हुबली : कर्नाटक के हुबली में सोशल मीडिया पोस्ट के बाद हिंसा भड़कने के मामले में पुलिस ने मौलवी वसीम पठान को गिरफ्तार किया है. हुबली दंगा मामले के आरोपी मौलवी वसीम पठान को पुलिस थाने ले आई है. आरोपी को बेंगलुरु से पकड़कर ओल्ड हुबली पुलिस स्टेशन लाया गया. वसीम पठान पर शनिवार रात हुए दंगे के दौरान युवकों को भड़काने का आरोप लगा है. पठान पिछले दो दिनों से फरार था.
गुरुवार को उसने एक वीडियो जारी किया था 'मैंने कुछ गलत नहीं किया है. मैं हुबली कांड का मास्टर-माइंड नहीं हूं.' वायरल हुए एक वीडियो क्लिप के मुताबिक पठान पर 16 अप्रैल की रात ओल्ड हुबली थाने के बाहर भड़काऊ भाषण देने, भीड़ को और भड़काने का आरोप है. इस बीच पुलिस ने गुरुवार को कहा कि हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़कर 126 हो गई है.
गौरतलब है कि हुबली में 16 अप्रैल की रात एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद हिंसा भड़क उठी थी. भीड़ ने सार्वजनिक और सरकारी संपत्ति पर पथराव करना शुरू कर दिया. इसके बाद भीड़ ओल्ड हुबली थाने के सामने जमा हो गई थी और पुलिस पर पथराव कर दिया था. हिंसक भीड़ ने पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया था और निजी वाहनों को आग लगा दी थी. हिंसा में शामिल भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था.
पढ़ें- हुबली हिंसा : 100 से ज्यादा लोग गिरफ्तार, स्थिति अब भी तनावपूर्ण