ETV Bharat / bharat

भारत के पहले स्वदेश निर्मित विमानवाहक जहाज विक्रांत का समुद्र में परीक्षण शुरू - विवेक मधवाल

स्वदेश निर्मित विमानवाहक जहाज 'विक्रांत' का समुद्र में परीक्षण शुरू हो गया है. इस युद्धपोत की खास बात यह है कि यह देश में बनने वाला पहला एयरक्राफ्ट कैरियर है.

जहाज विक्रांत
जहाज विक्रांत
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 6:46 PM IST

नई दिल्ली : भारत के पहले स्वदेश निर्मित विमानवाहक जहाज 'विक्रांत' (india's first indigenous aircraft carrier (IAC) Vikrant) का समुद्र में बहुप्रतीक्षित परीक्षण बुधवार को शुरू हो गया. यह देश में निर्मित सबसे बड़ा और विशालकाय युद्धपोत है.

भारतीय नौसेना ने इस अवसर को देश के लिए 'गौरवान्वित करने वाला और ऐतिहासिक' दिन बताया और कहा कि इसके साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों में शुमार हो गया है, जिसके पास स्वदेश में डिजाइन करने, निर्माण करने और अत्याधुनिक विमानवाहक जहाज तैयार करने की विशिष्ट क्षमता है.

विक्रांत का वजन 40,000 टन है और यह पहली बार समुद्र में परीक्षण के लिए तैयार है. गौरतलब है कि इसी नाम के एक जहाज ने 50 साल पहले 1971 के युद्ध में अहम भूमिका निभायी थी.

जहाज विक्रांत का समुद्र में परीक्षण शुरू

इस विमानवाहक जहाज को, इसके विमानन परीक्षण पूरे करने के बाद, अगले साल की दूसरी छमाही में भारतीय नौसेना में शामिल किए जाने की उम्मीद है. इसे करीब 23,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है.

भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने कहा, 'यह भारत के लिए गौरवान्वित करने वाला और ऐतिहासिक दिन है क्योंकि 1971 के युद्ध में जीत में अहम भूमिका निभाने वाले अपने शानदार पूर्ववर्ती जहाज के 50वें साल में आज यह प्रथम समुद्री परीक्षण के लिए रवाना हुआ.'

यह भी पढ़ें- देश के पहले स्वदेशी विमानवाहक जहाज विक्रांत का समुद्र में परीक्षण शुरू

उन्होंने कहा कि यह भारत में बना सबसे बड़ा और विशालकाय युद्धपोत है. उन्होंने कहा, 'आत्मनिर्भर भारत’ और 'मेक इन इंडिया' पहल में यह एक गौरवान्वित करने वाला और ऐतिहासिक क्षण है.'

यह विमानवाहक जहाज करीब 262 मीटर लंबा और 62 मीटर चौड़ा है और इसे कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने निर्मित किया है.

जून में, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विमानवाहक जहाज के निर्माण की समीक्षा की थी. इस जहाज पर 30 लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर तैनात किये जा सकते हैं.

युद्धपोत पर मिग-29के लड़ाकू विमानों और केए-31 हेलीकॉप्टरों का एक बेड़ा होगा. भारत के पास अभी सिर्फ एक विमानवाहक जहाज 'आईएनएस विक्रमादित्य' है.

भारतीय नौसेना, हिंद महासागर क्षेत्र में सैन्य मौजूदगी बढ़ाने की चीन की बढ़ती कोशिशों के मद्देनजर अपनी संपूर्ण क्षमता महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने पर जोर दे रही है. हिंद महासागर, देश के रणनीतिक हितों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

(पीटीआई भाषा)

नई दिल्ली : भारत के पहले स्वदेश निर्मित विमानवाहक जहाज 'विक्रांत' (india's first indigenous aircraft carrier (IAC) Vikrant) का समुद्र में बहुप्रतीक्षित परीक्षण बुधवार को शुरू हो गया. यह देश में निर्मित सबसे बड़ा और विशालकाय युद्धपोत है.

भारतीय नौसेना ने इस अवसर को देश के लिए 'गौरवान्वित करने वाला और ऐतिहासिक' दिन बताया और कहा कि इसके साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों में शुमार हो गया है, जिसके पास स्वदेश में डिजाइन करने, निर्माण करने और अत्याधुनिक विमानवाहक जहाज तैयार करने की विशिष्ट क्षमता है.

विक्रांत का वजन 40,000 टन है और यह पहली बार समुद्र में परीक्षण के लिए तैयार है. गौरतलब है कि इसी नाम के एक जहाज ने 50 साल पहले 1971 के युद्ध में अहम भूमिका निभायी थी.

जहाज विक्रांत का समुद्र में परीक्षण शुरू

इस विमानवाहक जहाज को, इसके विमानन परीक्षण पूरे करने के बाद, अगले साल की दूसरी छमाही में भारतीय नौसेना में शामिल किए जाने की उम्मीद है. इसे करीब 23,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है.

भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने कहा, 'यह भारत के लिए गौरवान्वित करने वाला और ऐतिहासिक दिन है क्योंकि 1971 के युद्ध में जीत में अहम भूमिका निभाने वाले अपने शानदार पूर्ववर्ती जहाज के 50वें साल में आज यह प्रथम समुद्री परीक्षण के लिए रवाना हुआ.'

यह भी पढ़ें- देश के पहले स्वदेशी विमानवाहक जहाज विक्रांत का समुद्र में परीक्षण शुरू

उन्होंने कहा कि यह भारत में बना सबसे बड़ा और विशालकाय युद्धपोत है. उन्होंने कहा, 'आत्मनिर्भर भारत’ और 'मेक इन इंडिया' पहल में यह एक गौरवान्वित करने वाला और ऐतिहासिक क्षण है.'

यह विमानवाहक जहाज करीब 262 मीटर लंबा और 62 मीटर चौड़ा है और इसे कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने निर्मित किया है.

जून में, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विमानवाहक जहाज के निर्माण की समीक्षा की थी. इस जहाज पर 30 लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर तैनात किये जा सकते हैं.

युद्धपोत पर मिग-29के लड़ाकू विमानों और केए-31 हेलीकॉप्टरों का एक बेड़ा होगा. भारत के पास अभी सिर्फ एक विमानवाहक जहाज 'आईएनएस विक्रमादित्य' है.

भारतीय नौसेना, हिंद महासागर क्षेत्र में सैन्य मौजूदगी बढ़ाने की चीन की बढ़ती कोशिशों के मद्देनजर अपनी संपूर्ण क्षमता महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने पर जोर दे रही है. हिंद महासागर, देश के रणनीतिक हितों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

(पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.