ETV Bharat / bharat

गजबे हैं 'सुशासन बाबू'! यहां पढ़ाने के बजाए शिक्षक बेच रहे बोरा, जानें क्या है माजरा

author img

By

Published : Aug 8, 2021, 5:28 PM IST

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के आदेश के बाद कटिहार में एक शिक्षक अपने माथे पर फटे-पुराने बोरों को लेकर गली-गली बेचते नजर आए. मास्टर साहब आवाज लगा रहे थे 'बोरा ले लs हो बोरा... दस रुपये पीस बोरा'. जानें शिक्षकों के सामने ये नौबत आखिर क्यों आई?

katihar
katihar

कटिहार : यह तस्वीर 'सुशासन बाबू' के कटिहार जिले से सामने आई है. इस वीडियो को देख आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि बिहार में सरकार किस तरह के फैसले लेती है. पहले आप इस वीडियो को देखिए कैसे स्कूल का शिक्षक चिल्ला-चिल्ला कर 10 रुपये में एक बोरा बेच रहा है. शिक्षक का नाम मोहम्मद तमीजुद्दीन है, जिन्होंने ये कदम शिक्षा विभाग की ओर से जारी एक आदेश के बाद उठाया. फिर उनका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया. तो आइए बताते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?

दरअसल, बिहार (Bihar) के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) के गृह जिले कटिहार के कदवा विधानसभा क्षेत्र के कदवा सौनैली बाजार के एक सरकारी शिक्षक मध्यान्ह भोजन योजना (मिड-डे मील) के तहत स्कूलों में आए राशन के खाली बोरे बेच रहे हैं. उनका कहना है कि वो सरकार से मिले आदेश के बाद ऐसा कर रहे हैं.

पढ़ाने के बजाए शिक्षक बेच रहे बोरा

गांव-गांव जाकर बेच रहे बोरे

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग (Education Department) के द्वारा जारी फरमान का बड़ी संख्या में शिक्षकों ने विरोध (Teacher's Protest) किया है. फरमान जारी किए जाने के बाद शिक्षक गांव-गांव, डगर-डगर जाकर एमडीएम (MDM) के जुट के फटे-पुराने बोरे को बेचने में जुटे हैं.

पूरा मामला स्कूली बच्चों के मध्याह्न भोजन योजना से जुड़ा है. शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि सत्र 2014-15 और सत्र 2015-16 में सरकारी स्कूलों को जो एमडीएम के चावल उपलब्ध कराए गए थे, उनके खाली बोरों को गिनती के साथ बिक्री कर प्रति बोरे 10 रुपये की दर से राशि विभाग को भेजी जाए.

आदेश के बाद शिक्षक परेशान

शिक्षा विभाग के द्वारा यह आदेश जारी किए जाने के बाद शिक्षक काफी परेशान हो गए हैं. उनका कहना है कि काफी समय बीत जाने के कारण बोरों को चूहों ने काट दिया है. वहीं बेंच-डेस्क के अभाव में स्कूली बच्चों ने बैठने के लिए भी बोरों को इस्तेमाल किया है. अब पांच सालों के बाद उन पुराने बोरों को कहां से वापस लाएंगे और राशि कैसे भेजी जाएगी?

"बिहार सरकार के द्वारा मध्यान्ह भोजन विभाग के द्वारा पत्र जारी किया गया है, जिसमें सत्र 2014-15 और सत्र 2015-16 में उपलब्ध कराए गए अनाज के खाली बोरों को बेचकर विभाग को प्रति बोरे दस रुपये की राशि जमा करने का निर्देश दिया गया है. मैं बहुत कमजोर और गरीब परिवार का हूं. अगर बोरा नहीं बिका, और वेतन कटा तो हम सड़क पर आ जाएंगे. हमारे परिवार को भूखों मरने की स्थिति आ जाएगी. इसलिए मैंने सरकार के आदेश का पालन किया हूं, लेकिन दुर्भाग्यवश एक भी बोरा नहीं बिका है. हम मुख्यमंत्री से आग्रह करना चाहते हैं कि बच्चे हमसे शिक्षा लेने आएं न कि बोरा खरीदने. कृपया ऐसे आदेश को वापल लें."- मो.तमिजुद्दीन, प्रभारी प्रधानाध्यक, प्राथमिक विद्यालय, कांताडीह कदवा

यहां ध्यान दें कि शिक्षा विभाग के आदेश में यह भी कहा गया है कि जो शिक्षक बोरा बेचकर राशि विभाग को नहीं भेजेंगे, उनके वेतन से बोरे की राशि काट ली जाएगी. अब मरता क्या ना करता. प्राथमिक विद्यालय, कांताडीह कदवा के प्रभारी प्रधानाध्यक मो.तमिजुद्दीन ने माथे पर बचे-खुचे फटे-पुराने बोरों को गट्ठर को लादकर गली-गली बेचना शुरू कर दिया है.

पढ़ेंः मऊ में दर्दनाक हादसा, कार पलटने से चार बच्‍चों समेत पांच की मौत

कटिहार : यह तस्वीर 'सुशासन बाबू' के कटिहार जिले से सामने आई है. इस वीडियो को देख आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि बिहार में सरकार किस तरह के फैसले लेती है. पहले आप इस वीडियो को देखिए कैसे स्कूल का शिक्षक चिल्ला-चिल्ला कर 10 रुपये में एक बोरा बेच रहा है. शिक्षक का नाम मोहम्मद तमीजुद्दीन है, जिन्होंने ये कदम शिक्षा विभाग की ओर से जारी एक आदेश के बाद उठाया. फिर उनका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया. तो आइए बताते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?

दरअसल, बिहार (Bihar) के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) के गृह जिले कटिहार के कदवा विधानसभा क्षेत्र के कदवा सौनैली बाजार के एक सरकारी शिक्षक मध्यान्ह भोजन योजना (मिड-डे मील) के तहत स्कूलों में आए राशन के खाली बोरे बेच रहे हैं. उनका कहना है कि वो सरकार से मिले आदेश के बाद ऐसा कर रहे हैं.

पढ़ाने के बजाए शिक्षक बेच रहे बोरा

गांव-गांव जाकर बेच रहे बोरे

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग (Education Department) के द्वारा जारी फरमान का बड़ी संख्या में शिक्षकों ने विरोध (Teacher's Protest) किया है. फरमान जारी किए जाने के बाद शिक्षक गांव-गांव, डगर-डगर जाकर एमडीएम (MDM) के जुट के फटे-पुराने बोरे को बेचने में जुटे हैं.

पूरा मामला स्कूली बच्चों के मध्याह्न भोजन योजना से जुड़ा है. शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि सत्र 2014-15 और सत्र 2015-16 में सरकारी स्कूलों को जो एमडीएम के चावल उपलब्ध कराए गए थे, उनके खाली बोरों को गिनती के साथ बिक्री कर प्रति बोरे 10 रुपये की दर से राशि विभाग को भेजी जाए.

आदेश के बाद शिक्षक परेशान

शिक्षा विभाग के द्वारा यह आदेश जारी किए जाने के बाद शिक्षक काफी परेशान हो गए हैं. उनका कहना है कि काफी समय बीत जाने के कारण बोरों को चूहों ने काट दिया है. वहीं बेंच-डेस्क के अभाव में स्कूली बच्चों ने बैठने के लिए भी बोरों को इस्तेमाल किया है. अब पांच सालों के बाद उन पुराने बोरों को कहां से वापस लाएंगे और राशि कैसे भेजी जाएगी?

"बिहार सरकार के द्वारा मध्यान्ह भोजन विभाग के द्वारा पत्र जारी किया गया है, जिसमें सत्र 2014-15 और सत्र 2015-16 में उपलब्ध कराए गए अनाज के खाली बोरों को बेचकर विभाग को प्रति बोरे दस रुपये की राशि जमा करने का निर्देश दिया गया है. मैं बहुत कमजोर और गरीब परिवार का हूं. अगर बोरा नहीं बिका, और वेतन कटा तो हम सड़क पर आ जाएंगे. हमारे परिवार को भूखों मरने की स्थिति आ जाएगी. इसलिए मैंने सरकार के आदेश का पालन किया हूं, लेकिन दुर्भाग्यवश एक भी बोरा नहीं बिका है. हम मुख्यमंत्री से आग्रह करना चाहते हैं कि बच्चे हमसे शिक्षा लेने आएं न कि बोरा खरीदने. कृपया ऐसे आदेश को वापल लें."- मो.तमिजुद्दीन, प्रभारी प्रधानाध्यक, प्राथमिक विद्यालय, कांताडीह कदवा

यहां ध्यान दें कि शिक्षा विभाग के आदेश में यह भी कहा गया है कि जो शिक्षक बोरा बेचकर राशि विभाग को नहीं भेजेंगे, उनके वेतन से बोरे की राशि काट ली जाएगी. अब मरता क्या ना करता. प्राथमिक विद्यालय, कांताडीह कदवा के प्रभारी प्रधानाध्यक मो.तमिजुद्दीन ने माथे पर बचे-खुचे फटे-पुराने बोरों को गट्ठर को लादकर गली-गली बेचना शुरू कर दिया है.

पढ़ेंः मऊ में दर्दनाक हादसा, कार पलटने से चार बच्‍चों समेत पांच की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.