-
कईसन बा तोहार चौकीदरिया हो… इज्जतिया लुटाई गईले हो!#NehaSinghRathore #politics #government #viralpage #viralvideo #videos #viralpost #virals #viralreels #viralshorts #viralshort pic.twitter.com/TPKRnnQYob
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) July 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कईसन बा तोहार चौकीदरिया हो… इज्जतिया लुटाई गईले हो!#NehaSinghRathore #politics #government #viralpage #viralvideo #videos #viralpost #virals #viralreels #viralshorts #viralshort pic.twitter.com/TPKRnnQYob
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) July 21, 2023कईसन बा तोहार चौकीदरिया हो… इज्जतिया लुटाई गईले हो!#NehaSinghRathore #politics #government #viralpage #viralvideo #videos #viralpost #virals #viralreels #viralshorts #viralshort pic.twitter.com/TPKRnnQYob
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) July 21, 2023
पटना : मणिपुर में महिलाओं की निर्वस्त्र परेड कराने के मामले पर 'बिहार में का बा फेम' की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछे हैं. उन्होंने अपने गीत में पीएम मोदी को चौकीदार बताते हुए पूछा है कि ''कईसन बा तोहार चौकीदरिया हो… इज्जतिया लुटाई गईले हो!''
ये भी पढ़ें- Neha Singh Rathore : 'बिहार में का बा..?' के नये वर्जन से नेहा राठौर ने चाचा-भतीजे पर कसा तंज
नेहा का मणिपुर घटना पर मार्मिक गीत : नेहा राठौर ने अपने गीत के जरिए पूछा कि जब एक आदिवासी बेटी के साथ मणिपुर में भीड़ नोंच रही थी उस वक्त बेटी बचाने वाले 'चौकीदार' कहां थे? नेहा ने इस व्यथा को अपने गीतों के माध्यम से बयां किया, जिसकी लाइनों में कहती हैं कि 'इस घटना के बाद वो बेटी अपनी मां से कहती है कि जन्म लेते ही मां तुमने मुझे क्यों नहीं गला दबाकर मार दिया. अगर तुमने मुझे कोख में ही मार दिया होता तो आज ये दिन न देखने पड़ते.'
नेहा ने ट्वीट कर विरोधियों पर बोला हमला : नेहा राठौर ने इस गाने को उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किया. उन्होंने इसके साथ एक और ट्वीट भी किया जिसमें लिखा था कि पठान फिल्म में दीपिका ने नारंगी बिकनी पहन ली थी तो पूरी भारतीय संस्कृति और धर्म खतरे में आ गया था. लेकिन मणिपुर में आदिवासी लड़कियों को निर्वस्त्र घुमाया गया तब वो महिला मोर्चा कहां गया जो उस वक्त मेरे गीतों पर पुतला फूंका करता था?
''दीपिका ने एक नारंगी बिकिनी पहन ली थी तो पूरी भारतीय संस्कृति और धर्म खतरे में आ गया था, लेकिन जब भीड़ ने आदिवासी लड़कियों को निर्वस्त्र करके घुमाया तो जैसे कुछ हुआ ही नहीं! कहां गए वो भांड-दरबारी कवि और गायक जो मुझे जवाब देने के लिए व्याकुल थे. आजकल कंगना जी भी साइलेंट मोड में हैं! क्या हुआ! महिला अधिकारों की बात नहीं करेंगी अब?''- नेहा सिंह राठौर, लोक गायिका
नेहा ने ट्रोलर्स को दिया जवाब : इस ट्वीट के पहले उन्होंने एक और ट्वीट से अपने ट्रोलर्स को जवाब दिया और लिखा कि ''सुनने में आ रहा है कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा में भी किसी महिला के साथ भीड़ ने मणिपुर जैसा सुलूक किया है. उसे निर्वस्त्र करके घुमाया गया है. जो लोग मणिपुर में भाजपा की सरकार होने की वजह से मुंह में दही जमाए बैठे थे, वो चाहें तो अब महिलाओं के सम्मान में मौनव्रत तोड़ सकते हैं.''
-
सुनने में आ रहा है कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा में भी किसी महिला के साथ भीड़ ने मणिपुर जैसा सुलूक किया है. उसे निर्वस्त्र करके घुमाया गया है.
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) July 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जो लोग मणिपुर में भाजपा की सरकार होने की वजह से मुंह में दही जमाए बैठे थे, वो चाहें तो अब महिलाओं के सम्मान में मौनव्रत तोड़ सकते हैं.
">सुनने में आ रहा है कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा में भी किसी महिला के साथ भीड़ ने मणिपुर जैसा सुलूक किया है. उसे निर्वस्त्र करके घुमाया गया है.
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) July 21, 2023
जो लोग मणिपुर में भाजपा की सरकार होने की वजह से मुंह में दही जमाए बैठे थे, वो चाहें तो अब महिलाओं के सम्मान में मौनव्रत तोड़ सकते हैं.सुनने में आ रहा है कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा में भी किसी महिला के साथ भीड़ ने मणिपुर जैसा सुलूक किया है. उसे निर्वस्त्र करके घुमाया गया है.
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) July 21, 2023
जो लोग मणिपुर में भाजपा की सरकार होने की वजह से मुंह में दही जमाए बैठे थे, वो चाहें तो अब महिलाओं के सम्मान में मौनव्रत तोड़ सकते हैं.
नेहा के ट्वीट पर यूजर्स के कमेंट की बाढ़ : नेहा सिंह राठौर के इस गाने के बाद ट्रोलर्स की बाढ़ सी आ गई है. कुछ उनके गाने को सटायर बताकर केंद्र और राज्य सरकार की आंखें खोल देने वाला बता रहे हैं तो कोई इसपर तंज कस कर बंगाल, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की घटना पर भी गीत गाने की गुजारिश कर रहे हैं.