ETV Bharat / bharat

मौसम खराब होने की वजह से पटना में रुका गंगा विलास क्रूज, 13 जनवरी को PM मोदी वाराणसी से करेंगे रवाना - मौसम खराब होने के कारण पटना में रुका जहाज

गंगा विलास क्रूज जो विश्व की सबसे लंबी नदी यात्रा पर जा रहा है. कोलकाता से चले इस जहाज को वाराणसी पहुंचना है. वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे हरी झंडी दिखाकर डिब्रूगढ़ के लिए रवाना (PM Modi will flag off Ganga Vilas Cruise ) करेंगे. एक दिन के लिए यह जहाज गायघाट जेटी पर रुका है. पढ़ें पूरी खबर..

Ganga Vilas Cruise Etv Bharat
Ganga Vilas Cruise Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 11:01 PM IST

देखें वीडियो.

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में गायघाट जेटी पर मंगलवार को गंगा विलास (Ganga Vilas Cruise reached Patna ) क्रूज पहुंचा. यह क्रूज कोलकाता से वाराणसी जा रहा है. मौसम खराब होने के कारण जल प्राधिकरण विभाग ने गायघाट जेटी पहुंचने पर जहाज को रोक दिया. यह जहाज 27 नदियों, पांच राज्यों और दो देशों को 51 दिनों में पार करेगा. इस जहाज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को वाराणसी से डिब्रूगढ़ के लिए रवाना करेंगे. यह विश्व की सबसे लंबी नदी यात्रा होगी.

ये भी पढ़ेंः नए साल में ले सकेंगे फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का लुत्फ, MV Ganga Vihar फिर से बनकर तैयार

3200 km की यात्रा पर है जहाज: गंगा विलास क्रूज इस यात्रा के दौरान 32 सौ किलोमीटर की दूरी तय करेगा. इस तरह से यह जहाज विश्व का सबसे लंबा नदी यात्रा करने वाला क्रूज बन जाएगा. इस लग्जरी जहाज में पांच सितारा होटल के सारी सुविधाएं मौजूद है. इसमें स्पा, जिम, रेस्टूरेंट जैसी सुविधाएं मौजूद है. क्रूज में 80 विदेशी पर्यटक सवार हैं. यह जहाज पांच सितारा होटल से कम नहीं है. इसमें जरूरत के सारे साजो-सामना के साथ डिलक्स सुविधाएं भी मौजूद है.

दो देशों को पार करेगा जहाजः गंगा विलास क्रूज की लाॅन्चिंग के साथ ही नदी पर्यटन को एक नई दिशा देने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए वाराणसी में पूरी तैयारी की गई है. इस शिप को रवाना होने के साथ ही ऐसा पहली बार होगा की दो देशों के बीच के नदी प्रोटोकाॅल को फोलो करते हुए कोई रूट तय की गई हो. साथ ही इसकी सवारी करने वाले पर्यटकों को नदी यात्रा का डिलक्स आनंद मिलेगा.

51 दिनों में वाराणसी से डिब्रूगढ़ पहुंचेगा क्रूजः 51 दिनों में यह जहाज कोलकाता से वाराणसी और फिर असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगी. सभी टूरिस्ट इस दौरान प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठाएंगे. साथ ही कोलकाता से चले पर्यटक वाराणसी के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण भी करेंगे. कोलकाता से आने के दौरान पटना पहुंचने पर मौसम खराब होने के कारण जल प्राधिकरण विभाग ने गायघाट जेटी पर इस जहाज को रोक दिया. रात में टूरिस्ट इसी जगह ठहरेंगे.


"यह वर्ल्ड की लंबी रीवर क्रूज यात्रा है. 51 दिनों की यह यात्रा है. यह जहाज 27 रीवर सिस्टम को छुएगा, 5 राज्यों और दो देशों को पार करेगा. पहली बार इंडो-बांग्लादेश रीवर रूट प्रोटोकाॅल का फोलो करता हुआ कोई क्रूज इतनी बड़ी यात्रा पर जा रहा है. इसमें पांच सितारा होटल के सारे साजो सामान उपलब्ध हैं"-सदामनी माथुर, अधिकारी, गंगा विलास

देखें वीडियो.

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में गायघाट जेटी पर मंगलवार को गंगा विलास (Ganga Vilas Cruise reached Patna ) क्रूज पहुंचा. यह क्रूज कोलकाता से वाराणसी जा रहा है. मौसम खराब होने के कारण जल प्राधिकरण विभाग ने गायघाट जेटी पहुंचने पर जहाज को रोक दिया. यह जहाज 27 नदियों, पांच राज्यों और दो देशों को 51 दिनों में पार करेगा. इस जहाज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को वाराणसी से डिब्रूगढ़ के लिए रवाना करेंगे. यह विश्व की सबसे लंबी नदी यात्रा होगी.

ये भी पढ़ेंः नए साल में ले सकेंगे फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का लुत्फ, MV Ganga Vihar फिर से बनकर तैयार

3200 km की यात्रा पर है जहाज: गंगा विलास क्रूज इस यात्रा के दौरान 32 सौ किलोमीटर की दूरी तय करेगा. इस तरह से यह जहाज विश्व का सबसे लंबा नदी यात्रा करने वाला क्रूज बन जाएगा. इस लग्जरी जहाज में पांच सितारा होटल के सारी सुविधाएं मौजूद है. इसमें स्पा, जिम, रेस्टूरेंट जैसी सुविधाएं मौजूद है. क्रूज में 80 विदेशी पर्यटक सवार हैं. यह जहाज पांच सितारा होटल से कम नहीं है. इसमें जरूरत के सारे साजो-सामना के साथ डिलक्स सुविधाएं भी मौजूद है.

दो देशों को पार करेगा जहाजः गंगा विलास क्रूज की लाॅन्चिंग के साथ ही नदी पर्यटन को एक नई दिशा देने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए वाराणसी में पूरी तैयारी की गई है. इस शिप को रवाना होने के साथ ही ऐसा पहली बार होगा की दो देशों के बीच के नदी प्रोटोकाॅल को फोलो करते हुए कोई रूट तय की गई हो. साथ ही इसकी सवारी करने वाले पर्यटकों को नदी यात्रा का डिलक्स आनंद मिलेगा.

51 दिनों में वाराणसी से डिब्रूगढ़ पहुंचेगा क्रूजः 51 दिनों में यह जहाज कोलकाता से वाराणसी और फिर असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगी. सभी टूरिस्ट इस दौरान प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठाएंगे. साथ ही कोलकाता से चले पर्यटक वाराणसी के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण भी करेंगे. कोलकाता से आने के दौरान पटना पहुंचने पर मौसम खराब होने के कारण जल प्राधिकरण विभाग ने गायघाट जेटी पर इस जहाज को रोक दिया. रात में टूरिस्ट इसी जगह ठहरेंगे.


"यह वर्ल्ड की लंबी रीवर क्रूज यात्रा है. 51 दिनों की यह यात्रा है. यह जहाज 27 रीवर सिस्टम को छुएगा, 5 राज्यों और दो देशों को पार करेगा. पहली बार इंडो-बांग्लादेश रीवर रूट प्रोटोकाॅल का फोलो करता हुआ कोई क्रूज इतनी बड़ी यात्रा पर जा रहा है. इसमें पांच सितारा होटल के सारे साजो सामान उपलब्ध हैं"-सदामनी माथुर, अधिकारी, गंगा विलास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.