ऐसा ही कुछ बिहार के मधुबनी में हुआ है. दरअसल, यहां पर एक सैलून चलाने वाला रातों-रात करोड़पति बन गया. सैलून चलाने वाला अशोक ठाकुर आईपीएल में ड्रीम इलेवन में टीम बनाकर एक करोड़ रुपए जीत लिया है.
दरअसल, अंधराठाढ़ी प्रखंड के ननौर चौक पर अशोक कुमार ठाकुर सैलून चलाता है. वह झंझारपुर प्रखंड के अररिया संग्राम का रहने वाला है. सैलून की कमाई से ही उसकी रोजी-रोटी चलती है. अशोक ने बताया, इससे पहले भी उसने ड्रीम इलेवन पर कई बार टीम बनाया है, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2021: KKR ने दिल्ली को 3 विकेट से हराया, सुनील नारेन का शानदार प्रदर्शन
लेकिन, रविवार की रात चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले में तो उसकी किस्मत ही चमक गई. 49 रुपए लगाकर ड्रीम इलेवन में टीम बनाने के बाद उसने एक करोड़ रुपए की धनराशि जीत ली है. हालांकि, तीस फीसदी की कटौती कर उसे कुल 70 लाख रुपए ही मिलेंगे. इनाम जीतने का मैसेज आईपीएल द्वारा दिया गया है. साथ ही अशोक को इसका आधिकारिक फोन भी आ चुका है.
यह भी पढ़ें: IPL 2021: मुंबई इंडियंस ने चुनी गेंदबाजी, ईशान किशन बाहर
अशोक ने बताया, यह राशि उनके द्वारा बनाई गई टीम के सभी खिलाड़ियों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बदौलत मिली है. इससे पहले भी वह कई बार ड्रीम एलेवन में टीम बना चुके हैं. पर कभी उसे इनाम नहीं मिला था. एक से दो दिन में उनके खाते में इनाम का पैसे भेज दिए जाने की बात कही गई है.
इनाम जीतने के मैसेज आने के बाद अशोक को रात भर नींद नहीं आई. खुशी के मारे वह लोगों को इसकी सूचना देते रहे. अशोक ने बताया, इतनी राशि आने के बाद भी वह अपना काम नहीं छोड़ेंगे. इस पैसे से वे अपना कर्ज चुकाकर घर बनाएंगे.