ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश में 4 साल के बच्चे को उठा ले गया लेपर्ड, ऐसे बची जान - आंध्र प्रदेश में लेपर्ड का हमला

तिरुमाला में एक प्रसन्न अंजनेयस्वामी मंदिर के पास एक चार वर्षीय बच्चे को लेपर्ड उठा ले गया. बताया जा रहा है कि बच्चा भोजन कर रहे माता-पिता के पास खेल रहा था, तभी लेपर्ड ने बच्चे पर हमला कर दिया. हालांकि, लोगों के चिल्लाने पर लेपर्ड बच्चे को छोड़कर भाग गया. घायल बच्चों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है.

Andhra Pradesh
Andhra Pradesh
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 11:09 AM IST

तिरुमाला: आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां अलीपिरी-तिरुमाला पैदल मार्ग पर 7वें मील पर एक चार वर्षीय बच्चे पर तेंदुए ने हमला कर दिया और उसे जंगल ले जाने की कोशिश की. गुरुवार रात हुई इस घटना में स्थानीय लोगों, श्रद्धालुओं, सुरक्षाकर्मियों और परिवार के सदस्यों के सतर्कता के चलते लेपर्ड ने बच्चे को छोड़ दिया, जिससे बच्चे की जान बच सकी.

बच्चे को माता-पिता के बगल से उठा गया लेपर्ड: दरअसल, कुरनूल जिले के एडोन के रहने वाले दंपति अपने बेटे कौशिक (4) के साथ पैदल ही अलीपिरी से तिरुमाला गए थे. वे प्रथम घाट रोड पर प्रसन्न अंजनेयस्वामी मंदिर के पास बैठे थे और भोजन कर रहे थे. लड़का उनके बगल में खेल रहा था. तभी अचानक एक लेपर्ड ने बच्चे पर हमला कर दिया और बच्चो को उठाकर जंगल की ओर भागा. इस घटना के बाद क्षेत्र में कड़कंप मच गया. दुकानदार और लड़के के माता-पिता और वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी चिल्लाए और लेवर्ड के पीछे भागे. अपने पीछे लोगों को भागता देख लेपर्ड बच्चे को छोड़कर भाग गया.

ये भी पढ़ें-

पुलिस ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया: लेपर्ड के हमले बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायल बच्चे का प्राथमिक उपचार कराया, उसके बाद घायल कौशिक को एंबुलेंस की मदद से तिरूपति के श्री पद्मावती चिल्ड्रेन हॉस्पिटल पहुंचाया. टीटीडी ईओ धर्मा रेड्डी ने इलाज करा रहे लड़के और उसके परिवार से मुलाकात की. बच्चे के कान के पीछे और सिर पर अन्य जगहों पर गहरे घाव हैं. हालांकि, डॉक्टरों ने कहा कि कौशिक की जान को कोई खतरा नहीं है.

तिरुमाला: आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां अलीपिरी-तिरुमाला पैदल मार्ग पर 7वें मील पर एक चार वर्षीय बच्चे पर तेंदुए ने हमला कर दिया और उसे जंगल ले जाने की कोशिश की. गुरुवार रात हुई इस घटना में स्थानीय लोगों, श्रद्धालुओं, सुरक्षाकर्मियों और परिवार के सदस्यों के सतर्कता के चलते लेपर्ड ने बच्चे को छोड़ दिया, जिससे बच्चे की जान बच सकी.

बच्चे को माता-पिता के बगल से उठा गया लेपर्ड: दरअसल, कुरनूल जिले के एडोन के रहने वाले दंपति अपने बेटे कौशिक (4) के साथ पैदल ही अलीपिरी से तिरुमाला गए थे. वे प्रथम घाट रोड पर प्रसन्न अंजनेयस्वामी मंदिर के पास बैठे थे और भोजन कर रहे थे. लड़का उनके बगल में खेल रहा था. तभी अचानक एक लेपर्ड ने बच्चे पर हमला कर दिया और बच्चो को उठाकर जंगल की ओर भागा. इस घटना के बाद क्षेत्र में कड़कंप मच गया. दुकानदार और लड़के के माता-पिता और वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी चिल्लाए और लेवर्ड के पीछे भागे. अपने पीछे लोगों को भागता देख लेपर्ड बच्चे को छोड़कर भाग गया.

ये भी पढ़ें-

पुलिस ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया: लेपर्ड के हमले बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायल बच्चे का प्राथमिक उपचार कराया, उसके बाद घायल कौशिक को एंबुलेंस की मदद से तिरूपति के श्री पद्मावती चिल्ड्रेन हॉस्पिटल पहुंचाया. टीटीडी ईओ धर्मा रेड्डी ने इलाज करा रहे लड़के और उसके परिवार से मुलाकात की. बच्चे के कान के पीछे और सिर पर अन्य जगहों पर गहरे घाव हैं. हालांकि, डॉक्टरों ने कहा कि कौशिक की जान को कोई खतरा नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.